दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

देश में कोरोना से हाहाकर, 24 घंटे में मिले 3.32 लाख केस - बिहार में कोरोना

कोरोना
कोरोना

By

Published : Apr 23, 2021, 6:35 AM IST

Updated : Apr 23, 2021, 9:55 PM IST

21:51 April 23

रेमडेसिविर पर सरकार का बड़ा फैसला, प्रतिदिन तीन लाख वायल उत्पादन का लक्ष्य

रेमडेसिविर उत्पादन के संबंध में सरकार का बड़ा फैसला

केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा है कि केंद्र सरकार ने 12 अप्रैल के बाद से रेमडेसिविर के उत्पादन को बढ़ाने पर सहमति दी है. उन्होंने कहा है कि 25 उत्पादन इकाईयों को अप्रूवल दिया जा चुका है. पहले लगभग 40 लाख वायल प्रतिदिन उत्पादन किए जाते थे. अब करीब 90 लाख वायल प्रतिदिन की दर से उत्पादन हो रहा है. 

मंडाविया ने कहा है कि बहुत जल्द रेमडेसिविर का उत्पादन तीन लाख वायल प्रतिदिन के स्तर पर होगा. उन्होंने कहा कि हालात की लगातार समीक्षा की जा रही है.

17:29 April 23

अगला आदेश आने तक आंध्र प्रदेश में कल रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगाया जाएगा.  

15:30 April 23

पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मेडिकल कॉलेजों को 400 नर्सों और 140 तकनीशियनों की तत्काल भर्ती करने का आदेश दिया है. वह जल्द ही पीएम मोदी को पंजाब के पीजीआई सैटेलाइट सेंटर और मिलिट्री हॉस्पिटल्स को निर्देश देने के लिए एक पत्र लिखेंगे, ताकि कोरोना मरीजों के लिए बेड उपलब्ध कराए जा सकें.

14:27 April 23

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच लखनऊ के अस्पतालों में बेड भर गए हैं. अवध अस्पताल के मैनेजिंग डायरेक्टर ने बताया, हमारे पास बेड और ऑक्सीजन की कमी है. अस्पताल इस समय ओवरलोड है, हमें एक्स्ट्रा बेड भी लगाने पड़े हैं.

14:27 April 23

 दक्षिणी दिल्ली में ऑक्सीजन सिलेंडर भरवाने के लिए लोगों की लंबी लाइन लगी दिखी.

14:24 April 23

ऑक्सीजन टैंकर के साथ दूसरी ऑक्सीजन स्पेशल ट्रेन आज बोकारो से लखनऊ के लिए रवाना हुई.

14:24 April 23

सर गंगाराम अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 25 मरीजों की खबर गलत- चेयरमैन

सर गंगाराम अस्पताल के चेयरमैन ने जानकारी दी कि ऑक्सीजन की कमी से होने वाली मौत वाली खबर झूठी है. अगर आईसीयू बिस्तरों में ऑक्सीजन प्रेशर कम हो जाता है, तो मरीज को मैन्यूली ऑक्सीजन दी जाती है. आईनोक्स ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से एनओसी जारी होने के बाद वो हमें हर दिन 9000-10,000 क्यूबिक मीट्रिक ऑक्सीजन देंगे.

14:24 April 23

लखनऊ के दो अस्पतालों में ऑक्सीजन की सप्लाई

लखनऊ के अस्पतालों में पुलिस सुरक्षा के बीच ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है. एक ऑक्सीजन प्लांट मैनेजर ने कहा कि लखनऊ में ऑक्सीजन की कमी है, हमारे पास लिक्विड ऑक्सीजन नहीं है. सरकारी आदेश के मुताबिक हम सिर्फ लोकबंधु और बलरामपुर अस्पताल को ही ऑक्सीजन की सप्लाई कर रहे हैं. निजी उपभोक्ताओं को ऑक्सीजन नहीं दी जा रही है.

11:33 April 23

वैक्सीनेशन सेंटर के बाहर अपनी बारी आने का इंतजार करते लोग

भुवनेश्वर में वैक्सीन लगवाने के लिए बड़ी संख्या में लोग एक वैक्सीनेशन सेंटर के बाहर अपनी बारी आने का इंतजार करते दिखे.

11:33 April 23

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़े

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस के 59.12 प्रतिशत सक्रिय मामले पांच राज्यों महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और केरल से हैं.

11:31 April 23

पश्चिम बंगाल सरकार ने 6 सदस्यों की टास्क फोर्स का किया गठन

पश्चिम बंगाल सरकार ने मुख्य सचिव की अध्यक्षता में छह सदस्यों की उच्च स्तरीय टास्क फोर्स का गठन किया है. कोविड समन्वयकों और पर्यवेक्षकों की गतिविधियों की देखरेख करने के उद्देश्य से इसका गठन किया गया है.

11:10 April 23

PM मोदी के साथ बैठक में ऑक्सीजन और रेमडेसिविर को लेकर करेंगे चर्चा- राजेश टोपे

महाराष्ट्र के मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि आज प्रधानमंत्री मोदी के साथ बैठक में हम ऑक्सीजन, रेमडेसिविर, वैक्सीन की सप्लाई और विरार मामले पर चर्चा करेंगे.

11:10 April 23

बिहार में कोरोना की जांच कराने आए एक व्यक्ति की मौत

बिहार के मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल में कोरोना की जांच कराने आए एक व्यक्ति की मौत हो गई. सदर अस्पताल के प्रबंधक ने बताया, सुबह हमें सूचना मिली कि परिसर में एक शव है, ये व्यक्ति कोरोना की जांच कराने आया था और अचानक उसकी मौत हो गई.

11:10 April 23

एमके स्टालिन ने चेन्नई में लोगों को बांटी कोरोना किट

तमिलनाडु में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन ने चेन्नई में लोगों को कोविड-19 किट बांटी. इस किट में मास्क, सैनिटाइजर और साबुन रख कर दिए हैं. इसके अलावा लोगों को काढ़ा भी दिया गया है.

11:09 April 23

बॉम्बे हाईकोर्ट ने नासिक ऑक्सीजन लीक घटना में स्वतः संज्ञान लेते हुए महाराष्ट्र सरकार को जवाब दाखिल करने को कहा.

10:28 April 23

मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम मोदी की बैठक शुरू

प्रधानमंत्री मोदी आज दस राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर रहे हैं. कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर रहे हैं. इस बैठक में महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात, तमिलनाडु, कर्नाटक समेत अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हैं.

10:27 April 23

सर गंगाराम अस्पताल में पहुंचे ऑक्सीजन टैंकर

दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी का मामला सामने आया था, जिसके बाद अस्पताल ने मदद की गुहार लगाई थी. अस्पताल में मचे हंगामे के बाद अब वहां ऑक्सीजन सिलेंडर की सप्लाई हो गई है. मदद की गुहार लगाने के बाद वहां ऑक्सीजन टैंकर पहुंचे.

10:25 April 23

एक ऑक्सीजन टैंकर दिल्ली के साकेत में मैक्स अस्पताल पहुंचा.

10:00 April 23

सर गंगाराम अस्पताल में गंभीर रूप से बीमार 25 मरीजों की पिछले 24 घंटे में मौत

दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में गंभीर रूप से बीमार 25 कोविड मरीजों की पिछले 24 घंटे में मौत हो गयी और 60 ऐसे अन्य अत्यंत अस्वस्थ मरीजों की जान भी खतरे में है. राष्ट्रीय राजधानी में ऑक्सीजन की कमी को लेकर गंभीर संकट की स्थिति पैदा होने के बीच अधिकारियों ने शुक्रवार को इस बारे में बताया. एक सूत्र ने बताया कि घटना के पीछे संभावित वजह ऑक्सीजन की कमी हो सकती है.

सर गंगाराम अस्पताल में एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, अस्पताल में ऑक्सीजन का भंडार अगले दो घंटे और चलेगा, वेंटिलेटर और बीआईपीएपी मशीनें भी प्रभावी रूप से काम नहीं कर रही हैं. उन्होंने बताया, गंभीर रूप से बीमार अन्य 60 मरीजों की जान भी खतरे में हैं और गंभीर संकट की आशंका है.

अधिकारी के अनुसार, अस्पताल के आईसीयू और आपात-चिकित्सा विभाग में गैर-मशीनी तरीके से वेंटिलेशन बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है.

09:50 April 23

ऑक्सीजन टैंकों को ले जा रही वायु सेना

देश के अलग-अलग हिस्सों में ऑक्सीजन सप्लाई करने के लिए भारतीय वायु सेना की ली गई मदद. कई जगहों पर ऑक्सीजन टैंकों की आपूर्ति की जाएगी.

भारतीय वायुसेना के दो C-17 विमानों ने दो खाली क्रायोजेनिक ऑक्सीजन कंटेनर और एक IL-76 विमान ने एक खाली कंटेनर को कल पनागढ़ तक एयरलिफ्ट किया.

09:50 April 23

24 घंटे में लगाई गईं कोरोना की 31,47,782 वैक्सीन

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 31,47,782 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 13,54,78,420 हुआ.

09:50 April 23

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,32,730 नए मामले

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,32,730 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,62,63,695 हुई. 2,263 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,86,920 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 24,28,616 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,36,48,159 है.

09:03 April 23

महाराष्ट्र के विरार में कोविड केयर सेंटर में लगी आग, 13 मरीजों की मौत

महाराष्ट्र के विरार में एक कोविड केयर सेंटर में आग लग गई, इस हादसे में 13 मरीजों की मौत हो गई. ये हादसा सुबह करीब तीन बजे हुआ. विरार के विजय वल्लभ कोविड केयर सेंटर से 21 मरीज, जिनकी हालत गंभीर है, उन्हें दूसरे अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है.

09:03 April 23

अपने कर्मचारियों को वैक्सीन लगाने के लिए रिलायंस चलाएगी खुद का वैक्सीनेशन कार्यक्रम

रिलायंस इंड्रस्टी लिमिटेड ने एक बयान जारी कर सूचना दी कि कंपनी अपने कर्मचारियों और उनके परिवार वालों को वैक्सीन लगवाएगी. इसके लिए कंपनी आर-सुरक्षा नाम से अपना खुद का वैक्सीनेशन कार्यक्रम चलाएगी. इस कार्यक्रम के तहत 18 साल से ऊपर के सभी योग्य लोगों को वैक्सीन दी जाएगी.

09:03 April 23

दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में दो घंटे के लिए बची ऑक्सीजन

दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल के डायरेक्टर-मेडिकल ने बताया कि बीते 24 घंटे में 25 बीमार मरीजों की मौत हुई. अगले दो घंटे तक ही अस्पताल में ऑक्सीजन की सप्लाई रहेगी. अस्पताल में मौजूद वेंटिलेटर प्रभावी ढंग से काम नहीं कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि ऑक्सीजन तत्काल आवश्यकता है. अस्पताल में 60 और मरीजों की जान जोखिम में है.

09:03 April 23

भोपाल में 26 अप्रैल तक के लिए लागू कोरोना कर्फ्यू

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 26 अप्रैल तक के लिए लागू कोरोना कर्फ्यू के दौरान ट्रैफिक पुलिस कर्मी वाहनों की जांच कर रहे हैं.

09:03 April 23

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के आंकड़े

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 27,44,45,653 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 17,40,550 सैंपल कल टेस्ट किए गए. 

07:31 April 23

दिल्ली में 26 अप्रैल सुबह 5 बजे तक लाॅकडाउन लागू

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच राजधानी दिल्ली में लाॅकडाउन लागू है. राजधानी में 26 अप्रैल सुबह 5 बजे तक लाॅकडाउन लागू रहेगा.

07:20 April 23

विरार के विजय बल्लभ अस्पताल के ICU में लगी आग

महाराष्ट्र के विरार में स्थित विजय बल्लभ अस्पताल के ICU में आग लगने की खबर सामने आ रही है. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है. इस हादसे में 13 मरीजों की आग की चपेट में आने के कारण मौत हो गई. 

बताया जा रहा है जिस समय ICU में आग लगी, उस दौरान कई मरीज वहां मौजूद थे. इस बीच आनन-फानन में मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया. इस दौरान 13 मरीजों की आग की चपेट में आने के कारण मौत हो गई. आग लगने के पीछे का कारण एसी (AC) में हुए शॉर्ट-सर्किट को बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि जिन 13 मरीजों की मौत हुई है, वे सब कोरोना संक्रमित मरीज थे.

06:42 April 23

देश में कोरोना पर प्रधानमंत्री मोदी की शुक्रवार को महाबैठक

देश में कोरोना पर प्रधानमंत्री मोदी की कल यानी शुक्रवार को महाबैठक बैठक होने वाली है. इसके तहत वे सुबह नौ बजे एक आंतरिक बैठक करेंगे फिर इसके बाद 10 बजे राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा करेंगे. इसके बाद साढ़े 12 बजे वे अग्रणी ऑक्सीजन निर्माताओं के साथ एक वर्चुअल बैठक करेंगे.

06:41 April 23

अमीरात एयरलाइन ने भारत और दुबई के बीच सभी उड़ानों पर लगाई रोक

कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए अमीरात एयरलाइन ने भारत और दुबई के बीच अपनी सभी उड़ानों को निलंबित कर दिया है. यह रोक 25 अप्रैल से 10 दिनों के लिए लगाई गई है.

06:41 April 23

बंगाल में 5 मई के बाद मुफ्त में लगाएंगे टीका: ममता

छठे चरण के समाप्त होने के कुछ देर बाद ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बड़ा एलान करते हुए कहा कि पांच मई के बाद बंगाल में मुफ्त में वैक्सीन लगाई जाएगी.

06:41 April 23

सीरम इंस्टीट्यूट से खरीद जारी रहेगी: सरकार

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को वैक्सीन खरीद को लेकर चल रही अफवाहों पर विराम लगा दिया है. मंत्रालय के अनुसार, मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने 25 मई तक अपने सभी उत्पादन का अनुबंध कर लिया है और इस तिथि तक केंद्र और राज्य सरकार वैक्सीन की खरीद नहीं कर पाएंगे. यह रिपोर्ट गलत तथ्यों पर आधारित हैं और बिना किसी आधार के हैं.

06:40 April 23

कोरोना की दूसरी लहर दिल्ली पुलिस पर भारी

कोरोना की दूसरी लहर दिल्ली पुलिस पर भी भारी पड़ रही है. इस लहर ने 1500 कर्मी को अपने चपेट में ले लिया है.

06:40 April 23

फाइजर ने भारत सरकार को लाभ छोड़ कर कोविड टीका देने की पेशकश की

दवा बनाने वाली अमेरिकी बहुराष्ट्रीय कंपनी फाइजर ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने भारत में सरकार के टीकाकरण कार्यक्रम के लिये अपने टीके को बिना लाभ वाले मूल्य पर उपलब्ध कराने की पेशकश की है. कंपनी ने कहा है कि वह देश में टीके की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिये सरकार के साथ मिलकर काम करने को प्रतिबद्ध है.

06:39 April 23

बंगाल में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 11,948 नए मामले

पश्चिम बंगाल में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक एक ही दिन में सर्वाधिक 11,948 नए मामले सामने आए हैं, जिसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 7,00,904 तक पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी.

06:39 April 23

कर्नाटक सरकार वैक्सीन की 1 करोड़ खुराक खरीदेगी

कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि राज्य सरकार कोरोना वैक्सीन की एक करोड़ खुराक खरीदेगी जिसपर लगभग 400 रुपये खर्च आने वाले हैं.

06:38 April 23

भारतीय सेना दिल्ली कैंट स्थित अस्पताल में 400 और बेड जोड़ेगी

देश में बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए भारतीय सेना ने दिल्ली कैंट स्थित अस्पताल में 400 और बेड जोड़ने का फैसला किया है. वहीं सेवारत कर्मियों के लिए 250 बिस्तर वाली कोविड सुविधा देखभाल सुविधा केंद्र बनाई है.

06:37 April 23

मध्यप्रदेश में 12,384 मामले सामने आए, 75 की मौत

पिछले 24 घंटे में मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के 12,384 मामले सामने आए। 75 लोगों की मौत हुई.

06:36 April 23

झारखंड सरकार 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को निशुल्क टीका लगाएगी

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बृहस्पतिवार को यहां कहा कि राज्य सरकार 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण रोधी टीका निशुल्क लगाएगी. सोरेन ने ट्वीट करके यह जानकारी दी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने ट्वीट में कहा, झारखंड राज्य में 18 वर्ष से अधिक उम्र के राज्यवासियों को कोरोना वैक्सीन राज्य सरकार द्वारा निःशुल्क लगाई जायेगी. सोरेन ने अपने संदेश में आगे कहा, इस विकट संक्रमण में लोगों की मदद के लिए सरकार दिन-रात काम कर रही है. मुझे विश्वास है सभी के सहयोग से हम कोरोना को फिर मात देंगे. उन्होंने कहा कि लोगों के सहयोग से राज्य में कोरोना हारेगा और झारखंड जीतेगा.

06:35 April 23

महाराष्ट्र के लिए ऑक्सीजन के टैंकर रवाना

रोल ऑन रोल ऑफ (RORO) के तरहत आंध्र प्रदेश से महाराष्ट्र के लिए ऑक्सीजन के 7 टैंकर रवाना हुए.

06:31 April 23

उत्तराखंड CM ने कोविड संक्रमण के ऊपर बैठक की

देहरादून में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने निजी अस्पतालों के अधिकारियों के साथ प्रदेश में बढ़ते कोविड संक्रमण के ऊपर बैठक की.

06:31 April 23

गोवा में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा, गोवा में भी कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. एक मई से हम सभी को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन देंगे. हमने कोविशील्ड के पांच लाख ऑर्डर दिए हैं. हमारी फाइनेनशियल एक्टिविटी चलती रहनी चाहिए, इससे हम कोविड प्रबंधन करते हैं. इसलिए हम लॉकडाउन नहीं लगाना चाहते हैं

06:31 April 23

मध्य प्रदेश में डिस्चार्ज लोगों की संख्या बढ़ी- CM

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, यह महामारी नहीं युद्ध है. रास्ता भी हमे निकालना है. आज एक अच्छी ख़बर आई. जो संक्रमण बहुत तेजी से बढ़ रहे थे, अब वे पिछले 5-6 दिनों से 12-13 हजार के बीच स्थिर हो गए हैं. इसके साथ डिस्चार्ज लोगों की संख्या बढ़ रही है, लेकिन लड़ाई लंबी है.

06:31 April 23

'कोविड को रोकने के लिए पाबंदी लगाने की आवश्यकता'

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, कोविड को रोकने के लिए पाबंदी लगाने की आवश्यकता है. भीड़ को रोकने की आवश्यकता है. हर व्यक्ति को वैक्सीन मिले, उसके लिए भारत सरकार द्वारा कोशिश की जा रही है. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं, कठोर निर्णय लेने की जरूरत है.

06:31 April 23

'प्रदेश में 72 प्रतिशत मरीज होम आइसोलेट'

विश्वास सारंग ने आगे कहा, प्रदेश में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 12,384 मामले सामने आए. कुल मामलों मे से 72 प्रतिशत मरीज होम आइसोलेशन में है और 28 प्रतिशत मरीज अस्पताल में भर्ती है. सरकारी और निजी अस्पतालों में बेड की संख्या अब 46,920 हो गई. अब 40,000 कोरोना टेस्टिंग क्षमता भी अपलब्ध हो गई.  

06:31 April 23

'प्रदेश में 405 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति हुई'

मध्य प्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग ने कहा, प्रदेश में 405 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति हुई और 382 मीट्रिक टन खपत हुई. हमने 2,000 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदे हैं. कोरोना के इलाज में CT स्कैन बड़ी जांच है. हमने नौ मेडिकल कॉलेज में CT स्कैन, MRI मशीन लगाने का अनुबंध किया है.

06:31 April 23

केरल में कोरोना के 26,995 नए मामले

केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 26,995 नए मामले सामने आए हैं. 28 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई. राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 1,56,266 हो गई है.

06:30 April 23

'22 अप्रैल से 29 अप्रैल तक स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह'

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा, प्रदेश में 72 प्रतिशत मरीज होम आइसोलेट. हमने 22 अप्रैल से 29 अप्रैल तक लोगों की सुरक्षा के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह मनाने का निर्णय लिया है. इस फैसले को लेना ज़रूरी था क्योंकि हमें संक्रमण की चेन को तोड़ना है. इससे संक्रमण की गति में कमी आएगी.

06:30 April 23

बिहार में 750 से अधिक डॉक्टर्स और स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर में प्रदेश की राजधानी पटना स्थित एम्स सहित छह प्रमुख अस्पतालों के 750 से अधिक डॉक्टर्स और स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित हो चुके हैं. पटना एम्स के अधीक्षक डाक्टर चंद्रमणि सिंह ने बताया कि कोरोना की इस दूसरी लहर में उनके अस्पताल में अबतक 384 डॉक्टर्स, नर्स और अन्य कर्मचारी संक्रमित हो चुके हैं और वर्तमान में 220 डॉक्टर्स, नर्स और अन्य कर्मचारी संक्रमित हैं.

06:10 April 23

कोरोना लाइव अपडेट

नई दिल्ली :भारत में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर खतरनाक होती जा रही है. नए मामलों के साथ एक्टिव केस की संख्या तेजी से बढ़ रही है, जिससे देश की स्वास्थ्य व्यवस्था पर भारी दबाव बन रहा है. राजधानी दिल्ली और महाराष्ट्र समेत कई राज्य मेडिकल ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे हैं. बुधवार को दिल्ली हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार को निर्देश दिया कि कोविड-19 के गंभीर रोगियों का इलाज कर रहे दिल्ली के उन अस्पतालों को फौरन किसी भी तरीके से ऑक्सीजन मुहैया कराई जाए, जो इसकी कमी से जूझ रहे हैं.  

वहीं उत्तर प्रदेश और असम के बाद मध्य प्रदेश, बिहार और छत्तीसगढ़ ने भी 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को मुफ्त वैक्सीन लगाने की घोषणा की है. 

Last Updated : Apr 23, 2021, 9:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details