दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

देश में कोरोना आउट ऑफ कंट्रोल, 24 घंटे में 4 लाख से अधिक केस - टूटे सारे रिकॉर्ड

कोरोना वायरस
कोरोना वायरस

By

Published : May 8, 2021, 6:40 AM IST

Updated : May 8, 2021, 11:05 AM IST

11:01 May 08

अभिनेत्री कंगना रनौत कोरोना पॉजिटिव आई हैं.

11:01 May 08

उत्तर प्रदेश में 10 मई तक कोरोना कर्फ्यू

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच लखनऊ में कोरोना कर्फ्यू लागू है. उत्तर प्रदेश में 10 मई तक कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा.

11:01 May 08

श्रीनगर में 10 मई तक कोरोना कर्फ्यू

जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच श्रीनगर में कोरोना कर्फ्यू लागू . श्रीनगर में 10 मई तक कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा.

10:57 May 08

दिल्ली पुलिस ने खान मार्केट में खान चाचा रेस्टोरेंट में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स ज़ब्त करने के मामले को क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दिया गया है. 

10:57 May 08

कर्नाटक के हुबली की एपीएमसी मार्केट (कृषि उत्पन्न बाज़ार समिति) में बड़ी संख्या में लोग जरूरी सामान की खरीदारी करने पहुंचे.

09:50 May 08

केरल में 16 मई तक लॉकडाउन

केरल में आज से 16 मई तक के लिए लॉकडाउन लागू है, लॉकडाउन के दौरान पुलिसकर्मी वाहनों की जांच कर रहे हैं.

09:50 May 08

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के आंकड़े

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 30,04,10,043 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 18,08,344 सैंपल कल टेस्ट किए गए.

09:23 May 08

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में जनता कर्फ्यू के दौरान सड़कें सुनसान और दुकानें बंद दिखीं. मध्य प्रदेश में 15 मई तक जनता कर्फ्यू लागू रहेगा.

09:23 May 08

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच चंडीगढ़ में वीकेंड कोरोना कर्फ्यू लागू है.

09:15 May 08

24 घंटे में लगाई गईं कोरोना की 22,97,257 वैक्सीन

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 22,97,257 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 16,73,46,544 हुआ.

09:13 May 08

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4,01,078 नए मामले

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4,01,078 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,18,92,676 हुई. 4,187 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,38,270 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 37,23,446 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,79,30,960 है.

09:05 May 08

तमिलनाडु सरकार ने 10 मई से दो हफ़्ते के लिए पूर्ण लॉकडाउन लगाने की घोषणा की.

08:58 May 08

केरल में लॉकडाउन लागू

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच केरल में लॉकडाउन लागू है. केरल में 16 मई तक लॉकडाउन लागू रहेगा. 

08:58 May 08

बसों की अंतरराज्यीय आवाजाही पर रोक

उत्तर प्रदेश में बसों की अंतरराज्यीय आवाजाही पर रोक होने की वजह से मुरादाबाद में यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. एक यात्री ने बताया, हरिद्वार के लिए कोई सीधी बस नहीं है. काफी देर से परेशान हो रहा हूं.

08:58 May 08

मुरादाबाद में कोरोना कर्फ्यू लागू

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच मुरादाबाद में कोरोना कर्फ्यू लागू है. उत्तर प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू 10 मई तक लागू रहेगा.

08:58 May 08

मिज़ोरम में 24 घंटों में कोरोना के 235 नए मामले

मिज़ोरम सूचना और जनसंपर्क विभाग के मुताबिक, मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 235 नए मामले सामने आए. पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 7,382 है, जिसमें 1,906 सक्रिय मामले, 5,459 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 17 मौतें शामिल हैं.

08:58 May 08

इटावा सफारी पार्क में दो शेरनी कोरोना पॉजिटिव

उत्तर प्रदेश के इटावा सफारी पार्क में दो शेरनी कोरोना पॉजिटिव आई हैं. सफारी के निदेशक ने बताया, जांच में दो शेरनी गौरी जिसकी उम्र लगभग 3 वर्ष 8 महीने और जेनिफर जिसकी उम्र 9 वर्ष है पॉजिटिव आई हैं. दोनों को आइसोलेट कर दिया गया है और उनका इलाज किया जा रहा है.

06:30 May 08

'अधिक से अधिक सहायता भेजने को तैयार'

अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने कहा, भारत में कोरोना संक्रमण में बढ़ोतरी बेहद दुखदायक है. जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है, मेरी संवेदनाएं उनके साथ हैं.

भारत और अन्य देशों को अपने लोगों को और अधिक तेजी से टीकाकरण करने में मदद करने के लिए हमने कोरोना वैक्सीन पर पेटेंट को निलंबित करने के लिए पूर्ण समर्थन की घोषणा की है. भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका में दुनिया में सबसे अधिक कोविड मामले हैं.

हैरिस ने आगे कहा, पहले ही हम भारत को ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, N95 मास्क और COVID रोगियों के इलाज के लिए रेमेडेसिविर इंजेक्शन भेज चुके हैं. हम और अधिक सहायता भेजने के लिए तैयार है.

06:30 May 08

MP: दूल्हा और गाड़ी चालक कोरोना पॉजिटिव

मध्य प्रदेश के धार जिले में एक दूल्हा और गाड़ी चालक कोविड पॉजिटिव पाए गए. धार एएसपी देवेंद्र पाटीदार ने बताया, आज दो गाड़ियों को रोककर सभी का रैपिड एंटीजन टेस्ट कराया गया. ड्राइवर और दूल्हा कोविड पॉजिटिव पाए गए. आपदा प्रबंधन अधिनियम और धारा 188 के तहत कार्रवाई की गई है.

06:30 May 08

कर्नाटक में 10 मई से 24 मई तक पूर्ण लॉकडाउन

कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने कहा, राज्य में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, कोरोना कर्फ्यू सफल नहीं रहा इसलिए 10 मई को सुबह छह बजे से 24 मई की सुबह छह बजे तक पूर्ण लॉकडाउन लगाया जाएगा. सभी होटल, पब और बार बंद रहेंगे. भोजनालय और सब्जी की दुकानें सुबह 6-10 बजे तक खोली जा सकती हैं.

06:30 May 08

दिल्ली में निशुल्क एम्बुलेंस सुविधा की शुरूआत

दिल्ली में NSUI द्वारा मरीजों की मदद के लिए निशुल्क एम्बुलेंस सुविधा की शुरूआत की गई है. NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन ने बताया, हमने दिल्ली में 2 एम्बुलेंस शुरू की हैं, जो मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाने में मदद करेंगी. इसमें ऑक्सीजन सिलेंडर की सुविधा दी गई है.

06:30 May 08

मीडिया हाउस के लिए सामूहिक कोरोना टीकाकरण अभियान

दिल्ली सरकार ने सभी मीडिया हाउस (इलेक्ट्रॉनिक मीडिया / डिजिटल मीडिया / प्रिंट मीडिया) के लिए एक सामूहिक कोरोना टीकाकरण अभियान आयोजित करने का निर्णय लिया है. सरकार उनके कार्यालयों में टीकाकरण अभियान आयोजित करेगी.

06:28 May 08

कई राज्यों में लॉकडाउन और कई पाबंदिया

देश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को लेकर कई राज्यों में लॉकडाउन और कई पाबंदिया लगाई है.

  • दिल्ली में 19 अप्रैल से लॉकडाउन लगा हुआ है और यह 10 मई तक जारी रहेगा.
  • बिहार में 4 मई से 15 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है.
  • हरियाणा में 3 मई से 7 दिनों के लिए लॉकडाउन लागू है.
  • ओडिशा में 19 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है.
  • राजस्थान में 17 मई तक लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लागू हैं.
  • कर्नाटक में 7 अप्रैल की रात से 12 मई तक लॉकडाउन लगा है.
  • छत्तीसगढ़ में जिलाधिकारियों को लॉकडाउन 15 मई तक बढ़ाने की अनुमति है.
  • पंजाब में वीकेंड लॉकडाउन जैसे उपायों के अलावा व्यापक पाबंदियां हैं और 15 मई तक रात्रि कर्फ्यू लागू रहेगा.
  • गुजरात के 29 शहरों में रात्रि कर्फ्यू जारी है.

06:27 May 08

शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश के 24 राज्यों में फिलहाल 15 फीसदी से अधिक संक्रमण दर है और 9 राज्यों में यह दर 5 से 15 फीसदी के बीच है. मंत्रालय ने बताया कि महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और छत्तीसगढ़ उन राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में शामिल हैं जहां कोविड-19 के रोजाना मामलों में लगातार कमी आ रही है. मंत्रालय ने बताया कि बहरहाल, कर्नाटक, केरल, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और ओडिशा उन राज्यों में शामिल हैं, जहां संक्रमण की दर बढ़ रही है. 

स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों से कहा कि जो लाभार्थी कोविड-19 टीके की दूसरी खुराक का इंतजार कर रहे हैं, उन्हें प्राथमिकता दी जानी चाहिए और अनुशंसित टीकाकरण कार्यक्रम को समय पर पूरा किया जाए. 

06:13 May 08

कोरोना लाइव अपडेट

नई दिल्ली :देश में कोरोना की दूसरी लहर बेकाबू होती जा रही है. अब तक तीसरी बार चार लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं. यह एक दिन में मिलने वाले संक्रमितों का सबसे बड़ा आंकड़ा है. देश में चार लाख से ज्यादा पॉजिटिव केस मिले हैं. वहीं, राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस से हाहाकार मचा है. दिनों दिन हालात बिगड़ते जा रहे हैं. राजधानी में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है.

वही, अब आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से दिल्ली आने वाले सभी लोगों को अनिवार्य रूप से 14 दिन के लिए इंस्टीट्यूशनल क्वॉरेंटाइन किया जाएगा. एयरलाइन/ट्रेन/बस/कार/ ट्रक या किसी भी तरह से आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से दिल्ली आने वाले लोगों पर दिल्ली सरकार का आदेश लागू होगा. इन दोनों राज्यों में कोरोना का बहुत ज्यादा तेजी से फैलने वाला वेरिएंट मिलने के बाद दिल्ली सरकार ने यह आदेश जारी किया है.

Last Updated : May 8, 2021, 11:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details