कर्नाटक को मेडिकल ऑक्सीजन की चौथी खेप मिल गई है. झारखंड के जमशेदपुर से 120 टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (LMO) लेकर ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन मंगलवार को बेंगलुरु पहुंची. कर्नाटक को अब तक ओडिशा और झारखंड से रेल द्वारा 480 टन ऑक्सीजन प्राप्त हुई है.
कोरोना महामारी: 2 लाख से ज्यादा नए केस, 4,329 मौत - कोरोना लाइव अपडेट
02:03 May 19
कर्नाटक को मिली मेडिकल ऑक्सीजन की चौथी खेप
20:48 May 18
तेलंगाना में 30 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन.
20:45 May 18
कर्नाटक के चिक्कामगलुरु में अंतिम संस्कार में गए 51 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं.
15:44 May 18
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने 100% टीकाकरण लक्ष्य प्राप्त करने वाले सभी गांव को राज्य सरकार के 'कोरोना मुक्त पिंड अभियान' के तहत 10 लाख रुपये के विशेष विकास अनुदान की घोषणा की.
10:57 May 18
केरल में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच केरल में लागू लॉकडाउन के दौरान पुलिसकर्मी वाहनों की जांच कर रहे हैं. केरल में 23 मई तक लॉकडाउन लागू रहेगा. तस्वीरें कोच्चि की हैं.
10:57 May 18
एम्स ब्लैक फंगस के इलाज के लिए दिशानिर्देश विकसित कर रहा है: सूत्र
10:57 May 18
राजधानी दिल्ली में लगाए गए लॉकडाउन की वजह से प्रवासी मज़दूर अपने गांव वापस जा रहे हैं. झारखंड से आए एक प्रवासी मज़दूर ने बताया, कंपनी बंद हो गई है. कमरे का किराया, राशन के पैसे और घर पैसे भेजने ही हैं. जब कमाई नहीं होगी तो क्या खाएं और क्या भेजें.
10:57 May 18
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 4,329 मौतें हुईं, जो कि एक दिन में हुई सबसे ज़्यादा मौतें हैं.
10:57 May 18
पंजाब के लुधियाना के चुरपुर गांव के लोगों का कहना है कि उनके गांव में स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव है. एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया, यहां डिस्पेंसरी आदि की कोई सुविधा नहीं है. शहर यहां से दूर है. प्रशासन की तरफ से यहां कोई नहीं आया.
09:19 May 18
भोपाल में 24 मई तक कोरोना कर्फ्यू लागू
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच भोपाल में 24 मई तक कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा. कर्फ्यू में जरूरी सेवाओं की अनुमति है.
09:18 May 18
IMA के पूर्व अध्यक्ष डॉ. के.के. अग्रवाल का निधन
एम्स के अधिकारियों के मुताबिक, पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के पूर्व अध्यक्ष डॉ. के.के. अग्रवाल का सुबह 12 बजे कोरोना वायरस से निधन हो गया.
09:17 May 18
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 15,10,418 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 18,44,53,149 हुआ.
09:17 May 18
भारत में कोरोना के 2,63,533 नए मामले
भारत में कोरोना के 2,63,533 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,52,28,996 हुई. 4,329 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,78,719 हो गई है. 4,22,436 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,15,96,512 हुई. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 33,53,765 है.
08:40 May 18
कोरोना महामारी के चलते 'चार धाम यात्रा' अस्थायी रूप से स्थगित
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने जानकारी दी कि कोविड-19 महामारी के चलते 'चार धाम यात्रा' को अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया है. मुख्यमंत्री ने लोगों से अपने घरों में ही प्रार्थना करने की अपील की है.
08:40 May 18
लद्दाख से सामने आए संक्रमण के 130 नए मामले
लद्दाख में कोरोना संक्रमण के 130 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 134 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया. केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमण के कुल मामले अब 16,582 हो गए हैं. लद्दाख में कोरोना से अब तक 165 मौतें हुईं हैं. एक्टिव मामलों की संख्या यहां 1,542 है.
08:40 May 18
तेलंगाना: संक्रमण से बीते 24 घंटे में 5 हजार से ज्यादा लोग हुए ठीक
तेलंगाना में कोरोना संक्रमण के 3,961 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 30 लोगों की मौत हो गई. बीते 24 घंटे में 5,559 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया. राज्य में संक्रमण के कुल मामले अब 5,32,784 हो गए हैं. जबकि अब तक 4,80,458 लोग ठीक हो चुके हैं. कोरोना से राज्य में अब तक 2,985 मौतें हुईं हैं. वहीं एक्टिव मामलों की संख्या 49,341 पर पहुंच गई है.
08:40 May 18
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के आंकड़े
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 18,69,223 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 31,82,92,881 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.
08:28 May 18
उत्तर प्रदेश के कानपुर में कोरोना कर्फ्यू लागू है. उत्तर प्रदेश में 24 मई तक कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा.
08:28 May 18
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में कोरोना कर्फ्यू के दौरान सड़कें सुनसान दिखीं. उत्तर प्रदेश में 24 मई तक कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा.
08:28 May 18
मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 239 नए मामले
मिज़ोरम सूचना और जनसंपर्क विभाग के मुताबिक, मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 239 नए मामले सामने आए और 2 मौतें हुईं. पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 9,068 है, जिसमें 2,108 सक्रिय मामले, 6,932 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 28 मौतें शामिल हैं.
06:19 May 18
कोविन पॉर्टल के हैक होने की ख़बर पर मध्य प्रदेश के इंदौर डीआईजी मनीष कपूरिया ने कहा, मीडिया और सोशल मीडिया में लगातार सूचना आ रही थी कि कोविन एप ओवरलोड हो रहा है. ज्यादा इस्तेमाल करने से क्रैश हो रहा है या कोई और वजह है, इसकी जांच की जा रही है.
06:19 May 18
उत्तराखंड में कोरोना कर्फ्यू का दूसरा चरण 18 मई सुबह छह बजे से 25 मई सुबह छह बजे तक लागू रहेगा. शादियों में 20 लोगों की अनुमति और आरटी-पीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट 72 घंटे से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए. डॉक्टर के पास जाने वाले मरीजों को छूट और हेल्थ इमरजेंसी पर ई-पास दिया जाएगा.
06:19 May 18
गोवा मेडिकल कॉलेज के बाहर एक ग्रुप द्वारा मरीजों और उनके परिजनों को खाना उपलब्ध कराया जा रहा है. ग्रुप से जुड़े संदीप गिल ने बताया, पिछले साल भी हम ऐसे ही लोगों का खाना खिला रहे थे, हम यहां गोवा मेडिकल कॉलेज में पिछले आठ दिन से लोगों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराते हैं.
06:19 May 18
मध्य प्रदेश के राजगढ़ के जिला अस्पताल में कोविड रोगियों के लिए बनाई गई ICU बिल्डिंग की छत से बारिश का पानी टपकने का मामला सामने आया है. सीएमएचओ राजगढ़ ने बताया, मेरी जानकारी में आया है. मैं और जानकारी प्राप्त कर रहा हूं. जांच के बाद पता चलेगा कि किसकी गलती है.
06:19 May 18
प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक, 18 मई को राज्यों और जिलों के क्षेत्रीय अधिकारियों के साथ महामारी से निपटने के उनके अनुभव के बारे में बातचीत करेंगे.
06:19 May 18
झारखंड के रांची में पुलिस सख़्ती से लॉकडाउन के निर्देशों का अनुपालन करा रही है. लॉकडाउन में सिर्फ आवश्यक सेवाओं की अनुमति दी गई है.
06:14 May 18
कोरोना लाइव अपडेट
नई दिल्ली :कोरोना के मामले में थोड़ी राहत मिलती दिख रही है. देश के कई राज्यों में कोरोना के केस कम हुए हैं, जिसका असर मई के महीने में दिख रहा है. वहीं दिल्ली, महाराष्ट्र, कर्नाटक, यूपी समेत दूसरे राज्यों में कोरोना के मामले कम हुए हैं, जिसका असर देखने को मिल रहा है. यह राहत की खबर है.
महाराष्ट्र, दिल्ली, यूपी, कर्नाटक, बिहार, गुजरात, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, गोवा इन राज्यों में कोरोना के मामले कम हुए हैं. इन राज्यों में संक्रमण की दर कम हुई है. हालांकि, ऐसा नहीं है कि खतरा नहीं है अब भी इस बीमारी से होने वाली मौत का आंकड़ा कम नहीं हुआ है, इसलिए राज्यों की ओर से किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जा रही है.
वहीं, देश के कुछ राज्य अब भी ऐसे हैं जिनमें केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, पुडुचेरी, मणिपुर जहां कोरोना के मामले पहले के मुकाबले कम नहीं हुए हैं.