दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ऑक्सीजन की कमी से टूटीं सांसें, दिल्ली में 21 तो अमृतसर में 6 की मौत - देश में बढ़ते कोरोना के मामले

कोरोना
कोरोना

By

Published : Apr 24, 2021, 10:30 AM IST

Updated : Apr 24, 2021, 1:08 PM IST

13:05 April 24

असम में दूसरे राज्यों से आ रहे 700-800 लोगों की हो रही जांच

गुवाहाटी में स्वास्थ्य टीम असम में अन्य राज्यों से आ रहे लोगों का रेलवे स्टेशन पर कोविड की जांच कर रहे हैं. एक डॉक्टर ने बताया, हम यहां पर बाहर से आ रहे लोगों की कोरोना जांच कर रहे हैं. हम हर रोज 700-800 लोगों की जांच कर रहे हैं, जिसमें से 25-30 फीसदी लोग पॉजिटिव निकल रहे हैं.

13:05 April 24

अबतक देश में 1.43 लाख मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति

स्टील मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने जानकारी दी कि अबतक देश के सभी स्टील प्लांट्स ने 1.43 लाख मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति कर दी है.

13:05 April 24

सी-17 एयरक्राफ्ट लिक्विड ऑक्सीजन के लिए लेकर गया दो खाली कंटेनर

भारतीय वायु सेना का एक सी-17 एयरक्राफ्ट लिक्विड ऑक्सीजन के लिए कंटेनर ट्रकों को पुणे से जामनगर लेकर गया.

12:10 April 24

दिल्ली हाईकोर्ट में महाराजा अग्रेसन अस्पताल की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई

दिल्ली में महाराजा अग्रसेन अस्पताल की ओर से दिल्ली हाईकोर्ट में दायर याचिका पर सुनवाई हो रही है. वरिष्ठ वकील राहुल मेहरा ने कहा कि दिल्ली का कोटा 480 मीट्रिक टन ऑक्सीजन का है, लेकिन कल दिल्ली को 296 मीट्रिक टन ऑक्सीजन ही मिली. उन्होंने कहा कि हमें 480 मीट्रिक टन ऑक्सीजन नहीं मिलेगी तो पूरा सिस्टम ढह जाएगा.

12:10 April 24

दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में 4-5 दिनों से आईसीयू बेड खाली नहीं- एमडी

दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल के एमडी डॉक्टर सुरेश कुमार ने बताया कि पिछले 4-5 दिनों में अस्पताल में एक भी आईसीयू बिस्तर खाली नहीं है. अस्पताल में कुछ गंभीर मरीज हैं, जिन्हें 40-50 लीटर ऑक्सीजन की हर मिनट जरूरत है.

12:10 April 24

आगरा में वीकेंड कर्फ्यू लागू

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच आगरा में वीकेंड कर्फ्यू लागू है.

12:10 April 24

विशाखापत्तनम से 7 टैंकर लेकर निकली ऑक्सीजन एक्सप्रेस

सेंट्रल रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (CPRO) शिवाजी सुतार ने कहा, विशाखापत्तनम से 7 टैंकर लेकर निकली ऑक्सीजन एक्सप्रेस से 3 टैंकर कल नागपुर में उतारे गए. गाड़ी आज सुबह नासिक पहुंचेगी, बाकी के 4 टैंकर वहां उतरेंगे. हमारी कोशिश है कि जहां ऑक्सीजन एक्सप्रेस की जरूरत है, हम वहां उसे चलाकर ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करें. हम इसे प्राथमिकता के आधार पर केवल 50 घंटे में विशाखापत्तनम लेकर गए और ग्रीन काॅरिडोर में हमने तेज़ आवाजाही सुनिश्चित की. विशाखापत्तनम जाने के बाद लगभग 10 घंटे में 7 टैंकर लोड करके गाड़ी वापस 21 घंटे में नागपुर आई.

12:10 April 24

कानपुर में लागू वीकेंड लाॅकडाउन

उत्तर प्रदेश के कानपुर में लागू वीकेंड लाॅकडाउन के दौरान सड़कें सुनसान दिखीं. उत्तर प्रदेश में सोमवार सुबह 7 बजे तक वीकेंड लाॅकडाउन लागू रहेगा.

12:10 April 24

गाज़ियाबाद में कोरोना के मरीज़ों के लिए ऑक्सीजन लंगर

गाज़ियाबाद के इंदिरापुरम में गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा कोरोना के मरीज़ों के लिए ऑक्सीजन लंगर चला रहा है. गुरुद्वारे के प्रबंधक गुरप्रीत सिंह रम्मी ने बताया, हम सड़क पर गाड़ी में ही मोबाइल ऑक्सीजन की सुविधा दे रहे हैं.

गुरुद्वारे के प्रबंधक ने कहा, मेरी गाजियाबाद के डीएम और वी.के.सिंह जी से अपील है कि आप हमें बैकअप के लिए 20-25 ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराएं, 25 सिलेंडर से हम 1,000 लोगों की जिंदगी बचाएंगे.

12:10 April 24

केरल में लागू वीकेंड लाॅकडाउन

केरल में लागू वीकेंड लाॅकडाउन के दौरान पुलिसकर्मी वाहनों की जांच कर रहे हैं.

12:10 April 24

भूटान के विदेश मंत्री ने भारत सरकार और जनता के प्रति जाहिर की सांत्वना

भूटान के विदेश मंत्री टांडी दोरजी ने कहा कि महामारी के इस कठिन दौर में हमारी भारत सरकार और जनता के साथ पूरी सांत्वना है. जल्द से जल्द रिकवरी के लिए प्रार्थना करते हैं.

11:36 April 24

महाराष्ट्र में 1 मई तक के लिए कड़े प्रतिबंध लागू

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए 1 मई तक के लिए कड़े प्रतिबंध लागू किए गए हैं.

11:36 April 24

मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में 63 नए मामले

मिज़ोरम सूचना और जनसंपर्क विभाग के मुताबिक, मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 63 नए मामले सामने आए. पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 5,283 है, जिसमें 644 सक्रिय मामले, 4,627 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 12 मौतें शामिल हैं.

11:36 April 24

उत्तर प्रदेश में वीकेंड लाॅकडाउन लागू

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच प्रदेश में वीकेंड लाॅकडाउन लागू है, लाॅकडाउन सोमवार सुबह 7 बजे तक लागू रहेगा.

11:36 April 24

उत्तर प्रदेश : बोकारो से कल चली दूसरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस लखनऊ पहुंची

11:36 April 24

नासिक पहुंची ऑक्सीजन एक्सप्रेस

ऑक्सीजन एक्सप्रेस आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम से महाराष्ट्र के नासिक पहुंची.

11:36 April 24

अमित शाह ने गुजरात में किया ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन

गुजरात के गांधीनगर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ऑक्सीजन प्लांट की शुरुआत की. मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल मौके पर मौजूद रहे.

11:36 April 24

अमृतसर के नीलकंठ अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 6 मरीजों की मौत

अमृतसर के नीलकंठ अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से पांच मरीजों की मौत हो गई है. अस्पताल के एमडी ने कहा कि सरकारी अस्पताल से पहले निजी अस्पतालों को ऑक्सीजन नहीं मिलेगी.

11:36 April 24

दिल्ली के सरोज अस्पताल में नए मरीजों की भर्ती पर लगी रोक

दिल्ली के सरोज अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से नए मरीजों की भर्ती पर लगी रोक. अस्पताल प्रशासन ने बताया कि पहले पुराने मरीजों को डिस्चार्ज कर रहे हैं.

10:45 April 24

दिल्ली के बत्रा अस्पताल को मिली महज 500 लीटर ऑक्सीजन, 350 मरीज भर्ती

दिल्ली के बत्रा अस्पताल को दिल्ली सरकार की ओर से एक ऑक्सीजन टैंकर मिल गया है. इस पर बत्रा अस्पताल के एमडी डॉक्टर गुप्ता ने कहा कि अस्पताल की दैनिक जरूरत 8000 लीटर ऑक्सीजन की है और बहुत मिन्नतों के बाद दिल्ली सरकार से केवल 500 लीटर ऑक्सीजन ही मिली है. अस्पताल में 350 मरीज भर्ती हैं.

10:45 April 24

उत्तर प्रदेश में वीकेंड लॉकडाउन जारी

उत्तर प्रदेश में सोमवार सुबह सात बजे तक वीकेंड लॉकडाउन लगा.

10:45 April 24

जयपुर गोल्डन अस्पताल में 20 मरीजों की मौत

राजधानी दिल्ली से एक दर्दनाक और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. दिल्ली के जयपुर गोल्डन अस्पताल में 20 मरीजों की मौत हो गई है. अस्पताल के एमडी डीके बलूजा ने जानकारी दी कि ऑक्सीजन की कमी से गोल्डन अस्पताल में 20 मरीजों की मौत हो गई. शुक्रवार शाम को इन मरीजों ने ऑक्सीजन की कमी की वजह से अपना दम तोड़ दिया. डीके बलूजा ने जानकारी दी कि आंधे घंटे तक ही ऑक्सीजन की सप्लाई हो सकती है. अस्पताल में 200 मरीजों की जान खतरे में है.

10:45 April 24

बीते 24 घंटे सामने आए 3.46 लाख से ज्यादा मामले, 2,624 मौतें

देश में कोरोना का कहर अब थमने का नाम नहीं ले रहा. बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 3.46 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं. वहीं इसी दौरान 2,624 मरीजों ने इस खतरनाक वायरस के आगे अपना दम तोड़ा है. दिन प्रतिदिन कोरोना के दैनिक मामलों का आंकड़ा आसमान छू रहा है. वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 25,52,940 हो गए हैं.

10:45 April 24

जल्द नागपुर पहुंचेगी ऑक्सीजन एक्सप्रेस- सेंट्रल रेलवे पीआरओ

सेंट्रल रेलवे के पीआरओ ने बताया कि जल्द ही ऑक्सीजन एक्सप्रेस नागपुर पहुंच जाएगी. ग्रीन कोरिडोर के जरिए ट्रेन जाएगी, जिस पर वरिष्ठ अधिकारी और खुद रेल मंत्री की ओर से निगरानी रखी जाती है.

10:45 April 24

कर्नाटक में सोमवार सुबह छह बजे तक जारी रहेगा वीकेंड लॉकडाउन

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों पर रोक लगाने के लिए कर्नाटक सरकार ने राज्य में वीकेंड लॉकडाउन लागू कर दिया है. ये वीकेंड लॉकडाउन सोमवार सुबह छह बजे जारी रहेगा.

10:39 April 24

बेंगलूरु: 61 वर्षीय कोविज मरीज ने की आत्महत्या

बंगलूरु में 61 वर्षीय कोविड-19 मरीज के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. शुक्रवार की रात विजयनगर अस्पताल में सीलिंग फैन से खुद को लटकाकर बुजुर्ग ने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बताया कि शव को विक्टोरिया अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है.

10:39 April 24

ओडिशा के शहरी इलाकों में सोमवार सुबह 5 तक लगा लॉकडाउन

ओडिशा के शहरी इलाकों में सोमवार सुबह पांच बजे तक लॉकडाउन लगा दिया गया है.

10:39 April 24

पुणे में साप्ताहिक लॉकडाउन जारी

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच महाराष्ट्र के पुणे में साप्ताहिक लॉकडाउन जारी है. पुणे में सिर्फ मेडिकल की दुकानों को खोलने की आजादी है और इसके अलावा बाकी सारी दुकानें बंद रहेंगी. बता दें कि शुक्रवार को पुणे में नौ हजार से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए और 137 मरीजों ने अपनी जान गंवाई.

10:39 April 24

एम्स ने INI-CET PG की प्रवेश परीक्षा का टाला

एम्स दिल्ली ने INI-CET PG 2019 की प्रवेश परीक्षा को अगले आदेश तक निलंबित कर दिया है. देश में बढ़ते कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर एम्स ने यह फैसला लिया है.

10:39 April 24

इंदिरापुरम के एक गुरुद्वारा में ऑक्सीजन लंगर की शुरुआत

कोविड मरीजों की मदद करने के लिए इंदिरापुरम के श्री गुरू सिंह सभा गुरुद्वारा में ऑक्सीजन लंगर की शुरुआत की गई.

10:31 April 24

कुंभ और रैलियों पर SC ने लिया होता संज्ञान तो स्थिति ऐसी नहीं होती- शिवसेना

शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने अब कोरोना की स्थिति पर स्वतः संज्ञान लिया और सुनवाई की. अगर सही समय पर सुप्रीम कोर्ट चुनावों में प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह की ओर से की जाने वाली रैलियों और कुंभ मेले पर संज्ञान लेते हुए सुनवाई करता तो आज स्थिति कुछ और होती.

10:31 April 24

'तेलंगाना में कुंभ से लौट रहे लोग 14 होम आइसोलेशन में रहें'

तेलंगाना के स्वास्थ्य विभाग ने अपने नागरिकों से अपील की है कि जो लोग कुंभ से लौट रहे हैं, वो कम से कम 14 दिन के होम आइसोलेशन में रहें. विभाग ने कहा कि अगर किसी व्यक्ति में लक्षण हैं तो कोरोना का टेस्ट जरूर कराएं.

10:31 April 24

सूरत के कोवि़ड केयर केंद्र में मरीज की सेवा कर रहीं 4 महीने की गर्भवती महिला नर्स

गुजरात में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए एक गर्भवती महिला नर्स ने अपनी सेवा को जारी रखा. बता दें कि महिला चार महीने गर्भवती हैं और रोजा रख रही हैं. नैंसी आयजा मिस्त्री सूरत के कोविड केयर सेंटर में अपनी सेवा दे रही हैं. उन्होंने कहा कि मैं नर्स के तौर पर अपना काम कर रही हूं. मैं लोगों की सेवा करने को ही अपना धर्म मानती हूं.

10:31 April 24

लखनऊ पहुंची ऑक्सीजन एक्सप्रेस की दूसरी ट्रेन

ऑक्सीजन एक्सप्रेस की दूसरी ट्रेन उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंच गई है. यहां से जल्द ही अस्पतालों को ये ऑक्सीजन वितरण की जाएगी. कल झारखंड के बोकारो से लखनऊ के लिए रवाना हुई थी.

10:31 April 24

विदिशा में चलती एंबुलेंस से गिरा कोविड-19 मरीज का शव

मध्यप्रदेश के विदिशा में चलती एंबुलेंस से कोविड-19 मरीज के शव के नीचे गिरने का मामला सामने आया है. ये मामला अटल बिहारी वाजपेयी सरकारी मेडिकल कॉलेज के बाहर का है, जहां तेज गति से आ रही एंबुलेंस से कोविड-19 मरीज का शव नीचे गिर गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. अस्पताल के बाहर खड़े लोगों ने आरोप लगाया है कि अस्पताल प्रशासन रिश्तेदारों के शवों को समय पर नहीं सौंप रहा है.

10:31 April 24

जयपुर गोल्डन अस्पताल में 20 मरीजों की मौत, ऑक्सीजन की कमी से गंवाई जान

देश में कोरोना की दूसरी लहर अपने चरम पर है और हर दिन लाखों लोग इससे संक्रमित हो रहे हैं. कोरोना की स्थिति इतनी भयावह हो चुकी है कि इसकी कहानी अस्पतालों के बाहर लाइनों में खड़े मरीज बयां कर रहे हैं. बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 3.32 लाख से ज्यादा मामले सामने आए, जो अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है. यही नहीं शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी ने सबसे ज्यादा प्रभावित दस राज्यों के मुख्यमंत्री, ऑक्सीजन निर्माता कंपनियों और अधिकारियों के साथ बैठक की. इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट के ऑक्सीजन की उपलब्धता को लेकर अगले हफ्ते सुनवाई होनी है.

10:31 April 24

24 घंटे में लगाई गईं कोरोना की 29,01,412 वैक्सीन

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 29,01,412 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 13,83,79,832 हुआ.

10:29 April 24

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के आंकड़े

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 27,61,99,222 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 17,53,569 सैंपल कल टेस्ट किए गए.

10:18 April 24

कोरोना लाइव अपडेट

नई दिल्ली :भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,46,786 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,66,10,481 हुई. 2,624 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,89,544 हो गई है.

देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 25,52,940 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,38,67,997 है.

Last Updated : Apr 24, 2021, 1:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details