नई दिल्ली : भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड -19 के 46,164 नए मामले दर्ज हुए. वहीं, कोविड-19 से मौतों की संख्या में 607 की वृद्धि हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार गुरुवार को मौतों की कुल संख्या 4,36,365 हो गई है.
देश में संक्रमण के कुल मामले 3,25,58,530 हो गये हैं, जिसमें 3,33,725 सक्रिय मामले शामिल हैं. पिछले 31 दिनों से दैनिक सकारात्मकता दर तीन प्रतिशत से कम है और वर्तमान में 2.58 प्रतिशत है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामले कुल मामलों का 1.03 प्रतिशत हिस्सा है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है, जबकि राष्ट्रीय COVID-19 से उपचाराधीन दर 97.63 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटों में 34,159 उपराचाधीन मरीजों के साथ कुल संख्या बढ़कर 3,17,88,440 हो गई है.