महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 62,194 नए मामले सामने आए हैं. 63,842 लोग डिस्चार्ज हुए और 853 मौतें दर्ज़ की गई.
कुल मामले : 49,42,736
कुल रिकवरी : 42,27,940
मृत्यु : 73,515
सक्रिय मामले : 6,39,075
22:49 May 06
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 62,194 नए मामले सामने आए हैं. 63,842 लोग डिस्चार्ज हुए और 853 मौतें दर्ज़ की गई.
कुल मामले : 49,42,736
कुल रिकवरी : 42,27,940
मृत्यु : 73,515
सक्रिय मामले : 6,39,075
22:48 May 06
देशभर में अब तक कोरोना टीकाकरण में 16,48,76,248 करोड़ डोज़ दी गई हैं. आज शाम 8 बजे तक 18-44 आयु वर्ग के 2.62 लाख से अधिक लाभार्थियों को वैक्सीन की डोज़ लगाई गई है. इस बात की जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी.
22:46 May 06
बिस्तर और ऑक्सीजन की कमी के कारण अस्पतालों में कोविड मरीज की मौत हो रही है. इस बीच, बेंगलूरु के अपार्टमेंट के निवासियों ने अपने अपार्टमेंट में एक मिनी कोविड देखभाल केंद्र स्थापित किया है.
15:59 May 06
ओडिशा में कोविड-19 वैक्सीन की कमी के कारण नौ जिलों में आज (गुरुवार, मई 06) टीकाकरण नहीं हुआ. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि बोलनगीर, बरगढ़, बौध, गजपति, झारसुगुड़ा, केंदुझार, कोरापुट, नबरंगपुर और सुबर्नपुर जिले में वैक्सीन नहीं होने से वैक्सीनेशन नहीं हो सका. इन जिलों में एक-दो दिनों में टीके उपलब्ध हो जाने की उम्मीद है.
12:55 May 06
मुंबई मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा, मौजूदा मृत्यु दर पिछले साल की तुलना में कम है. हमने शहर में कोरोना के स्थिति की निगरानी के लिए एक वार रूम बनाया है. हम वार रूम के माध्यम से अस्पताल के बेड की उपलब्धता के बारे में लोगों को सूचित कर रहे हैं.
12:55 May 06
दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 3 के सर्वोदय विद्यालय में 18-44 साल के लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई जा रही है.
11:42 May 06
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य में 8 मई सुबह 6 बजे से 16 मई तक लॉकडाउन लगाया जाएगा.
11:42 May 06
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा, हमने निजी अस्पतालों को भी हिदायत दे दी है कि हर निजी अस्पताल को भी अपनी आवश्यकता के अनुसार ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट लगाना पड़ेगा. अगर वे नहीं लगाएंगे तो सख्त कार्रवाई करेंगे. अगर कोई भी मुनाफाखोरी करने की कोशिश करेगा और दवा के ज्यादा पैसे लेगा तो इसके लिए हमने एक हेल्पलाइन बनाई है. इसकी निगरानी खुद DGP कर रहे हैं. इसका नंबर 18001801314 है. इस पर कोई भी फोन करके बता सकता है. उसकी पहचान गुप्त रखी जाएगी. हमने 40-45 लोगों को गिरफ्तार किया है.
11:42 May 06
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा, कोरोना में आयुर्वेदिक दवाओं का बहुत बड़ा रोल है. लोगों को मालुम नहीं है कि कब कौन सी दवा लेनी है. इसलिए मैंने आज से टेलीमेडिसिन सेवा शुरू की है. 1075 पर जब कोई फोन करेगा तो विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम बताएगी की कौन से लक्षण में कौन सी दवा लेनी है. हरियाणा के सारे अस्पतालों को हम ऑक्सीजन के मामले में आत्मनिर्भर बनाने जा रहे हैं. 6 प्लांट शुरू हो गए हैं. 60 प्लांट केंद्र सरकार ने हमें और मंजूर किए हैं. सभी अस्पतालों में इसे लगाने का काम शुरू हो गया है.
11:42 May 06
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, हमारे पास पर्याप्त ऑक्सीजन है. सभी 54 जिलों में ऑक्सीजन प्लांट लगना शुरू हो गया है. बड़ी तहसीलों में भी ऑक्सीजन प्लांट लगाने की मंजूरी दी गई है. एक महीने में कई ऑक्सीजन प्लांट काम करने लगेंगे.
11:36 May 06
दिल्ली के बवाना के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 18-44 साल के लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई जा रही है.
11:36 May 06
मुंबई के बीकेसी जंबो वैक्सीनेशन सेंटर पर 18-44 साल के लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई जा रही है. डीन ने बताया, 18-44 साल के लोग जिनका पहले से रजिस्ट्रेशन हुआ हो और जिनका स्लॉट कन्फर्म है उनको ही वैक्सीन दी जाएगी. आज 500 लोगों को वैक्सीन देनी है.
11:36 May 06
दिल्ली सरकार ने कहा है कि होम आइसोलेशन में रह रहे ऑक्सीजन की आवश्यकता वाले सभी लोग http://delhi.gov.in पर एक वैध फोटो पहचान पत्र, आधार कार्ड के विवरण और COVID पॉजिटिव रिपोर्ट के साथ आवेदन कर सकते हैं.
11:36 May 06
बिहार के छपरा सदर अस्पताल और आइसोलेशन वार्ड में ड्यूटी पर अनुपस्थित रहने वाले 17 डॉक्टरों से स्पष्टीकरण मांगा गया है. सिविल सर्जन डॉ जनार्दन प्रसाद सुकुमार ने बताया, अनुपस्थित डॉक्टरों से 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण मांगा गया है. ड्यूटी में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
11:36 May 06
उत्तर प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू के दौरान लखनऊ के आलमबाग सब्जी मंडी में लोग इकट्ठे हुए. लोगों ने इस दौरान सामाजिक दूरी के नियमों का भी उल्लंघन किया.
11:36 May 06
भाई-बहन ने किया वेबसाइट लॉन्च
बिहार के गया में भाई-बहन ने एक वेबसाइट लॉन्च किया है, जहां कोरोना मरीज डॉक्टरों से मुफ्त सलाह ले सकते हैं. डॉ. रितिका सिन्हा ने बताया, इसका नाम रॉकेट हेल्थ डॉट ऐप है. वेबसाइट पर फॉर्म भरना होगा. हमारी टीम में 80 डॉक्टर शामिल हो चुके हैं. हम लगभग 1000 मरीजों को सलाह दे चुके हैं.
09:43 May 06
देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 16,25,13,339 हो गया है.
09:43 May 06
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह के निधन पर दुख व्यक्त किया है.
09:29 May 06
भारत में 24 घंटे में कोरोना के 4,12,262 नए मामले
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4,12,262 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,10,77,410 हुई. 3,980 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,30,168 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 35,66,398 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,72,80,844 है.
09:29 May 06
राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह का निधन हो गया है. 20 अप्रैल को उनकी कोरोना वायरस टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.
09:27 May 06
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना कर्फ्यू के दौरान दुकानें बंद रहीं और ट्रैफिक पुलिसकर्मी वाहनों की जांच करते नजर आए.
09:27 May 06
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के आंकड़े
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 29,67,75,209 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 19,23,131 सैंपल कल टेस्ट किए गए.
08:38 May 06
ओडिशा में कोरोना के 10,521 नए मामले
ओडिशा में पिछले 24 घंटों में 10,521 नए कोरोना मामले और 6,176 रिकवरी रिपोर्ट की गई.
सक्रिय मामले: 81,585
08:38 May 06
देहरादून के जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार के मुताबिक, अब कर्फ्यू के दौरान निरंजनपुर सब्जी मंडी में आम जनता का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. राशन, सरकारी सस्ता गल्ला और निर्माण कार्य से संबंधित सीमेंट, रेत बजरी आदि की दुकानें भी वृहस्पतिवार और शनिवार को मध्याह्न 12 बजे तक खुली रहेंगी.
08:38 May 06
लद्दाख में कोरोना के 251 नए मामले
लद्दाख में कोरोना के 251 नए मामले और 131 लोग डिस्चार्ज हुए. लद्दाख में COVID-19 के सक्रिय मामलों की कुल संख्या 1,494 हो गई है, जिसमें लेह जिले में 1,264 और कारगिल जिले में 230 हैं.
08:38 May 06
मिज़ोरम में 24 घंटों में कोरोना के 172 नए मामले
मिज़ोरम सूचना और जनसंपर्क विभाग के मुताबिक, मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 172 नए मामले सामने आए. पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 6,964 है, जिसमें 1,642 सक्रिय मामले, 5,305 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 17 मौतें शामिल हैं.
06:37 May 06
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने कहा, केंद्र सरकार के वैज्ञानिक निकाय द्वारा कोरोना की तीसरी लहर के बारे में चेतावनी दी गई है. हम पिछले महीने से इसके लिए तैयारी कर रहे हैं. कई जिलों में कोविड मामलों में गिरावट देखी जा रही है, जबकि कुछ जिलों में बढ़ोतरी भी देखी जा रही है. हम इस पर कड़ी नजर रख रहे हैं.
06:36 May 06
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के लिए वैक्सीनेशन अभियान की शुरूआत हो गई.
06:35 May 06
बिलासपुर के तारबाहर थाना प्रभारी कलीम खान ने कहा, सूचना मिली थी कि राजीव गांधी प्लाजा के पास एक 70-75 वर्षीय महिला का शव मिला है. उनके घर का पता न मिलने पर हमने उनका अंतिम संस्कार करने का फैसला किया. कुछ युवक जो बेसहारा लोगों को भोजन देते हैं, उनकी मदद से हमने महिला का अंतिम संस्कार किया.
06:34 May 06
हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने पानीपत के बाल जाटान गांव में तैयार किए जा रहे 500 बेड के अस्पताल के निर्माण कार्य की समीक्षा की. उन्होंने कहा, "300 बेड का लक्ष्य 10 मई तक प्राप्त कर लेंगे, जिसके 2 दिन बाद सुविधा शुरू की जाएगी. 200 बेड उसके 3 दिन बाद शुरू किए जाएंगे.
06:34 May 06
हिमाचल प्रदेश में 7 मई 2021 सुबह 6 बजे से 17 मई सुबह 6 बजे तक 'कोरोना कर्फ्यू' रहेगा.
06:29 May 06
देश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को लेकर कई राज्यों में लॉकडाउन और कई पाबंदिया लगाई है.
06:14 May 06
कोरोना लाइव अपडेट
नई दिल्ली : देश में कोरोना वाययरस की दूसरी लहर का कहर थमता नजर नहीं आ रहा है. तमाम उपायों के बावजूद कोरोना वायरस के केस बढ़ते ही जा रहे हैं. बीते बुधवार को देश में कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़े. कोरोना महामारी की स्थिति बेहद गंभीर होती जा रही है, खासकर महानगरों में तेजी से मरीज बढ़ रहे हैं.
बेंगलुरु शहर में उपचाराधीन मरीजों यानी सक्रिय मामलों की संख्या तीन लाख से ज्यादा हो गई है. अभी तक किसी महानगर में इतने ज्यादा सक्रिय मामले नहीं हुए थे. बेंगलुरु के बाद पुणे में सबसे ज्यादा एक लाख से अधिक सक्रिय मामले हैं. अगर राज्यों की बात करें तो 12 राज्य ऐसे हैं, जहां एक लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं. इनमें से महाराष्ट्र में छह लाख और कर्नाटक में चार लाख से ज्यादा सक्रिय मामले हैं.