ओडिशा में पीपली विधानसभा उपचुनाव में खड़े कांग्रेस के प्रत्याशी अजीत मंगराज ने शनिवार को कहा कि वह कोरोना वायरस संक्रमित हो गये हैं. उन्होंने घोषणा की कि वह इस संक्रमण का उपचार करा रहे हैं. उसके बाद फेसबुक पर उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से एकजुट रहने और किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की. मंगराज ने उनसे कठिन परिश्रम करने और उपचुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने की अपील की. पीपली विधानसभा क्षेत्र में 17 अप्रैल को उपचुनाव होगा.
कोरोना: 24 घंटे में 1.45 लाख मामले, सक्रिय मामले 10 लाख पार - कोविड लाइव अपडेट
19:08 April 10
ओडिशा में विधानसभा उपचुनाव में खड़े कांग्रेस प्रत्याशी को कोरोना वायरस संक्रमण
19:01 April 10
केरल विधानसभा के अध्यक्ष कोरोना वायरस से संक्रमित
केरल विधानसभा के अध्यक्ष पी. श्रीरामकृष्णन के शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. फेसबुक पोस्ट में श्रीरामकृष्णन ने कहा कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और अपने सरकारी आवास पर ही निगरानी में हैं.
अध्यक्ष ने हाल के दिनों में उनके संपर्क में आए सभी लोगों से पृथक-वास में जाने का अनुरोध किया है.
17:52 April 10
हरियाणा में आंगनबाड़ी और शिशु केंद्र 30 अप्रैल तक बंद
चंडीगढ़ : कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए हरियाणा सरकार ने बढ़ा फैसला लिया है. प्रदेश के सभी आंगनबाड़ी केंद्र और शिशु केंद्र 30 अप्रैल तक बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं. महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा ने इसकी जानकारी दी है.
महिला एवं बाल विकास मंत्री ने कहा हरियाणा में तेजी से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे में आंगनबाडी केंद्र और शिशु गृह में छोटे बच्चों के लिए भी बढ़ता संक्रमण खतरनाक साबित हो सकता है. जिस वजह से 30 अप्रैल तक इन्हें बंद रखने का फैसला लिया गया है.
कमलेश ढांडा ने बताया कि विभाग द्वारा संचालित सभी 25 हजार 962 आंगनबाडी केंद्रों और कामकाजी महिलाओं के बच्चों की देखभाल के लिए संचालित 102 शिशु गृह को 30 अप्रैल 2021 तक बंद करने के आदेश दिए गए हैं.
इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि आंगनबाडी केंद्रों और शिशु गृह के बंद रहने के दौरान नौनिहालों, गर्भवती महिलाओं, दूध पिलाने वाली माताओं, किशोरियों को कई योजनाओं का लाभ आंगनबाडी वर्करों, सहायकों के जरिए देना सुनिश्चित किया जाएगा. इस अवधि के बाद कोरोना संक्रमण की दर और उस वक्त की स्थिति को देखते हुए आगामी निर्णय लिया जाएगा.
15:07 April 10
अनिल विज का बयान
अंबाला : पीएम मोदी ने लॉकडाउन की जगह फिलहाल कोरोना कर्फ्यू लगाने की बात कही है. ऐसे में हरियाणा के पड़ोसी राज्य दिल्ली, पंजाब और चंडीगढ़ पहले ही नाईट कर्फ्यू लगा चुके है. फिलहाल हरियाणा में अभी तक नाईट कर्फ्यू लगाने पर सरकार ने कोई फैसला नहीं लिया है, लेकिन क्या हरियाणा में नाईट कर्फ्यू लगाया जायेगा, इस सवाल के जवाब में प्रदेश के गृह मंत्री ने बताया कि इस पर हम विचार कर रहे हैं और प्रधानमंत्री ने भी सुझाव दिया है. अब नाईट कर्फ्यू कब से लगाना है, कहां लगाना है इसपर मुख्यमंत्री के साथ विचार करने के बाद घोषणा की जाएगी.
हरियाणा में पहली लहर के मुकाबले कोरोना के मामले सबसे ज्यादा 3042 आये है. जिसपर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा है कि उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम को अलर्ट कर दिया है. पूरी तरह से सबको निर्देश जारी कर दिए गए है कि पहली लहर में जिसकी जो जो ड्यूटी थी, वो अपनी ड्यूटी को संभाल लें.
विज ने बताया कि उन्होंने सारे स्टाफ की छुट्टियों को रद्द कर दिया है और पूरी तरह से सख्ती बड़ा दी गई है. उन्होंने कहा कि पहले की तरह कोविड हस्पताल बनाने के भी निर्देश जारी कर दिए गए है. विज ने बताया कि 11 से 14 तारीख तक वैक्सीनेशन उत्सव मनाया जायेगा , जिसके लिए उन्होंने पूरी तैयारी कर ली है.
12:36 April 10
राजधानी में बची 7 से 10 दिन की वैक्सीन- CM केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, राजधानी में सात से दस दिन की वैक्सीन बची हुई है. अगर हमें समुचित संख्या में डोज उपलब्ध कर दी जाए, आयु सीमा हटा दी जाए और बड़े स्तर पर वैक्सीनेशन सेंटर खोलने की इजाजत दे दी जाए तो हम दो से तीन महीने में पूरी दिल्ली को वैक्सीनेट कर सकते हैं.
11:50 April 10
हर जिले में एक कोविड केयर सेंटर खोलने का फैसला- सीएम शिवराज
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, इस महीने के अंत तक सक्रिय मामले लगभग एक लाख तक बढ़ने की संभावना है. लोग अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें, मास्क जरूर लगाएं, सुरक्षित दूरी बनाएं और हाथ साफ रखें. हमने हर जिले में एक कोविड केयर सेंटर खोलने का फैसला किया है.
11:48 April 10
कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा के लिये बुलाई बैठक
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा करने के लिए आज सभी राजनीतिक पार्टी नेताओं को एक बैठक के लिए बुलाया.
09:32 April 10
झारखंड में जगह-जगह हो रहा सैनिटाइजेशन का काम
रांची में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच प्रशासन के कर्मचारी जगह-जगह सावर्जनिक स्थानों पर सैनिटाइजेशन का काम कर रहे हैं.
09:31 April 10
मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में 25 नए मामले
मिज़ोरम सूचना और जनसंपर्क विभाग के मुताबिक, मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 25 नए मामले सामने आए. पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 4,583 है, जिसमें 115 सक्रिय मामले, 4,457 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 11 मौतें शामिल हैं.
09:29 April 10
मास्क के लिए विशेष अभियान- आगरा जिलाधिकारी
आगरा के जिलाधिकारी ने कहा, जिले में पिछले एक सप्ताह में कोरोना के मामले बढ़े हैं. अभी पॉजिटिविटी दो प्रतिशित के आसपास है. कल रात तक हमारे कुल सक्रिय मामले 500 से कम थे. पिछले तीन दिनों से 50-55 मामले आ रहे हैं. मास्क के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है.
09:26 April 10
'60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को होम आइसोलेशन की अनुमति नहीं'
जिला चिकित्सालय आगरा मंडलीय अपर निदेशक एवं प्रमुख अधीक्षक के अनुसार, 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को होम आइसोलेशन की अनुमति नहीं है. इसकी वजह अगर उनकी स्थिति बिगड़ती है तो किसी तरह के नुकसान को रोकना है. उनको अस्पताल में ही भर्ती किया जाएगा, ताकि डॉक्टरों कि निगरानी में देखरेख हो सके.
09:24 April 10
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के आंकड़े
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 25,52,14,803 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 11,73,219 सैंपल कल टेस्ट किए गए.
09:24 April 10
देश में कुल 9,80,75,160 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है.
06:52 April 10
कोविड लाइव अपडेट
नई दिल्ली :भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,45,384 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,32,05,926 हुई. 780 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,68,436 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 10,46,631 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,19,90,859 है.