दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

24 घंटे में मिले 1.68 लाख नए मरीज, महाराष्ट्र में लॉकडाउन लगना तय - कोरोना लाइव अपडेट

कोरोना लाइव
कोरोना लाइव

By

Published : Apr 12, 2021, 9:47 AM IST

Updated : Apr 12, 2021, 10:02 PM IST

21:57 April 12

छत्तीसगढ़ के 20 जिलों में लॉकडाउन

रायपुर:छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार की वजह से प्रदेश के 28 में से 20 जिलों में टोटल लॉकडाउन (complete lockdown) लगाया गया है. दुर्ग में प्रदेश का पहला लॉकडाउन लगाया गया था. एक के बाद एक प्रदेश के 20 जिले टोटल लॉकडाउन हो चुके हैं. वहीं रविवार को 8 जिलों में लॉकडाउन का आदेश जारी कर दिया गया है.

प्रदेश के 10 जिलों में लॉकडाउन शुरू हो गया है. वहीं सरगुजा, सूरजपुर, गरियाबंद, जांजगीर-चांपा 13 अप्रैल से लॉक होंगे. 14 अप्रैल से रायगढ़, महासमुंद, बिलासपुर, बलरामपुर, मुंगेली, और पेंड्रा जिले को भी कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. छत्तीसगढ़ में अभी सिर्फ बस्तर संभाग के सभी सात जिले और कवर्धा ऐसा जिला है, जहां लॉकडाउन नहीं लगाया गया है. 

पहले दुर्ग, फिर राजधानी रायपुर हुए लॉक

छत्तीसगढ़ के 20 जिलों में लॉकडाउन लगाया गया है. दुर्ग में सबसे पहले 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाया गया. दुर्ग के बाद राजधानी रायपुर में 9 अप्रैल की शाम 6 बजे से 19 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन लगाया गया है.

10 अप्रैल से ये जिले हुए लॉक

10 अप्रैल से 3 जिलों राजनांदगांव, बालोद और बेमेतरा में 11 दिन का लॉकडाउन लगाया गया है.

11 अप्रैल से इन जिलों में लॉकडाउन

11 अप्रैल को शाम 6 बजे से 3 जिलों जशपुर, कोरिया, बलौदाबाजार में टोटल लॉकडाउन लगाया गया है. जशपुर और कोरिया में 7 दिन का लॉकडाउन है. वहीं बलौदाबाजार में 10 दिन तक लॉकडाउन रहेगा.  धमतरी में भी 11 अप्रैल की रात 12 बजे से  15 दिन का टोटल लॉकडाउन लगाया गया है. धमतरी जिला सबसे ज्यादा 15 दिन के लिए टोटल लॉक रहेगा.

कोरबा में 12 अप्रैल से लॉकडाउन

कोरबा जिले में 12 अप्रैल से 10 दिन का लॉकडाउन है. यहां 12 अप्रैल दोपहर 3 बजे से 22 अप्रैल रात 12 बजे तक 10 दिन का टोटल लॉकडाउन रहेगा.

सरगुजा, सूरजपुर, गरियाबंद, जांजगीर-चांपा में 13 अप्रैल से लॉकडाउन

13 अप्रैल से सरगुजा और सूरजपुर जिले में भी लॉकडाउन लगाया गया है. सरगुजा और सूरजपुर दोनों ही जिलों में 13 अप्रैल सुबह 6 बजे से 23 अप्रैल रात 12 बजे तक 11 दिन का टोटल लॉकडाउन रहेगा. गरियाबंद में भी 13 अप्रैल सुबह 6 बजे से 23 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. जांजगीर-चांपा में 13 अप्रैल शाम 6 बजे से 23 अप्रैल रात 12 बजे तक 10 दिनों का टोटल लॉकडाउन लगाया गया है. 

  दूसरे राज्यों से दुर्ग आने वाले सभी लोगों के लिए कोरोना जांच अनिवार्य

14 अप्रैल से इन जिलों में लॉकडाउन

रायगढ़, महासमुंद, बिलासपुर, बलरामपुर, मुंगेली और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में 14 अप्रैल से लॉकडाउन लगाया गया है. रायगढ़, महासमुंद में 14 अप्रैल सुबह 6 बजे से 22 अप्रैल रात 12 बजे तक लॉकडाउन रहेगा. बिलासपुर में 14 अप्रैल सुबह 6 बजे से 21 अप्रैल रात 12 बजे तक टोटल लॉकडाउन रहेगा. बलरामपुर में 14 अप्रैल शाम 6 बजे से 25 अप्रैल रात 12 बजे तक 11 दिन का टोटल लॉकडाउन लगाया गया है. वहीं मुंगेली और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में 14 अप्रैल की सुबह 6 बजे 21 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक 8 दिनों का लॉकडाउन लगाया गया है.

लॉकडाउन प्रभावित जिले

जिला                                   लॉकडाउन अवधि
दुर्ग 6 अप्रैल से सुबह 6 बजे से 14 अप्रैल सुबह 6 बजे तक टोटल लॉकडाउन
रायपुर 9 अप्रैल शाम 6 बजे से 19 अप्रैल सुबह 6 बजे तक 10 दिन का टोटल लॉकडाउन
राजनांदगांव 10 अप्रैल दोपहर 12 बजे से 19 अप्रैल सुबह 6 बजे तक 11 दिन का टोटल लॉकडाउन
बेमेतरा 10 अप्रैल शाम 6 बजे से 19 अप्रैल सुबह 6 तक 11 दिन का टोटल लॉकडाउन
बालोद 10 अप्रैल शाम 6 बजे से 19 अप्रैल सुबह 6 बजे तक 11 दिन का टोटल लॉकडाउन
बलौदाबाजार  11 अप्रैल सुबह 6 बजे से 21 अप्रैल सुबह 6 बजे तक 10 दिन का टोटल लॉकडाउन
कोरिया 11 अप्रैल शाम 6 बजे से 19 अप्रैल सुबह 6 बजे तक 7 दिन का टोटल लॉकडाउन
धमतरी 11 अप्रैल रात 12 बजे से 26 अप्रैल रात 12 बजे तक 15 दिन का टोटल लॉकडाउन
जशपुर 11 अप्रैल सुबह 6 बजे से 18 अप्रैल सुबह 6 बजे तक 7 दिन का टोटल लॉकडाउन
कोरबा 12 अप्रैल दोपहर 3 बजे से 22 अप्रैल रात 12 बजे तक 10 दिन का टोटल लॉकडाउन
सरगुजा 13 अप्रैल सुबह 6 बजे से 23 अप्रैल रात 12 बजे तक 11 दिन का टोटल लॉकडाउन
सूरजपुर 13 अप्रैल सुबह 6 बजे से 23 अप्रैल रात 12 बजे तक 11 दिन का टोटल लॉकडाउन
गरियाबंद 13 अप्रैल सुबह 6 बजे से 23 अप्रैल सुबह 6 बजे तक 10 दिन का टोटल लॉकडाउन
जांजगीर  13 अप्रैल शाम 6 बजे से 23 अप्रैल रात 12 बजे तक 10 दिन का टोटल लॉकडाउन
महासमुंद 14 अप्रैल सुबह 6 बजे से 22 अप्रैल रात 12 बजे तक 9 दिन का टोटल लॉकडाउन
बिलासपुर  14 अप्रैल सुबह 6 बजे से 21 अप्रैल रात 12 बजे तक 8 दिन का टोटल लॉकडाउन
रायगढ़ 14 अप्रैल सुबह 6 बजे से 22 अप्रैल रात 12 बजे तक 9 दिन का टोटल लॉकडाउन
बलरामपुर 14 अप्रैल शाम 6 बजे से 25 अप्रैल रात 12 बजे तक 11 दिन का टोटल लॉकडाउन   
मुंगेली  14 अप्रैल सुबह 6 बजे से 21 अप्रैल रात 12 बजे तक 8 दिन का टोटल लॉकडाउन
पेंड्रा 14 अप्रैल शाम 6 बजे से 21 अप्रैल सुबह 6 बजे तक 8 दिन का टोटल लॉकडाउन

21:53 April 12

हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह कोरोना संक्रमित

शिमलाःहिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.  गौर रहे कि इससे पहले बीते कल उनके बेटे और शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी, जिसकी जानकारी विक्रमादित्य ने फेसबुक के जरिए दी थी.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ट्वीट करते स्वस्थ होने की कामना

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और उनके परिवार के सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव होने का समाचार मिला है, जो चिंताजनक है. उन्होंने वीरभद्र सिंह से फोन पर बात कर उनका कुशलक्षेम भी जाना. साथ ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वीरभद्र सिंह के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.

गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की उम्र 86 साल है. ऐसे में वीरभद्र सिंह का कोरोना पॉजिटिव होना चिंताजनक है. पूर्व मुख्यमंत्री के कोरोना पॉजिटिव के बाद सोशल मीडिया पर लोग उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:मोहित चौहान की सुरीली आवाज के मुरीद हुए केंद्रीय मंत्री रिजिजू

14:16 April 12

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कोरोना की स्थिति पर एक समीक्षा बैठक की. उन्होंने निर्देश दिया कि अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाई जाए. इसके साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि कई सरकारी और निजी अस्पतालों को एक बार फिर से पूरी तरह से कोविड अस्पताल बनाया जाएगा.

14:15 April 12

राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगवाई

राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने एम्स में कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगवाई. हरिवंश नारायण सिंह ने 11 मार्च को पहली डोज़ ली थी.

12:53 April 12

MP सीएम शिवराज सिंह चौहान की जनता से अपील

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, हर जिले में एक मंत्री की ड्यूटी लगाई गई है. जिले ज्यादा हैं इसलिए किसी मंत्री को एक किसी को दो जिलों की जिम्मेदारी दी है. अस्पतालों में बिस्तर बढ़ाए जा रहे हैं. हमारे पास पर्याप्त ऑक्सीजन है. विश्वास है कि रेमडेसिवीर इंजेक्शन का संकट दो से तीन दिन में समाप्त हो जाएगा. ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदने के ऑर्डर दे दिए हैं. जनता से अपील है कि शहर को लॉकडाउन करने के बजाय मास्क से चेहरा लॉक हो जाए और पैर भी लॉक हो जाए. घर से अनावश्यक न निकलें. कोविड की स्थिति को देखकर ही बोर्ड परीक्षा के तिथियों की घोषणा होगी.

12:09 April 12

महाकुंभ में कोरोना की गाइडलाइन का पालन

महाकुंभ के दूसरे शाही स्नान पर उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने कहा, हमारा पूरा प्रयास है कि जहां तक संभव है कोरोना की गाइडलाइन का पालन कराया जा सके. सुरक्षा की दृष्टि से भी उत्तराखंड पुलिस के लिए यह बड़ी चुनौती है. कोविड की वजह से जितने लोगों के आने की संभावना थी, उसके 50 प्रतिशत लोग आए हैं.

12:07 April 12

कोरोना की स्थिति पर यूपी सीएम ने की टीम के साथ बैठक

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना की स्थिति पर टीम-11 के अधिकारियों के साथ बैठक की.

11:50 April 12

मुंबई में लॉकडाउन लगाने समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा

मुंबई में वायरस की कड़ी तोड़ने के लिये मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में हुई कार्य बल की डिजिटल बैठक में लॉकडाउन लगाने समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई. बैठक के बाद टोपे संवाददाताओं को जानकारी दे रहे थे. मंत्री ने कहा, आज की बैठक में लॉकडाउन की अवधि और इससे होने वाली आर्थिक गिरावट से कैसे निपटना है, इस पर चर्चा हुई. कार्य बल का यह मानना है कि राज्य में कोरोना वायरस के हालात ऐसे हैं कि लॉकडाउन की जरूरत है.

11:50 April 12

प्रयागराज में 1628 लोग कोरोना से संक्रमित

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में रविवार को और 1628 व्यक्तियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई, जबकि आठ व्यक्तियों की कोविड-19 से मृत्यु हुई. जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर प्रभाकर राय के मुताबिक, रविवार को कुल 9,805 नमूने लिए गए, जिसमें से 1628 नमूने कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए.

11:49 April 12

मथुरा में कोरोना की दूसरी लहर खतरनाक

कोरोना वायरस महामारी के कारण जनपद में रात्रिकर्फ्यू लगने के कारण गोवर्धन में गिरिराज महाराज की सप्तकोसीय परिक्रमा एवं मंदिर रात्रि नौ बजे से प्रातः छह बजे तक बंद रहेंगे. मथुरा में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर खतरनाक होती जा रही है. बीते 24 घंटे में मरीजों की मौत हो गई एवं 171 और लोग संक्रमित पाये गये. इस प्रकार जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर जहां 7873 हो गई है, जबकि उपचाररत मरीज 735 हैं. मरने वालों की संख्या 119 है.

11:49 April 12

बगैर रजिस्ट्रेशन मंदिर में प्रवेश नहीं

जिले में पिछले एक सप्ताह से कोविड-19 के मामले लगातार तेजी से बढ़ते को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने रात में नौ बजे से सुबह छह बजे तक के लिए कर्फ्यू लगा दिया. बांकेबिहारी मंदिर प्रशासन के प्रबंधक मुनीश कुमार शर्मा ने बताया, सोमवार से ऑनलाइन पंजीकरण कराकर आने वाले श्रद्धालुओं को ही मंदिर में प्रवेश मिल पाएगा. अब कोई भी व्यक्ति बगैर रजिस्ट्रेशन के मंदिर में प्रवेश नहीं कर सकेगा. इसके साथ ही एक साथ सिर्फ पांच श्रद्धालु ही मंदिर में प्रवेश कर सकेंगे. इसमें भी उन्हें मास्क की अनिवार्यता बरतनी होगी. भक्तों से यह भी अपील की गई है कि 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग और 10 साल छोटे बच्चों को मंदिर लाने से बचें. इस व्यवस्था के तहत प्रत्येक दिन करीब दो हजार भक्त ही दर्शन कर सकेंगे.

11:49 April 12

उत्तर प्रदेश के मथुरा में रविवार से रात्रि कर्फ्यू लगा

उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण बहुत बढ़ जाने पर जिला प्रशासन ने रविवार से रात्रि कर्फ्यू लगा दिया है और मंदिरों के भी दर्शन समय में बदलाव कर दिया गया है. वृन्दावन के बांके बिहारी के दर्शन के लिए अब ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा. इसके अलावा मंदिर में एक समय में सिर्फ पांच श्रद्धालुओं को ही प्रवेश की अनुमति मिलेगी. यह व्यवस्था सोमवार से प्रभावी कर दी गई है. श्रीकृष्ण जन्मस्थान परिसर के सभी मंदिर रात में आठ बजे ही बंद कर दिए जाएंगे. इसी तरह जिले के अन्य मंदिरों के दर्शन समय में भी बदलाव कर दिया गया है.

11:48 April 12

मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 24 और व्यक्तियों की मौत

मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 24 और व्यक्तियों की मौत हुई है. प्रदेश में मृतकों की संख्या अब बढ़कर 4,184 हो गयी है. यह जानकारी मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी है. उन्होंने कहा कि राज्य में रविवार को कोविड-19 के 919 नये मामले इंदौर में आये, जबकि भोपाल में 793, ग्वालियर में 458, जबलपुर में 402 एवं उज्जैन में 218 नये मामले आये.

मध्य प्रदेश में अब तक 2,98,645 मरीज स्वस्थ
अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में अब तक 2,98,645 मरीज स्वस्थ हो गये हैं और 35,316 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. उन्होंने कहा कि रविवार को 3,306 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

11:48 April 12

बिहार में 24 घंटे के दौरान छह लोगों की मौत

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान छह लोगों की मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या रविवार को 1610 पहुंच गयी. वहीं राज्य में अभी तक कुल 2,83,229 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से बांका में दो, गया, मधुबनी, नालंदा एवं पटना में एक-एक मरीज की मौत हुई है.

बिहार में कोरोना के 3756 नए मामले
राज्य में शनिवार अपराहन चार बजे से रविवार चार बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के जो 3756 नए मामले प्रकाश में आए हैं, उनमें प्रदेश की पटना में सबसे अधिक 1382 प्रकाश में आए हैं. वहीं भागलपुर में 302, गया में 290, मुजफ्फरपुर में 191, जहानाबाद में 165, बेगूसराय में 113, सिवान में 108, मुंगेर में 102, अरवल में 85, पूर्णिया में 79, सहरसा में 76, समस्तीपुर में 66, पूर्वी चंपारण में 52 मामले पिछले 24 घंटों में आए हैं.

11:45 April 12

वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1 लाख के पार

दिल्ली में कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ती जा रही है. हर दिन बड़ी संख्या में लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है. हर दिन होने वाले वैक्सीनेशन का आंकड़ा अब एक लाख को पार कर चुका है. बीते दिन एक लाख से ज्यादा लोगों को एक दिन में वैक्सीन लगाई गई. 

24 घण्टे में 1 लाख 4 हजार को टीका
रविवार के आंकड़े के अनुसार, बीते 24 घंटे में पूरी दिल्ली में एक लाख चार हजार 862 लोगों को वैक्सीन दी गई है. इनमें से 91,099 को वैक्सीन का पहला डोज और 13,763 को वैक्सीन का दूसरा डोज दिया गया है. वैक्सीन का पहला डोज लेने वालों का कुल आंकड़ा अब 17 लाख 12 हजार 109 हो गया है.

3 लाख 58 हजार को दूसरा डोज
दूसरा डोज लेने वालों का कुल आंकड़ा देखें, तो अब तक तीन लाख 58 हजार 759 लोगों को दिल्ली में वैक्सीन का दूसरा डोज भी दिया जा चुका है. दिल्ली में अब तक हुए कुल वैक्सीनेशन की बात करें, तो अब तक कुल 20 लाख 70 हजार 868 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है.

11:44 April 12

केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश ने वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगवाई

केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश ने पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (PGIMS) में कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगवाई.

11:43 April 12

'कोविड केयर सेंटर में 5,525 बेड दिल्ली सरकार के हैं'

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने आगे कहा, दिल्ली के कोविड केयर सेंटर में 5,525 बेड दिल्ली सरकार के हैं, जिसमें से दो प्रतिशत बेड भरे हुए हैं और बाकि खाली हैं. केंद्र सरकार से हमने निवेदन किया है कि जिस लेवल पर पहले बेड उपलब्ध थे वैसे फिर से करें. उनके पास अभी 1,090 बेड हैं, जबकि पहले 4,000 से ज़्यादा थे. 

11:41 April 12

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने आम जनता से की ये अपील

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, दिल्ली में नए लेवल पर कोरोना के मामले पहुंच गए हैं, सभी से अपील है कि जब जरूरी हो तभी घर से बाहर निकले. हम बेड लगातार बढ़ा रहे हैं. पिछले एक हफ्ते में हमने 5,000 बेड बढ़ाएं हैं,आज भी 50 प्रतिशत बेड उपलब्ध है, इसे हम और बढ़ा रहे हैं. 

09:47 April 12

वैक्सीन लेने के बाद हाथ हिलाकर खुशी व्यक्त करते वरिष्ठ नागरिक

मुंबई के BKC जंबो कोविड सेंटर पर लोग कोरोना की वैक्सीन लगवाने के लिए इंतजार करते दिखे. वरिष्ठ नागरिकों ने वैक्सीन लेने के बाद हाथ हिलाकर खुशी व्यक्त किया. एक व्यक्ति ने कहा, खुशी है कि वैक्सीन की दूसरी डोज हमें समय पर मिली. वैक्सीन लेने के बाद मन से डर कम हुआ है.

09:46 April 12

कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनज़र दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज दोपहर 12 बजे एक बैठक करेंगे.

09:46 April 12

देश में कुल 10,45,28,565 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है.

09:26 April 12

कानपुर की फूल मंडी में कोरोना के नियमों का उल्लंघन

कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी होने के बावजूद लोग कानपुर की फूल मंडी में कोरोना के नियमों का उल्लंघन करते दिखे. उत्तर प्रदेश में कल कोरोना के 15,353 नए मामले सामने आए थे.

09:10 April 12

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 'टीका उत्सव' के पहले दिन वैक्सीन की 27 लाख से अधिक डोज़ दी गई.

09:09 April 12

मुरादाबाद की सब्जी मंडी में कोरोना नियमों का उल्लंघन

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की सब्जी मंडी में बड़ी संख्या में लोग खरीदारी करने पहुंचे. इस दौरान लोगों ने कोरोना के नियमों का उल्लंघन किया.

09:08 April 12

मिजोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 7 नए मामले

मिजोरम में कोरोना के 7 नए मामले

मिजोरम सूचना और जनसंपर्क विभाग के मुताबिक, मिजोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के सात नए मामले सामने आए हैं. पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 4,619 है, जिसमें 143 सक्रिय मामले, 4,464 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 12 मौतें शामिल हैं.

09:06 April 12

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की रिपोर्ट

ICMR की रिपोर्ट

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 25,78,06,986 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 11,80,136 सैंपल कल टेस्ट किए गए.

07:55 April 12

कोरोना लाइव अपडेट

नई दिल्ली :भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,68,912 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,35,27,717 हुई. 904 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,70,179 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 12,01,009 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,21,56,529 है.

Last Updated : Apr 12, 2021, 10:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details