उत्तर प्रदेश के कानपुर के एक श्मशान घाट में बहुत से लोग शवों को छोड़कर चले जा रहे हैं. भौरवघाट विद्युत शवदाह गृह के इंचार्ज ने बताया, यहां लगभग 60-70 शव प्रतिदिन आते हैं. बहुत से परिवार शव को छोड़कर चले जा रहे हैं. लोगों को अपनी जिम्मेदारी का एहसास नहीं है.
भारत में लगातार छठे दिन कोरोना के 3 लाख से ज्यादा मामले
12:41 April 27
श्मशान घाट में शव छोड़कर जा रहे परिजन
12:38 April 27
'केरल में वैक्सीन की कमी नहीं'
विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने कहा, केरल में वैक्सीन की कमी नहीं है, वितरण की क्षमता में कमी है. केरल सरकार कोविन ऐप का इस्तेमान नहीं कर रही है. हजारों लोग बिना पंजीकरण के पहुंच रहे हैं. वैक्सीनेशन का ठीक से प्रबंधन नहीं है. केरल सरकार से निवेदन है कि वैक्सीनेशन की ठीक व्यवस्था करे.
12:38 April 27
'1200 ICU बेड 10 मई तक बनकर तैयार'
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, GTB अस्पताल के सामने और राम लीला ग्राउंड में 500-500 ICU बेड बन रहे हैं और 200 ICU बेड राधा स्वामी सत्संग परिसर में बन रहे हैं. हमारे लगभग 1200 ICU बेड 10 मई तक बनकर तैयार हो जाएंगे. दिल्ली में पाॅजिटिविटी रेट में अभी कोई खास गिरावट नहीं है.
12:38 April 27
'पूरी दिल्ली में ICU बेड खत्म'
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने राम लीला ग्राउंड में बन रहे कोविड केयर सेंटर का दौरा किया. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, इस वेव में बहुत गंभीर मरीज़ आ रहे हैं, अभी पूरी दिल्ली में ICU बेड खत्म हो चुके हैं.
12:38 April 27
यूपी CM ने की टीम-11 के अधिकारियों के साथ बैठक
लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोरोना की स्थिति पर टीम-11 के अधिकारियों के साथ बैठक की.
11:37 April 27
उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने 2021-22 के लिए बिजली की नई दरें जारी की, इसके मुताबिक हर महीने 101-200 यूनिट बिजली खर्च करने वाले घरेलू उपभोक्ताओं को 4 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से बिल चुकाना होगा, अब तक इस श्रेणी के उपभोक्ताओं को 3.75 पैसे प्रति यूनिट भुगतान करना होता था.
201-400 यूनिट बिजली खर्च करने वाले घरेलू उपभोक्ताओं को अब प्रति यूनिट 5.50 पैसे के हिसाब से बिल देना होगा, अभी तक ये 5.15 पैसे प्रति यूनिट था. महीने में 400 यूनिट से ज़्यादा बिजली खर्च करने वालों के लिए अब प्रति यूनिट 6.25 पैसे होगा, अब तक ये 5.90 पैसे प्रति यूनिट था.
11:37 April 27
पीथमपुर में आज ऑक्सीजन प्लांट का ट्रायल
धार के कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने कहा, मध्य प्रदेश शासन के अनुरोध पर मित्तल ग्रुप ने पीथमपुर में आज ऑक्सीजन प्लांट का ट्रायल किया और उम्मीद है कि कल से उत्पादन शुरू हो जाएगा. उत्पादन शुरू होने से लगभग 3,000 सिलेंडर प्रतिदिन मिलने लगेंगे. मध्य प्रदेश के कई ज़िलों में इससे आपूर्ति होगी.
11:37 April 27
दिल्ली CM ने स्पेशल कोविड केयर सेंटर का किया दौरा
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने जीटीबी अस्पताल के पास बन रहे स्पेशल कोविड केयर सेंटर का दौरा किया.
11:37 April 27
भारत सरकार के मुताबिक, देश में ऑक्सीजन टैंकर की कमी को दूर करने के लिए केंद्र सरकार ने 10 मीट्रिक टन और 20 मीट्रिक टन के 20 क्रायोजेनिक टैंकर का आयात किया है और उन्हें राज्यों को आवंटित किया गया है.
10:33 April 27
कोरोना संक्रमण से हुई जज की मौत
दिल्ली में लगातार फैल रहे कोरोना संक्रमण ने एक और जान ले ली. द्वारका मेट्रो कोर्ट में कार्यरत जज कामरान खान की आज सुबह संक्रमण की वजह से मौत हो गयी.
10:32 April 27
धार में 3 साल से बंद पड़ा ऑक्सीजन प्लांट 4 दिन में शुरू
मध्य प्रदेश के धार में तीन साल से बंद पड़े ऑक्सीजन प्लांट को चार दिन में शुरू कर दिया गया. एमसीएल ग्लोबल पीथमपुर के प्लांट हेड निर्मल कुमार तोमर ने बताया, 150 से ज़्यादा लोगों ने 24 घंटे काम करके 90 दिनों का काम चार दिन में पूरा किया.
09:42 April 27
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 33,59,963 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 14,52,71,186 हुआ.
09:38 April 27
भारत में 24 घंटे में कोरोना के 3,23,144 नए मामले
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,23,144 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,76,36,307 हुई. 2,771 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,97,894 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 28,82,204 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,45,56,209 है.
09:38 April 27
आज सुबह ब्रिटेन से 100 वेंटिलेटर और 95 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर समेत दूसरी मेडिकल सप्लाई दिल्ली पहुंची.
09:24 April 27
उत्तर प्रदेश में हनुमान जयंती के दिन लोगों ने वाराणसी के संकट मोचन मंदिर के बाहर से ही दर्शन किए. जिन लोगों के पास RT-PCR नेगेटिव रिपोर्ट है, उन्हीं को मंदिर में प्रवेश की अनुमति है.
09:24 April 27
भोपाल में 3 मई सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लागू
मध्य प्रदेश के भोपाल में लागू कोरोना कर्फ्यू के दौरान ट्रैफिक पुलिस कर्मी वाहनों की जांच कर रहे हैं. भोपाल में तीन मई सुबह छह बजे तक कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा.
09:24 April 27
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के आंकड़े
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 28,09,79,877 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 16,58,700 सैंपल कल टेस्ट किए गए.
08:42 April 27
महाराष्ट्र में 71,736 लोग डिस्चार्ज, 524 की मौत
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 48,700 नए मामले सामने आए हैं. 71,736 लोग डिस्चार्ज हुए और 524 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई.
कुल मामले: 43,43,727
कुल सक्रिय मामले: 6,74,770
कुल डिस्चार्ज: 36,01,796
कुल मृत्यु: 65,284
08:42 April 27
मिज़ोरम में 24 घंटों में कोरोना के 103 नए मामले
मिज़ोरम सूचना और जनसंपर्क विभाग के अनुसार, मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 103 नए मामले सामने आए. पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 5,513 है, जिसमें 769 सक्रिय मामले, 4,731 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 13 मौतें शामिल हैं.
08:42 April 27
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से दिल्ली पहुंची ऑक्सीजन एक्सप्रेस
ऑक्सीजन एक्सप्रेस आज सुबह ऑक्सीजन टैंकर के साथ छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से दिल्ली पहुंची.
08:42 April 27
महाराष्ट्र में 1 मई तक के लिए कड़े प्रतिबंध लागू
महाराष्ट्र के कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच महाराष्ट्र में एक मई तक के लिए कड़े प्रतिबंध लागू हैं.
06:22 April 27
'वैक्सीन की एक कीमत हो, मुनाफा कमाने के लिए जिंदगी पड़ी है'
केजरीवाल ने कहा, वैक्सीन के एक निर्माता ने कहा है कि वो राज्य सरकार को वैक्सीन 400 रुपये में देंगे, दूसरे ने कहा है कि 600 रुपये में देंगे. केंद्र सरकार को दोनों 150 रुपये में ही देंगे. मेरी उम्मीद है कि कीमत एक ही होनी चाहिए. एक निर्माता का मैं इंटरव्यू देख रहा था वो कह रहे थे कि 150 रुपये में भी उन्हें मुनाफा हो रहा है. अगर उन्हें 150 में मुनाफा हो रहा है तो 400 और 600 रुपये में तो बहुत ज्यादा फायदा है. यह समय इंसानियत को मदद करने का है, मुनाफा कमाने का नहीं है.
06:18 April 27
अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत को दिया मदद का भरोसा
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने भारत को घातक कोरोना वायरस संकट से निपटने में मदद का आश्वासन दिया है. बाइडेन ने एक ट्वीट में कहा, जैसे भारत ने अमेरिका को मदद भेजी थी जब वैश्विक महामारी की शुरुआत में हमारे अस्पतालों पर दबाव बहुत बढ़ गया था वैसे ही हम जरूरत के इस वक्त में भारत की मदद के लिए दृढ़ हैं.
06:18 April 27
'गोवा में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं'
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के मुताबिक, गोवा में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है. सोमवार को कोरोना से राज्य में 38 मृत्यु हुई है. मृत्यु दर बहुत ज्यादा है. नियमों को और सख्ती से लागू किया जाएगा. पीएम केयर्स फंड के अंतगर्त दो ऑक्सीजन प्लांट लग रहे हैं. 15 दिनों में एक ऑक्सीजन प्लांट तैयार होगा.
06:18 April 27
'100 बेड के कोविड वार्ड अस्पताल का उद्घाटन'
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 100 बेड के कोविड वार्ड अस्पताल का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा, यहां जल्द ही कोरोना मरीजों का दाखिला शुरू होगा. हमने संक्रमण को ध्यान में रखकर अपने काम की गति बढ़ाई है. लोग 'स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह' का सख्ती से पालन करे.
06:18 April 27
फर्जी इंजेक्शन बनाने वाले 5 लोग गिरफ्तार
लखनऊ पुलिस कमिश्ररेट के मुताबिक, अमीनाबाद में फर्जी इंजेक्शन बनाने वाले पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ़्तार किया. ये फर्जी इंजेक्शन तैयार कर कोरोना पीड़ित लोगों को बेचते थे. इनके पास से रेमडेसिविर इंजेक्शन की शीशी, इंजेक्शन के लेवल, 81,840 रुपये और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई.
06:18 April 27
'प्रदेश में स्वच्छता, फॉगिंग और सैनिटाइजेशन का काम'
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, प्रदेश में स्वच्छता, फॉगिंग और सैनिटाइजेशन का काम भी किया जा रहा है. कोई भी अस्पताल मरीज के इलाज के लिए मना नहीं करेगा. अब तक हमने लगभग 1,20,00,000 लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज़ दी है.
उन्होंने कहा, प्रदेश के अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन, रेमडेसिविर इंजेक्शन की कोई कमी नहीं है. कुछ लोग अफवाह फैलाकर डराने का प्रयास कर रहे हैं. पिछले 3 दिनों के अंदर संक्रमण के 5,000 मामले कम आ रहे हैं. पिछले 4 साल में हमने 32 ऑक्सीजन प्लांट लगाए हैं.
06:18 April 27
शवों को दाह संस्कार के लिए ऑटो, रिक्शा में ले जाने को मजबूर परिजन
लुधियाना में कोरोना संक्रमित शवों को दाह संस्कार के लिए उनके परिजन ऑटो, रिक्शा में ला रहे हैं. लुधियाना के ज्वाइंट कमिश्नर कॉपोरेशन ने बताया, यह एक संगीन मामला है. हमने अपने सारे संसाधनों को कोविड प्रबंधन में लगा रखा है. मामले की हम जांच करेंगे.
06:18 April 27
'कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी'
हिमाचल प्रदेश सीएम जयराम ठाकुर ने कहा, हमारे पास पर्याप्त ऑक्सीजन उपलब्ध है. कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हुई है, हमने बेड कैपेसिटी बढ़ाने का फैसला किया है, ऑक्सीजन सब जगह उपलब्ध हो इसके लिए भी हम कोशिश कर रहे हैं. हमने केंद्र सरकार से 3,000 ऑक्सीजन सिलेंडर की मांग की है.
06:16 April 27
कोरोना लाइव अपडेट
दिल्ली :देश में दिल्ली समेत कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में चिकित्सकीय सुविधाओं के गंभीर अभाव के बीच कोविड-19 के एक दिन में तेजी से बढ़ते मामलों ने लोगों को डरा दिया है.
इसी बीच, केंद्र सरकार ने तरल ऑक्सीजन के गैर चिकित्सकीय उपयोग पर पूरी तरह से रोक लगा दी और उत्पादन इकाइयों को उत्पादन बढ़ाने और चिकित्सा इस्तेमाल के लिए इसे सरकार को उपलब्ध कराने को कहा. सरकार ने कहा कि 551 ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र स्थापित किए जाएंगे.