दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना के 3.14 लाख के पार नए केस, अधीर रंजन और थरूर कोरोना पॉजिटिव - अधीर रंजन और थरूर कोरोना पॉजिटिव

कोरोना संक्रमण
कोरोना संक्रमण

By

Published : Apr 22, 2021, 6:42 AM IST

Updated : Apr 22, 2021, 10:55 PM IST

22:54 April 22

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मंत्री और भाजपा नेता ठाकुर पूरन सिंह का राजौरी में कोरोना संक्रमण से निधन हो गया.

20:28 April 22

कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 25,795 मामले सामने आए हैं. 5,624 लोग डिस्चार्ज हुए और 123 लोगों की मृत्यु हुई है. 

सक्रिय मामले : 1,96,236 

कुल डिस्चार्ज : 10,37,857 

कुल मृत्यु : 13,885


 

20:27 April 22

तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 12,652 मामले सामने आए हैं. 7,526 लोग डिस्चार्ज हुए और 59 लोगों की मृत्यु हुई है.

सक्रिय मामले : 89,428 

कुल डिस्चार्ज : 9,34,966 

कुल मृत्यु : 13,317

20:26 April 22

झारखंड : 22 से 29 अप्रैल तक मनाया जाएगा स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा, हमने 22 अप्रैल से 29 अप्रैल तक लोगों की सुरक्षा के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह मनाने का निर्णय लिया है. इस फैसले को लेना जरूरी था क्योंकि हमें संक्रमण की चेन को तोड़ना है. इससे संक्रमण की गति में कमी आएगी.

20:25 April 22

मध्य प्रदेश में 12,384 नए मामले 

मध्य प्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग ने जानकारी देते हुए कहा, आज प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 12,384 मामले सामने आए. कुल मामलों में से 72% मरीज होम आइसोलेशन में हैं और 28% मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. सरकारी और निजी अस्पतालों में बेड की संख्या अब 46,920 हो गई. अब 40,000 कोरोना टेस्टिंग क्षमता भी अपलब्ध हो गई है. 

20:23 April 22

कोरोना की दूसरी लहर में दिल्ली पुलिस बल के लगभग 1,500 कर्मी ने अब तक संक्रमित हो चुके हैं. इस बात की जानकारी दिल्ली पुलिस ने दी. 

19:22 April 22

कांग्रेस नेता राजीव सातव कोरोना से संक्रमित

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सदस्य राजीव सातव कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने बृहस्पतिवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी.

कांग्रेस के गुजरात प्रभारी सातव ने कहा, 'हल्के-फुल्क लक्षण दिखने के बाद जांच कराई जिससे मेरे कोरोना से संक्रमित होने का पता चला. हाल के दिनों में मेरे संपर्क में आए लोगों से कहना है कि वे सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करें.'

यह जानकारी साझा करने से कुछ घंटे पहले सातव ने गुजरात में कोरोना की स्थिति को लेकर डिजिटल संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा था कि उनमें हल्के-फुल्के लक्षण दिख रहे हैं.

सातव से पहले हाल के दिनों में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, राज्यसभा में कांग्रेस के उप नेता आनंद शर्मा, पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला, वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह, अधीर रंजन चौधरी, शशि थरूर और भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं.

16:10 April 22

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है. कोरोना की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और स्थिति में सुधार होते ही पंजीकरण शुरू कर दिया जाएगा.

13:37 April 22

सचिवालय को आगामी कुछ समय के लिए बंद कराए जाने के लिए आपातकालीन बैठक

उत्तराखंड सचिवालय परिसर में 30 से 35 अधिकारियों/कर्मचारियों के कोरोना पाॅजिटिव आने के बाद उत्तराखंड सचिवालय संघ ने सचिवालय को आगामी कुछ समय के लिए पूर्ण रूप से बंद कराए जाने के लिए कल आपातकालीन बैठक बुलाई है.

13:36 April 22

लॉकडाउन का पालन कराने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात

झारखंड के रांची में लॉकडाउन का पालन कराने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. SSP ने बताया, लॉकडाउन को लागू कराने के लिए रोड शो किया जा रहा है. इसका मकसद लोगों को जागरूक करना है कि वे घर में ही रहें. बिना किसी कारण बाहर निकलेंगे तो कार्रवाई की जाएगी.

13:31 April 22

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़े

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, कोरोना वायरस से होने वाली 81.08% नई मौतें 10 राज्यों- महाराष्ट्र, दिल्ली, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, झारखंड में हुईं.

13:31 April 22

मेट्रो में मास्क नहीं लगाने पर यात्रियों का 250 रुपये का जुर्माना

कर्नाटक के बेंगलुरु मेट्रो में मास्क नहीं लगाने वाले यात्रियों से पुलिस 250 रुपये का जुर्माना वसूल रही है.

13:31 April 22

ऑक्सीजन लीक मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

नासिक के डॉ. जाकिर हुसैन अस्पताल में ऑक्सीजन लीक की घटना के कारण 24 लोगों की मौत पर पुलिस कमिश्नर ने कहा, कल 2 बजे ही स्थिति सामान्य हो गई थी. ऑक्सीजन सप्लाई शुरू किया गया. जिन लोगों की भी गलती है, बयान लिया जा रहा है। IPC- 304(A) के हिसाब से अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

12:48 April 22

गौतम गंभीर के कार्यालय के बाहर दवा की पर्ची लेकर पहुंचे लोग

भाजपा सांसद गौतम गंभीर के कार्यालय के बाहर बहुत से लोग दवा की पर्ची लेकर दवा के लिए पहुंचे हैं. एक व्यक्ति ने कहा, हमें डॉक्टर ने फेबी फ्लू टैबलेट लाने को कहा है. यह दवा कहीं भी उपलब्ध नहीं है. यहां यह टैबलेट मुफ्त में दी जा रही है.

12:17 April 22

'दिल्ली में ऑक्सीजन नहीं'

दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, केंद्र सरकार ऑक्सीजन का कोटा और कौन सी कंपनी ये कोटा देगी ये तय करती है. दिल्ली में ऑक्सीजन नहीं बनती है, सारी ऑक्सीजन बाहर के राज्यों से आती है. ऑक्सीजन की कंपनियां जिन राज्यों में हैं, उनमें से कुछ राज्य सरकारों ने उन कंपनियों से दिल्ली के कोटे की ऑक्सीजन भेजनी रोक दी. राज्यों ने कहा कि दिल्ली का कोटा भी हम इस्तेमाल करेंगे, दिल्ली के ट्रक नहीं जाने देंगे. मैं केंद्र सरकार और दिल्ली हाईकोर्ट का शुक्रिया करना चाहता हूं, पिछले दो-तीन दिन में उन्होंने हमारी बहुत मदद की है जिसकी वजह से अब ऑक्सीजन दिल्ली पहुंचने लगी है.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, हमारा ऑक्सीजन का जो कोटा बढ़ा है, उसमें काफी ऑक्सीजन ओडिशा से आनी है. बढ़े हुए कोटे की ऑक्सीजन को दिल्ली पहुंचने में कुछ दिन लग जाएंगे, हम कोशिश कर रहे हैं कि हवाईजहाज से ऑक्सीजन लाई जा सके. ये बहुत बड़ी आपदा है, अगर इसमें हम हरियाणा, पंजाब, तमिलनाडु, गुजरात, पश्चिम बंगाल में बंट गए तो भारत नहीं बचेगा, इस वक्त हमें एक-दूसरे की मदद करनी है. अगर दिल्ली में जरूरत से ज़्यादा ऑक्सीजन होगी तो हम दूसरे राज्यों को देंगे.

12:17 April 22

क्या मुख्यमंत्री दिल्ली के जनता की कुछ मदद करेंगे?

BJP नेता गौतम गंभीर ने कहा, क्या मुख्यमंत्री भी दिल्ली के जनता की कुछ मदद करेंगे? क्या सारी जिम्मेदारी केंद्र की है? देश में एक भी ऐसा मुख्यमंत्री बताइये, जिसने अपने विज्ञापन पर 600 करोड़ रुपये खर्च किया हो. अगर मुख्यमंत्री केजरीवाल के अलावा एक भी ऐसा मुख्यमंत्री होगा तो मैं इस्तीफा दे दूंगा.

उन्होंने आगे कहा, आप जागृति जाकर देख लें हम किस तरह से फेबी फ्लू बांट रहे हैं. लोग अपना आधार और दवा की पर्ची लेकर आएं, जितनी टैबलेट की जरूरत है, हम मुफ्त में उपलब्ध कराते हैं. जितने दिन हम चला पाएंगे चलाएंगे. हमारी कोशिश है कि गरीबों की जिंदगी बच जाए, उनको फेबी फ्लू मिल जाए. कुछ सौ स्ट्रिप्स अपनी जेब से लेकर गरीबों की मदद की जाए तो क्या इसे जमाखोरी कहते है? वे लोग कह रहे हैं, जिन्होंने रेमडेसिविर को 30-40 हजार रुपये में और एक बेड को 5-10 लाख रुपये में बिकने दिया. आप अपनी जेब से गरीबों की जिंदगी बचाते हैं तो, वे इस पर राजनीति करना चाहते हैं.

12:17 April 22

'सिर्फ एक घंटे का ऑक्सीजन ही शेष'

दिल्ली के सरोज अस्पताल के मुख्य कार्यकारी निदेशक डाॅ.पी.के.भारद्वाज ने कहा, देश और दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन की बहुत कमी है, हमें ऑक्सीजन नहीं मिल रहा है. हमारे पास कोरोना के जो मरीज़ आ रहे हैं, उन्हें ऑक्सीजन की जरूरत है. अब हमारे पास सिर्फ एक घंटे का ऑक्सीजन बचा है.

12:17 April 22

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस.येदियुरप्पा बेंगलुरु के मणिपाल अस्पताल से डिस्चार्ज हुए.

11:39 April 22

यूपी CM ने कोरोना की स्थिति पर टीम-11 के साथ बैठक की

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए राज्य में कोरोना वायरस की स्थिति पर टीम-11 के साथ बैठक की.

11:38 April 22

'दो-चार दिन में प्रतिबंधों को और बढ़ाया जाएगा'

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा, हम धीरे-धीरे कड़े लाॅकडाउन की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. आज प्रतिबंध बहुत बढ़ाए गए हैं, दो-चार दिन में प्रतिबंधों को और बढ़ाया जाएगा. 

11:29 April 22

तेलंगाना में कोरोना के 5,567 नए मामले

तेलंगाना में कल कोरोना के 5,567 नए मामले सामने आए. 2,251 लोग डिस्चार्ज हुए और 23 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई. कुल पॉजिटिव मामले 3,73,468 और सक्रिय मामले 49,781 है.

11:25 April 22

'केंद्र सरकार से 700-800 ICU बेड देने का अनुरोध'

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, ICU बेड की दिक्कत है, हमने केंद्र सरकार से 700-800 ICU बेड देने का अनुरोध किया है. दिल्ली में पिछले तीन दिन से ऑक्सीजन की गंभीर समस्या चल रही है. कल 378 मीट्रिक टन ऑक्सीजन भी नहीं आ पाया था इसलिए कल बहुत गंभीर समस्या आई थी.

11:22 April 22

औध ऑक्सीजन कंपनी में ऑक्सीजन खत्म

उत्तर प्रदेश के लखनऊ के गढ़ी कनौरा स्थित औध ऑक्सीजन कंपनी के बाहर ऑक्सीजन के लिए काफी संख्या में लोग खड़े हैं. एक व्यक्ति ने कहा, सुबह 4-5 बजे से आया हूं. हर जगह पता कर चुका कहीं ऑक्सीजन नहीं मिला. कहा जा रहा है कि यहां ऑक्सीजन खत्म है. पिछले दो दिनों से बहुत दिक्कत हो रही है.

10:58 April 22

पीपी सेंटर से वैक्सीन चोरी, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

हरियाणा के जींद के सिविल अस्पताल के पीपी सेंटर से वैक्सीन चोरी होने के मामले की पुलिस जांच कर रही है. जींद के डीआईजी ने बताया, हम CCTV फुटेज देख रहे हैं. प्रथम दृष्टया लग रहा है कि ये किसी जानकार का काम है.

10:54 April 22

किसान नेता राकेश टिकैत की प्रतिक्रिया

किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा, हम किसानों को यहां से जाने के लिए नहीं कहेंगे. हम पांच महीनें से यहां हैं, ये तो अब हमारा गांव है. यहां कैंप लगवाया जाए, हम वैक्सीन लगवाएंगे. हम यहां कम लोगों को रखेंगे और बैठक नहीं होगी, लोग आते जाते रहेंगे. आज हम दो दिन के लिए हरियाणा जाएंगे.

10:53 April 22

किसान नेताओं के साथ अधिकारियों की बैठक

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा, हरियाणा की सीमा पर बैठे किसानों के कोरोना टेस्ट और वैक्सीन लगाने के लिए किसान नेताओं के साथ आज शाम चार बजे अधिकारियों की बैठक होगी. किसान नेताओं के मानते ही स्वास्थ्य विभाग अपना काम शुरू कर देगा.

10:41 April 22

राहुल गांधी समेत कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता कोरोना संक्रमित

चौधरी और थरूर से पहले हाल के दिनों में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, राज्यसभा में कांग्रेस के उप नेता आनंद शर्मा, पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला, वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह और भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं.

10:40 April 22

तिरुवनंतपुरम से सांसद थरूर कोरोना से संक्रमित

तिरुवनंतपुरम से सांसद थरूर ने ट्वीट किया, जांच के लिए मौका मिलने का दो दिनों तक इंतजार करने और फिर रिपोर्ट के लिए डेढ़ दिनों का इंतजार करने के बाद पता चला कि मैं कोरोना से संक्रमित हूं. आशा करता हूं कि इससे मैं सकारात्मक सोच के साथ और भांप और तरल पदार्थ लेते हुए निपटूंगा.

उन्होंने बताया कि उनकी बहन और 85 वर्षीय मां भी संक्रमण की चपेट में आ गई हैं.

10:36 April 22

अधीर रंजन और थरूर कोरोना से संक्रमित

कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी और शशि थरूर बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए. लोकसभा में कांग्रेस के नेता चौधरी और पार्टी के लोकसभा सदस्य थरूर ने ट्वीट कर यह जानकारी दी.

चौधरी ने कहा, जांच में मैं कोरोना से संक्रमित पाया गया हूं. पिछले सात दिनों से मेरे संपर्क में आए लोगों से आग्रह है कि वे कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें. मैं डिजिटल माध्यम से चुनाव प्रचार जारी रखूंगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.

मोदी ने ट्वीट कर कहा, अधीर दा के कुशल क्षेम और जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

10:35 April 22

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जम्मू-कश्मीर प्रशासन सतर्क

जम्मू-कश्मीर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जम्मू कश्मीर प्रशासन सतर्क है. कठुआ में बाहर से आने वाले लोगों का टेस्ट किया जा रहा है. डिप्टी कमिश्नर ने बताया, राज्य में प्रवेश लेने वालों का टेस्ट किया जा रहा है. लखनपुर में प्रतिदिन 5,000 सैंपल टेस्ट किए जा रहे हैं.

10:33 April 22

यूपी के वाराणसी की सब्ज़ी मंडी में खरीदारी करते लोग

देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच लोग उत्तर प्रदेश के वाराणसी की सब्ज़ी मंडी में खरीदारी करने पहुंचे.

09:41 April 22

हरियाणा के पीपी सेंटर से 1710 वैक्सीन चोरी

हरियाणा के जींद के पीपी सेंटर से कोरोना वायरस की 1710 वैक्सीन चोरी हुईं. जींद के स्वास्थ्य निरीक्षक राम मेहरा वर्मा ने बताया, अलमारियों के ताले टूटे हैं और वैक्सीन उठाई गई हैं. 1270 कोविशील्ड और 440 कोवैक्सीन चोरी हुई है. कुछ फाइलें भी चोरी हुई हैं. 

09:39 April 22

मुरादाबाद के अस्पतालों में बढ़ी कोरोना मरीजों की संख्या

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के अस्पतालों में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. अपेक्स अस्पताल के निदेशक ने बताया, चार गुना बेड कर दिए हैं फिर भी सभी मरीजों को भर्ती नहीं कर पा रहे हैं, जिसको ज्यादा जरूरत है, उसी को भर्ती किया जा रहा है.

09:38 April 22

देश में पिछले 24 घंटे में लगी 22,11,334 वैक्सीन

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 22,11,334 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 13,23,30,644 हुआ.

09:36 April 22

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,14,835 नए मामले

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3,14,835 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,59,30,965 हुई. 2,104 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,84,657 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 22,91,428 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,34,54,880 है.

09:16 April 22

भोपाल में कोरोना कर्फ्यू 26 अप्रैल तक लागू

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच भोपाल में कोरोना कर्फ्यू लागू है. भोपाल में कोरोना कर्फ्यू 26 अप्रैल तक लागू रहेगा.

09:14 April 22

झारखंड में 29 अप्रैल तक लॉकडाउन

झारखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने आज से 29 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाया है. जरूरी होने पर ही लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं. एक दूध विक्रेता ने कहा, जिनको जिस चीज की जरूरत है, उसी हिसाब से लोग आ रहे हैं. इस बार लोगों में बहुत डर है.

09:12 April 22

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के आंकड़े

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 27,27,05,103 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 16,51,711 सैंपल कल टेस्ट किए गए.

08:52 April 22

दिल्ली में कोरोना के कारण हालत खराब

दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ने की वजह से लगे लॉकडाउन से गाजीपुर के फल और सब्जी मंडी में ग्राहकों की संख्या बहुत कम हो गई है. एक व्यक्ति ने कहा, कोरोना की वजह से सब्जी मंडी में ग्राहक बहुत कम हैं, जिससे हमारी हालत बहुत खराब है. काम बहुत मंदा चल रहा है.

08:51 April 22

महाराष्ट्र में आज रात 8 बजे से नए सख़्त प्रतिबंध लागू

महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से लागू प्रतिबंधों की वजह से मुंबई में सड़कें सुनसान पड़ी हैं. राज्य सरकार ने 'ब्रेक द चेन' पहल के तहत आज रात आठ बजे से नए सख़्त प्रतिबंध लागू करने की घोषणा की है.

08:50 April 22

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ.ए.के.वालिया का कोरोना से निधन

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व मंत्री डॉ.ए.के.वालिया का कोरोना वायरस की वजह से दिल्ली के अपोलो अस्पताल में निधन हो गया.

08:49 April 22

मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 73 नए मामले

मिज़ोरम सूचना और जनसंपर्क विभाग के मुताबिक, मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 73 नए मामले सामने आए. पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 5,158 है, जिसमें 570 सक्रिय मामले, 4,576 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 12 मौतें शामिल हैं.

08:18 April 22

सीताराम येचुरी के बड़े बेटे का कोरोना से निधन

CPI(M) नेता सीताराम येचुरी ने ट्वीट कर जानकारी दी कि उनके बड़े बेटे का आज सुबह कोरोना वायरस की वजह से निधन हो गया.

06:57 April 22

रेमडेसिविर की मांग में अचानक बढ़ोतरी- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, कोविड-19 के चलते रेमडेसिविर की मांग में अचानक बढ़ोतरी को देखते हुए घरेलू रेमडेसिविर निर्माताओं की विनिर्माण क्षमता 38 लाख शीशियों से बढ़कर प्रति माह 74 लाख शीशियां की गई है. 20 अतिरिक्त विनिर्माण स्थलों को भी मंजूरी दी गई है.

06:55 April 22

जम्मू-कश्मीर में 13,400 से ज्यादा सक्रिय मामले

जम्मू-कश्मीर स्वास्थ्य व चिकित्सा शिक्षा विभाग के वित्तीय आयुक्त अटल डुल्लू ने कहा, जम्मू-कश्मीर में कोविड स्थिति चुनौतिपूर्ण है. मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, पॉजिटिविटी रेट बढ़ रही है और मृत्यु के मामलों में भी बढ़ोतरी हो रही है. इस समय जम्मू-कश्मीर में 13,400 से ज्यादा सक्रिय मामले हैं. 

06:46 April 22

MP : इंदौर के शैल्बी अस्पताल से चोरी हुए 130 रेमडेसिविर इंजेक्शन

इंदौर के शैल्बी अस्पताल में रेमडेसिविर इंजेक्शन चोरी होने का मामला सामने आया है. अस्पताल प्रबंधन ने फार्मेसी कर्मचारी के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. उस पर 130 इंजेक्शन चुराने का आरोप है. पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है. इस मामले में गिरोह में शामिल चार अन्य कर्मचारियों की भूमिका भी संदिग्ध है.  

तुकोगंज थाना टीआई कमलेश शर्मा के मुताबिक, अस्पताल प्रबंधन ने फार्मेसी कर्मचारी के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है.

06:43 April 22

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति ने शुरू की लंगर सेवा

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति ने राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना से संक्रमित रोगियों के लिए एक अलग 'लंगर सेवा' शुरू की है, जिसके चलते मरीजों को घर-घर खाना पहुंचाया जा रहा है.

06:39 April 22

महाराष्ट्र में एक मई तक लॉकडाउन का एलान

इसी के चलते महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के कारण सरकार ने सख्ती का फैसला लिया है. सरकार ने कहा है कि गुरुवार रात आठ बजे से एक मई तक लॉकडाउन रहेगा. राज्य सरकार ने लॉकडाउन को लेकर एसओपी भी जारी की है. लॉकडाउन गुरुवार रात आठ बजे से शुरू होगा.

राज्य में लॉकडाउन लागू के बाद शादियों में सिर्फ 25 लोगों के शामिल होने की अनुमित दी जाएगी. महाविकास अघाडी सरकार ने सरकारी एवं प्राइवेट दफ्तरों को 15 फीसदी कर्मचारियों के साथ काम करने की अनुमति दी है.

06:22 April 22

कोरोना लाइव अपडेट

नई दिल्ली :देशभर में कोरोना का कहर भरपा रहा है. देश में कोरोना वायरस के कारण अस्पतालों में बेड्स, दवा और ऑक्सीजन की कमी के बीच हाहाकार मचा हुआ है. कोरोना वायरस की दूसरी लहर में देश में पहली बार तीन लाख के पार मामले सामने आए हैं. बुधवार को देश में आए कोरोना मरीजों की संख्या ने देश के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. 

Last Updated : Apr 22, 2021, 10:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details