कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस.येदियुरप्पा की मौजूदगी में बेंगलुरु में 18-44 साल की उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन शुरू किया गया.
कोरोना ने फिर तोड़ा रिकॉर्ड, 24 घंटे में 4 लाख से अधिक मामले - दूसरी लहर ने देश में कोहराम मचा रखा है
13:25 May 01
13:25 May 01
दिल्ली के मैक्स अस्पताल में 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है.
13:25 May 01
मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने कहा, हमें जैसे ही वैक्सीन की पर्याप्त उपलब्धता होगी हम 18 साल से अधिक उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन शुरू कर देंगे. 45 साल से अधिक उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन चल रहा है.
13:25 May 01
गुजरात के एक अस्पताल में आग लगने की घटना पर IG भरूच रेंज ने कहा, भरूच स्थित पटेल वेलफेयर अस्पताल में पिछले एक साल से कोविड सेंटर कार्यरत है. कल रात अस्पताल के कोविड सेंटर के ICU-1 में आग लग गई थी. कोविड ICU-1 में कुल 18 लोगों की मृत्यु हुई है, जिसमें 16 मरीज़ और 2 नर्स शामिल हैं.
13:25 May 01
मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने कहा, भारत सरकार ने जैसे ही तय किया कि हम 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाएंगे, मध्य प्रदेश ने तत्काल कंपनियों को 45 लाख डोज़ के आदेश दिए थे, लेकिन कंपनियों ने असमर्थता जाहिर की थी, हमें 2-3 दिन में वैक्सीन मिल जाएगी.
13:25 May 01
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, गुजरात के भरुच में एक अस्पताल में आग लगने से 12 कोविड मरीजों की मृत्यु हुई है. जगह-जगह अस्पतालों में आग लगने की घटना हो रही है. यह हमारे लिए चिंता की बात है. सभी अस्पतालों के प्रबंधन को ध्यान देने की ज़रूरत है, जिनकी गलती है उन्हें सजा मिलनी चाहिए.
13:25 May 01
महाराष्ट्र के पुणे में वीकेंड लॉकडाउन जारी है. इस दौरान दुकानें बंद दिखी.
13:25 May 01
केरल में कोरोना संक्रमण को राकने के लिए कोट्टयम में वीकेंड लॉकडाउन की शुरूआत हो गई है. इस दौरान सभी दुकानें और दफ्तर बंद रहेंगे. सड़कों पर पुलिस की तैनाती देखने को मिली.
11:55 May 01
चेन्नई में 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन शुरू हो गया है. तस्वीरें अपोलो अस्पताल की हैं. अपोलो अस्पताल की कार्यकारी अध्यक्ष ने बताया, हमें बड़ी संख्या में लोगों को वैक्सीन की डोज़ लगानी है. इसलिए वैक्सीन को लेकर किसी के मन में डर और चिंता नहीं होनी चाहिए.
11:43 May 01
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, हमें 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए भी वैक्सीन उपलब्ध हो गई है, हमने सीधे कंपनियों से वैक्सीन खरीदी है. प्रदेश में हम 5 करोड़ वैक्सीन का ग्लोबल टेंडर भी प्रारंभ कर चुके हैं.
11:42 May 01
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा, हमने प्रदेश में आज से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन शुरू किया है. पहले चरण में हमने उन 7 जनपदों को लिया है, जिनमें पॉजिटिविटी रेट और सक्रिय मामले सर्वाधिक हैं. इन 7 जनपदों में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए अलग से 85 केंद्र बनाए हैं.
11:42 May 01
कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में भारत की मदद करने के लिए थाईलैंड से 15 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिल्ली पहुंचे.
11:42 May 01
पुणे के कमला नेहरू अस्पताल में 18-44 साल की उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन शुरू हुआ.
11:42 May 01
केरल में वीकेंड पर लागू प्रतिबंधों के बीच ट्रैफिक पुलिसकर्मी वाहनों की जांच कर रहे हैं.
11:42 May 01
दिल्ली में कोरोना से बने हालात के बाद ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी काफी बढ़ गई है. इसे रोकने के लिए वेस्ट दिल्ली डीएम की तरफ से स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) का गठन किया गया. जिसका मकसद ऐसे कालाबाजारी करने वालों को पकड़ना है. मिली जानकारी के अनुसार, एसटीएफ ने अलग-अलग इलाकों मे रेड करके ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
दरअसल 30 अप्रैल को दो अलग-अलग जगहों पर मिली खुफिया जानकारी के बाद पुलिस ने छापेमारी की. पहला रेड पश्चिम विहार इलाके में किया गया, जिसमें एसटीएफ इंचार्ज नीरज डूंगा, हरपाल सिंह और संजीव गौर के नेतृत्व में पश्चिम विहार ईस्ट पुलिस टीम शामिल रही. जहां पंजाब नंबर की एंबुलेंस से विनय कुमार और केवल सिंह को गिरफ्तार किया गया. जिनके पास से 20 लीटर वाले छह ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ 53 हजार रुपये नकदी भी बरामद हुई.
वहीं दूसरी छापेमारी मोती नगर थाना इलाके में की गई. जहां पुलिस को जानकारी मिली कि मुनीश नाम का व्यक्ति छोटा ऑक्सीजन कैन ज्यादा कीमत पर बेच रहा है. इस जानकारी के आधार पर एसटीएफ की टीम ने मोती नगर पुलिस के साथ रेड कर मुनीश को गिरफ्तार किया. जो 700 का कैन 1500 में बेच रहा था, इस दौरान उसके पास से आठ कैन बरामद हुआ. बता दें कि एसटीएफ लगातार ऑक्सीजन सिलेंडर और कोरोना के इलाज से जुड़ी दूसरी जरूरी चीजों की कालाबाजारी करने वालों को पकड़ने के लिए लगातार अभियान चला रही है.
11:42 May 01
हरियाणा में 13,833 नए मरीज
साइबर सिटीगुरुग्राम में कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई हैं. अस्पतालों में बेड फुल हो चुके हैं, एंबुलेंस, ऑक्सीजन की कमी की वजह से मरीज दम तोड़ रहे हैं. शुक्रवार को जारी हेल्थ बुलेटिन में हरियाणा में 13,833 नए मरीज मिले हैं. इनमें से 4,435 मरीज अकेले गुरुग्राम से मिले हैं.
शुक्रवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, हरियाणा में रिकॉर्ड 98 मौतें हुई हैं. जिसमें से गुरुग्राम में सबसे ज्यादा 14 मौतें हुई हैं. गुरुग्राम का रिकवरी रेट भी 70 से नीचे जा चुका है. शुक्रवार को गुरुग्राम का रिकवरी रेट 69.77 प्रतिशत रहा.
जानकारों का मानना है कि दिल्ली से सटे होने की वजह से गुरुग्राम में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है क्योंकि रोजाना बड़ी संख्या में लोग गुरुग्राम से दिल्ली और दिल्ली से गुरुग्राम सफर करते हैं. लिहाजा गुरुग्राम में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है, जिससे की स्वास्थ्य सेवाएं भी बद से बदतर होती जा रही हैं.
सरकार ने 1 मई से 18 से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए वैक्सीन लगाने का एलान किया है. हालात ये है कि गुरुग्राम में कोरोना वैक्सीन का एक भी सेंटर नहीं है, जिसकी वजह से आमजन को भी काफी परेशानी हो रही है.
गुरुग्राम में बढ़ते मामलों को देखते हुए हरियाणा सरकार ने वीकेंड लॉकडाउन की घोषणा की है. ये लॉकडाउन शुक्रवार रात 10 बजे से शुरू होगा, जोकि सोमवार सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा. इस दौरान गैर जरूरी काम के लिए घर से निकलने पर पूरी तरह से पाबंदी होगी. नॉन अस्सेंशियल (गैर जरूरी) सामान बेचने वाली दुकानें भी बंद रहेंगी.
11:00 May 01
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच उत्तर प्रदेश में मंगलवार सुबह 7 बजे तक के लिए लॉकडाउन लागू है.
11:00 May 01
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के अवंतीबाई वैक्सीनेशन सेंटर में 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए आज से शुरू हुए वैक्सीनेशन का जायज़ा लिया.
11:00 May 01
मुंबई मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा, 5 साल और 60 साल से अधिक उम्र के लोगों जिनको वैक्सीन की दूसरी डोज़ देनी है, उनको ज़्यादा प्राथमिकता दी जाएगी. 18-44 साल के लोगों का रजिस्ट्रेशन होने और मैसेज जाने के बाद उनका वैक्सीनेशन होगा.
09:33 May 01
गुजरात के भरूच के वेलफेयर अस्पताल के कोविड केयर सेंटर में आग लगने से 14 मरीज़ों सहित कुल 16 लोगों की मौत हो गई. अस्पताल के ट्रस्टी ने बताया, इस घटना में 14 मरीज़ों की मौत हुई है और स्टाफ नर्स की भी मौत हुई है. कुल 16 लोगों की मौत हुई है.
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा, मैं भरूच अस्पताल में आग लगने से जान गंवाने वाले मरीज़ों, डॉक्टरों और अस्पताल के कर्मचारियों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. राज्य सरकार प्रत्येक दुर्घटना पीड़ित के परिवार को 4 लाख रुपये की सहायता देगी.
09:33 May 01
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के आंकड़े
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 28,83,37,385 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 19,45,299 सैंपल कल टेस्ट किए गए.
09:31 May 01
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भरूच के अस्पताल में आग लगने से हुई मौतों पर दुख जताया और शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं.
09:31 May 01
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच भोपाल में कोरोना कर्फ्यू लागू है.
09:22 May 01
24 घंटे में लगाई गई कोरोना वायरस की 27,44,485 वैक्सीन
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 27,44,485 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 15,49,89,635 हुआ.
09:22 May 01
भारत में 24 घंटे में कोरोना के 4,01,993 नए मामले
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4,01,993 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,91,64,969 हुई. 3,523 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,11,853 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 32,68,710 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,56,84,406 है.
06:42 May 01
दिल्ली में 24 घंटों में 27,047 नए कोविड मामले
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 27,047 नए कोविड मामले, 375 मौतें और 25,288 रिकवरी रिपोर्ट की गई, सक्रिय मामले 99,361 हैं.
06:42 May 01
उत्तर प्रदेश के मेरठ विधायक रफीस अंसारी ने अपनी विधायक निधि से 50 लाख रुपये कब्रिस्तानों में मिट्टी डलवाने और जरूरतमंदों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के लिए दिए. उन्होंने बताया, हमने 25 लाख रुपये अपनी निधि से कब्रिस्तानों में मिट्टी डलवाने के लिए और 25 लाख रुपये ऑक्सीजन के लिए दिए है.
06:38 May 01
वैक्सीनेशन की करेंगे शुरूआत
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, क्योंकि वैक्सीन की कमी है इसलिए हम अपने राज्य के सबसे गरीब लोगों जिनके पास अंत्योदय कार्ड है, से वैक्सीनेशन की शुरूआत करेंगे.
06:38 May 01
1 मई से शुरू होने वाले वैक्सीनेशन कार्यक्रम
छत्तीसगढ CM ने कहा, हम 18-45 साल के लोगों को मुफ्त में कोविड वैक्सीन लगाएंगे. 1 मई से शुरू होने वाले वैक्सीनेशन कार्यक्रम के लिए हमने सभी जिलों में सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. भारत सरकार ने अवगत कराया है कि 18-45 साल के लोगों के वैक्सीनेशन के लिए 1,03,040 वैक्सीन डोज़ उपलब्ध कराएगी.
06:38 May 01
प्रयागराज में वीकेंड लॉकडाउन
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में वीकेंड लॉकडाउन के चलते व्यापारियों ने दुकानें बंद कर दी हैं. जिला अध्यक्ष व्यापार मंडल रमेश केशरवानी ने बताया, आज शाम आठ बजे से मंगलवार सुबह सत बजे तक लॉकडाउन लगाया गया है. व्यापारियों ने समय से दुकानें बंद कर दी हैं और सरकार का सहयोग कर रहे हैं.
06:38 May 01
'महाराष्ट्र में सख़्त लॉकडाउन लगाने की जरूरत नहीं'
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के मुताबिक, राज्य में और सख़्त लॉकडाउन लगाने की जरूरत नहीं है, लोग पाबंदियों का पालन कर रहे हैं.
06:38 May 01
विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में ग्रीष्मकालीन अवकाश
राज्य में कोरोना की स्थिति के मद्देनजर 1 मई से 31 मई तक बिहार के सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किए गए है.
06:21 May 01
45 वर्ष से ज्यादा आयु वर्ग के लिए टीकाकरण जारी
पश्चिम बंगाल सरकार ने कहा, 18 से 45 वर्ष की आयु के लोगों के लिए टीकाकरण अभियान राज्य को वैक्सीन डोज़ प्राप्त होने के बाद शुरू होगा. 45 वर्ष से ज्यादा आयु वर्ग के लिए टीकाकरण जारी रहेगा.
06:21 May 01
चंडीगढ़ में वीकेंड 'कोरोना कर्फ्यू'
चंडीगढ़ प्रशासक के सलाहकार मनोज परिदा के मुताबिक, शनिवार और रविवार को चंडीगढ़ में वीकेंड 'कोरोना कर्फ्यू' लगाया जाएगा.
06:21 May 01
'निजी स्वार्थ छोड़कर सबके लिए कार्य करें'
मेरठ जिलाधिकारी के.बालाजी के मुताबिक, हर रिफिलिंग प्लांट में हमारे अधिकारी बैठे हैं. ऑक्सीजन की मांग करने वालों से बात करते हैं, पेपर की भी जांच की जाती है, कहीं-कहीं वीडियो कॉल करके चेक किया जाता है. लोगों से भी अनुरोध है कि निजी स्वार्थ छोड़कर सबके लिए कार्य करें.
06:21 May 01
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गन्ना किसानों, गन्ना विभाग से जुड़े. अधिकारियों और मंत्रियों से संवाद में उन्होंने कहा, कोरोना महामारी की पहली लहर के दौरान भी गन्ना विभाग ने गन्ना किसानों के हित में प्रदेश की सभी 119 चीनी मिलों का संचालन सफलतापूर्वक किया था.
गन्ना विभाग ने अभी तक प्रदेश में 2019-20 के 100 प्रतिशत गन्ना मूल्य का भुगतान किया और 2020-21 का भी 64 प्रतिशत गन्ना मूल्य का भुगतान किया है.
06:21 May 01
ऑक्सीजन सिलेंडर की जमाखोरी और कालाबाजारी
एसपी सिटी गाजियाबाद निपुण अग्रवाल ने कहा, ऑक्सीजन सिलेंडर की जमाखोरी और कालाबाजारी की सूचना मिल रही थी. कल रात दबिश में समीर नामक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास 638 ऑक्सीजन सिलेंडर बरामद हुए. अभियुक्त छोटे सिलेंडर को 10,000 रुपये और बड़े सिलेंडर को 30,000 रुपये में बेच रहा था.
06:21 May 01
दिल्ली के IGI एयरपोर्ट की तस्वीरें
भारत में कोविड संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच अमेरिका ने हवाई जहाज के जरिए भारत को वेंटिलेटर, दवाइयां और अन्य ज़रूरी मेडिकल उपकरणों की खेप भेजी है.
06:21 May 01
कोवैक्सिन की 42,000 डोज़ का आवंटन
उत्तराखंड स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने कहा, हमें कल केंद्र सरकार ने 18 साल से ऊपर उम्र वाले लोगों के लिए कोविशील्ड वैक्सीन की लगभग 1,22,000 डोज़ और कोवैक्सिन की 42,000 डोज़ का आवंटन दिया है. अभी वैक्सीनेशन शुरू करने की तिथि के बारे में कहना कठिन होगा.
06:07 May 01
कोरोना लाइव अपडेट
नई दिल्ली :कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर ने देश में कोहराम मचा रखा है. कोरोना संक्रमितों की संख्या रोज नए रिकॉर्ड बना रही है. देश में एक बार फिर से संपूर्ण लॉकडाउन को लेकर चर्चा तेज हो गई है. सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्मों में देश में तेजी से बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर फिर से संपूर्ण लॉकडाउन लगने की चर्चा जोर पकड़ने लगी है.