दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना ने तोड़ा एक दिन में मौत का रिकॉर्ड, 4529 मौत, 2.67 लाख नए केस - भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद

कोरोना लाइव
कोरोना लाइव

By

Published : May 19, 2021, 7:49 AM IST

Updated : May 19, 2021, 8:43 PM IST

20:36 May 19

एनएसजी के पूर्व प्रमुख जे के दत्त का निधन

जे के दत्त

वर्ष 2008 में हुए मुंबई आतंकवादी हमले के दौरान कमांडो का नेतृत्व करने वाले एवं एनएसजी के पूर्व प्रमुख जे के दत्त का कोविड-19 के कारण निधन हो गया.

20:36 May 19

श्रीकाकुलम जिले से तेलुगु देशम पार्टी के सांसद के. राममोहन नायडू ने अपना तीन महीने का वेतन कोविड मरीजों के इलाज के लिए दान कर दिया है.

17:35 May 19

लॉकडाउन के बावजूद कर्नाटका के 6 जिलों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. 

17:31 May 19

नए कोविड सेंटर को मिले 200 लार्ज मेडिकल ग्रेड 10 एलपीएम ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर

ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर

सीएम बीएस येदियुरप्पा ने केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर 150 बिस्तरों वाले कोविड केयर सेंटर का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा, ग्रीन को कंपनी ने अस्पतालों में उपयोग के लिए 200 लार्ज मेडिकल ग्रेड 10 एलपीएम ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर दिए.

15:25 May 19

विधायक गौतम लाल मीणा का निधन

उत्तर प्रदेश के धरियावद विधानसभा क्षेत्र के विधायक गौतम लाल मीणा का आज सुबह उदयपुर के एमबी अस्पताल में कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया. दो दिन पहले तबीयत में भारी गिरावट के चलते उन्हें उदयपुर रैफर किया गया था.

प्रतापगढ़ की धरियावद विधानसभा से लगातार दूसरी बार विधायक रहे गौतम लाल मीणा क्षेत्र के लोकप्रिय नेताओं में जाने जाते थे. विधायक मीणा इस बार की विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के विधायक नगराज मीणा को करीब 24,000 वोटों से हराकर विजयी हुए थे. विधायक मीणा की मौत के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है. जनभागीदारी और हमेशा लोगों के बीच में रहकर गौतम लाल मीणा ने क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई हुई थी.

पिछले दिनों भी विधायक मीणा ने कोविड को लेकर विधायक मद से 34 लाख रुपये क्षेत्र में ऑक्सीजन और कोरोना मरीजों के इलाज के लिए दिए थे. विधायक गौतम लाल मीणा की असमय हुए इस निधन पर भाजपा की ओर से संवेदना जाहिर की गई है.

10:54 May 19

देश में कोरोना वायरस का कहर अभी भी जारी है. दूसरी लहर के दौरान कोरोना वायरस के रिकॉर्ड तोड़ मामले दर्ज किए गए, लेकिन अब तीन दिनों से कोविड 19 के दैनिक मामले तीन लाख से कम आ रहे हैं. हालांकि बुधवार को जारी किए गए आकंड़ों में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई, लेकिन इस दौरान कोरोना से होने वाली मौतों ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना से संक्रमित 4529 मरीजों ने दम तोड़ दिया.  

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, आज (बुधवार) जारी आकड़ों के मद्देनजर भारत में 24 घंटे के भीतर कोविड से 4,529 लोगों की मौत गई, जो अब तक सबसे ज्यादा है. इसी अवधि में कोरोना संक्रमण के कुल 2,67,533 नए मामले सामने आए.

वहीं, मंगलवार को देश में 2,63,533 लाख मामले दर्ज किए गए थे, जो 21 अप्रैल के बाद सबसे कम थे. इसके साथ ही 4,329 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,78,719 हो गई थी. इसी बीच 4,22,436 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,15,96,512 हुई. देश में कल तक सक्रिय मामलों की कुल संख्या 33,53,765 थी.

मंगलवार तक कोरोना वायरस की 15,10,418 वैक्सीन लगाई गईं थी, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 18,44,53,149 हो गया था.

इस बीच कोविड के मामले 17 मई को पहली बार तीन लाख के नीचे आए थे.

सात मई को देश ने अपने अब तक के उच्चतम 4,14,188 मामले दर्ज किए थे.

जबकि महाराष्ट्र अब तक की सबसे अधिक मौतों का आंकड़ा सामने आया है. पिछले सप्ताह दर्ज किए गए सबसे अधिक मामलों के मद्देनजर पश्चिमी राज्य कर्नाटक से आगे हैं.

भारत में कोविड 19 मामलों की कुल संख्या अब 2,54,96,330 है, जिसमें 32,26,719 सक्रिय मामले हैं. कोरोना से अब तक 2,83,248 लोगों की मौतें हुई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक कुल 18,58,09,302 लोगों को टीका लगाया गया है, जिनमें 13,12,155 लोगों को पिछले 24 घंटों में टीका लगाया गया है.

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार, कोविड-19 के लिए 18 मई तक 32,03,01,177 नमूनों का परीक्षण किया गया है. इनमें से 20,08,296 नमूनों की मंगलवार को जांच की गई.

10:01 May 19

महाराष्ट्र के पालघर जिला कलेक्टर के मुताबिक, बिजली चली जाने और नेटवर्क की समस्या के कारण आज पूरे जिले में कोरोना का टीकाकरण नहीं होगा.

10:00 May 19

देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 18,58,09,302 हो गया है.

09:38 May 19

भारत में कोरोना के 2,67,334 नए मामले

भारत में कोरोना के 2,67,334 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,54,96,330 हुई. 4529 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,83,248 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 32,26,719 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 2,19,86,363 है.

09:26 May 19

भोपाल में 24 मई तक के लिए कोरोना कर्फ्यू लागू

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए भोपाल में 24 मई तक के लिए कोरोना कर्फ्यू लागू किया गया है. इस दौरान पुलिसकर्मी वाहनों की जांच करते नजर आए. 

09:21 May 19

उत्तर प्रदेश के बागपत के लूंब गांव में लोगों की मौत को देखते हुए घर-घर जांच करने के लिए टीम लगाया गया है. CHC अधीक्षक ने कहा, यह कहना गलत है कि सभी की मौत कोरोना से हुई है. ये 70-75 साल के मरीज थे और कुछ को पहले से गंभीर बीमारी थी. 1-2 मरीजों की मौत बुखार से हुई है.

09:07 May 19

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के आंकड़े

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 32,03,01,177 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 20,08,296 सैंपल कल टेस्ट किए गए.

08:54 May 19

पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य कोरोना वायरस से संक्रमित

पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए है और चिकित्सकों की सलाह पर घर में ही पृथक रह रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि 77 वर्षीय भट्टाचार्य की पत्नी मीरा भी संक्रमित हैं और उन्हें मंगलवार शाम शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

सूत्र ने मंगलवार को कहा, बुद्धदेव भट्टाचार्य, उनकी पत्नी और उनके तीमारदार के नमूने लिए गए थे और वे कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने बताया कि 'मेडिकल बोर्ड' ने मीरा भट्टाचार्य के अस्पताल में भर्ती होने की पुष्टि की है. सूत्र ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री अपने घर पर चिकित्सकों की निगरानी में है.

08:54 May 19

केरल के चार ज़िलों तिरुवनंतपुरम, एर्णाकुलम, त्रिशूर और मल्लपुरम में ट्रिपल लॉकडाउन लागू है. इन चार ज़िलों में पॉजिटिविटी रेट ज़्यादा है. तस्वीरें तिरुवनंतपुरम से हैं.

07:43 May 19

मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 184 नए मामले

मिज़ोरम सूचना और जनसंपर्क विभाग के मुताबिक, मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 184 नए मामले सामने आए और कोई मौत हुई. पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 9,252 है, जिसमें 2,129 सक्रिय मामले, 7,094 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 29 मौतें शामिल हैं. 

07:43 May 19

उत्तराखंड सरकार ने म्यूकोर्माइकोसिस (ब्लैक फंगस) के उपचार के लिए एंटी-फंगल ड्रग और एम्फोटेरिसिन-बी के लिए SOP जारी किया.

07:43 May 19

जम्मू-कश्मीर के एक वायरल वीडियो में दिख रहा है कि रामबन इलाके के ज़िला अस्पताल के अंदर गाय घूम रही है. इस दौरान अस्पताल के कर्मचारी, अधिकारी और सुरक्षकर्मी वहां पर मौजूद नहीं थे.

ज़िला अस्पताल रामबन के मेडिकल सुपरिटेंडेंट ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अस्पताल में अभी निर्माण कार्य चल रहा है. अस्पताल में गेट का निर्माण ना होने के कारण अक्सर जानवर अस्पताल के अंदर आ जाते हैं.

07:43 May 19

तेलंगाना में लॉकडाउन 30 मई तक बढ़ा

तेलंगाना में लॉकडाउन 30 मई तक बढ़ा दिया गया है. प्रतिदिन सुबह 6 से 10 बजे के बीच सभी गतिविधियों की अनुमति है.

07:43 May 19

रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी

मध्य प्रदेश के इंदौर में पुलिस ने एक ड्राइवर को रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी के आरोप में गिरफ़्तार किया. पुलिस अधिकारी ने बताया, हमें पता चला कि एक व्यक्ति व्हाट्सएप के जरिए इंजेक्शन बेच रहा है. वह एक इंजेक्शन को 15,000 रुपये में बेच रहा था. उसके पास से दो इंजेक्शन बरामद हुए हैं.

07:43 May 19

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज के मुताबिक, सभी मेडिकल कॉलेज में ब्लैक फंगस के लिए 20-20 बेड के वार्ड तैयार किए गए हैं. सभी सिविल अस्पतालों से कहा गया है कि उनके पास ब्लैक फंगस का कोई भी मामला आता है तो वे उसे मेडिकल कॉलेज में भेज दे, वहां पर ब्लैक फंगस की सारी सुविधाएं प्रदान की जा रही है.

07:43 May 19

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के मुताबिक, कोरोना हरियाणा के गांव में पैर पसार चुका है लेकिन अब तक राज्य में कोरोना का इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार नहीं हो पाया है. कोरोना की जिस तरह से तैयारियां करनी चाहिए थी उस प्रकार से तैयारियां नहीं की गई. राज्य सरकार असफल साबित हुई है.

06:23 May 19

कोरोना लाइव अपडेट

देस में कोरोना

नई दिल्ली : भारत में कोरोना महामारी थमने का नाम नहीं ले रही है. पिछले 24 घंटे में देश में 4529 कोरोना मरीजों की जान गई है. जो एक दिन में भारत में कोविड-19 (Covid-19) से मरने वालों का अब तक का सबसे अधिक आंकड़ा है. वहीं, 2.67 लाख नए केस आए हैं.

Last Updated : May 19, 2021, 8:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details