दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

टूटा रिकार्ड : पिछले 24 घंटे में 1 लाख 31 हजार से अधिक केस, 780 मौतें - corona cases in india

corona-virus-havoc
corona-virus-havoc

By

Published : Apr 9, 2021, 10:19 AM IST

Updated : Apr 9, 2021, 10:55 PM IST

22:46 April 09

देहरादून में रात 10 से सुबह 5 बजे तक रात्रि कर्फ्यू

देहरादून में रात 10 से सुबह 5 बजे तक रात्रि कर्फ्यू

देहरादून केमुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की अध्यक्षता में सचिवालय में कैबिनेट की बैठक हुई, जिसमें कई अहम फैसले लिए गये हैं. देहरादून नगर निगम क्षेत्र में रात 10 से सुबह 5 बजे तक रात्रि कर्फ्यू रहेगा. इसके साथ ही शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने 15 अप्रैल से स्कूलों को खोले जाने का आदेश बरकरार रखा है.

कैबिनेट ने लिए अहम फैसले

  • कैबिटने में 18 विषय पर चर्चा हुई. दो अन्य विषयों और चर्चा हुई. कुल मिलाकर 20 विषयों पर फैसले लिए गए.
  • बैठक के बाद वन मंत्री हरक सिंह रावत कहा है कि आग बुझाने के लिए कृत्रिम वर्षा और अन्य विकल्पों पर भी किया जा रहा है.
  • शिक्षा विभाग ने अभी स्कूलों को बंद करने का फैसला नहीं लिया है.
  • कोविड-19 की परिस्थितियों पर लगातार सरकार की नजर है, निर्णय बच्चों के हित में लिए जाएंगे.
  • गैरसैंण कमिश्नरी बनाने के निर्णय को कैबिनेट ने किया स्थगित, जन भावनाओं के अनुरूप लिया गया फैसला.
  • देहरादून जनपद में कालसी, चकराता को छोड़कर, नैनीताल पालिका, हल्द्वानी नगर निगम और हरिद्वार जिले में कक्षा एक से लेकर कक्षा 12 तक के स्कूल 30 अप्रैल तक बंद.
  • गेहूं खरीद में संशोधन किया गया है, ₹20 बोनस दिया गया है. इसके साथ ही चार क्रय एजेंसियां बनाई गई हैं और 241 खरीद केंद्र बनाए जाने का फैसला लिया गया है. इसके साथ ही 2.2 लाख मैट्रिक टन गेहूं खरीद का फैसला लिया गया है. इसके साथ ही कैबिनेट ने ऑफलाइन धान की खरीद को रेगुलर करने के लिए मंजूरी दे दी है.
  • बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना में लड़की पैदा होने पर अधिकतम महालक्ष्मी किट प्रदान की जाए. इस किट में पोषक खाद्य पदार्थ, उच्च स्तर के दैनिक जरूरतें के समान दिए जाएंगे.
  • कोविड के चलते एक बार फिर से पूर्व की दी गयी प्रीकॉरमेंट छूट को आगे बढ़ाया गया. जिसमें टेंडर के जरिये सामानों की खरीद के साथ साथ सभी को आगे 6 महीने के लिए बढ़ाया गया है.
  • महिला प्रौद्योगिकी संस्थान और टिहरी हाइड्रो इंजीनियरिंग संस्थान द्वारा दी गयी अधिसूचना के अनुरूप के किये गए संशोधन.
  • कैबिनेट में प्लास्टिक पार्क बनाये जाने की मंजूरी, नहीं लिया जाएगा स्थान शुल्क.
  • इंड्रस्टी के लिए मैप पास करने का अधिकार प्राधिकरण को दिया गया.
  • पंचायतों में भवन निर्माण के लिए हर 1181 ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन बनाने के लिए 50 % मनरेगा, 25% पंचायत खुद से, 25% राज्य देगा फंड. 3 साल में पूरे होंगे निर्माण.
  • नत्थनपुर पेयजल योजना के लिए कैबिनेट ने की वित्तीय व्यवस्था. 70 करोड़ की लागत से इस योजना के लिए जमीन के लिए जल संस्थान को निशुल्क जमीन प्रदान करने की स्वीकृति.2594 हेक्टयर निःशुक भूमि योजना के लिए दी गयी.
  • स्वास्थ्य विभाग में 168 पदों को अलग-अलग वर्गों में समायोजित करने का निर्णय लिया गया.
  • हाइड्रो योजना के लिए डीपीआर के लिए मंजूर, इसमें अध्यन और शोध भी शामिल.
  • IDPL की जमीन पर बुक अरजेस्टमेंट के प्रस्ताव को मंजूरी.
  • उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद में संशोधन, 12 में फेल होने पर और वोकेशनल एजुकेशन में पास होने पर उसे दिया जाएगा प्रमाण पत्र.
  • अनरेगुलेटड स्किम पर पाबंदी के लिए कैबिनेट में लाया गया प्रस्ताव. चिट फंड और इस तरह के मामलों कर नकेल कसने के लिए सरकार ने किए नए प्रावधान. अब इस तरह के मामलों ओर होगी कार्रवाई.
  • कोविड के चलते टेंडरों में प्रोफॉर्मेन्स सिक्यूरिटी. बिडिंग सिक्योरिटी में भी दी गई राहत.
  • स्ट्रीट वेंडरों के लिए पीएम स्वनिधि योजना के तहत 10 हजार के लोन पर स्थान ड्यूटी 0.5% खत्म किया गया.
  • उत्तराखंड खनिज (अवैध खनन/परिवहन/भंडारण) नियमावली के लिए सब कमेटी बनाने के लिए सीएम अधिकृत. पिछले कानून में होगा संसोधन.
  • कैबिनेट की एक सब कमेटी हरक रावत, सुबोध उनियाल, बिशन चुफाल की पर्वतीय क्षेत्रों में क्रेशर प्लांट के नियमों पर करेगी विचार.
  • जानकी चट्टी से यमुनोत्री 166 करोड़ की योजना की प्रगति के लिए की गई चर्चा, तकनीकी पहलुओ पर दी गयी मंजूरी. बदली गयी कार्यदाई संस्था.

22:44 April 09

बिहार में अगले एक सप्ताह तक सभी शिक्षण संस्थान बंद

बिहार में अगले एक सप्ताह तक सभी शिक्षण संस्थान बंद

कोरोना को लेकर बिहार सरकार भी सजग हो गई है. अगले एक सप्ताह तक सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे. यही नहीं 30 अप्रैल तक शाम 7 बजे तक ही दुकान खुलेंगी.दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना के लेकर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की. मुख्यमंत्री सचिवालय के संवाद में यह बैठक हुई. बैठक में उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, विकास आयुक्त आमिर सुबहानी, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत एवं अन्य पदाधिकारीगण मौजूद थे. इसके बाद सीएम नीतीश कुमार और स्वास्थ्य सचिव प्रत्यय अमृत ने संवाददाता सम्मेलन कर इसकी जानकारी दी.

एक सप्ताह तक स्कूल और अन्य शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि अगले एक सप्ताह तक सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे. मतलब 18 अप्रैल तक सभी संस्थान बंद रहेंगे. हालांकि पूर्व से निर्धारित परीक्षाएं होगी. इसको कराने में कोविड गाइडलाइन का पूर्ण रूप से पालन किया जाएगा.

30 अप्रैल तक शाम सात बजे तक ही खुलेंगी दुकान

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा कि 30 अप्रैल तक अब शाम के 6 बजे तक ही दुकानें खुलेंगी. हालांकि रेस्टोरेंट और ढाबा को इससे अलग रखा गया है. रेस्टोरेंट और ढ़ाबे 25 प्रतिशत की क्षमता से चलेंगे. सीनेमाघरों में 50 प्रतिशत टिकट ही बेचे जाएंगे.

मुख्य बातें इस प्रकार हैं-

  1. 18 अप्रैल तक स्कूल सहित सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे.
  2. 30 अप्रैल तक सभी दुकान शाम 7:00 बजे तक खुलेंगे.
  3. होटल रेस्टोरेंट ढाबा आदि खुले रहेंगे.
  4. सभी सिनेमाघरों में 50 सीट तक टिकट बेचे जाएंगे.
  5. सभी पार्कों में मास्क का प्रयोग अनिवार्य होगा.
  6. सभी धार्मिक स्थल बंद रहेंगे.
  7. सभी सरकारी और निजी कार्यालय में 33 प्रतिशत उपस्थिति की अनुमति दी जाएगी.
  8. चार-पांच दिनों तक देखने के बाद फिर समीक्षा की जाएगी और आगे फैसले लिए जाएंगे.
  9. राज्यपाल की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक भी बुलाई जाएगी. राज्यपाल से बात हो गई है 8 से 10 दिनों में यह बैठक होगी.
  10. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने कहा कि 9 लाख वैक्सीन प्राप्त हो गया है.
  11. 11 से 14 अप्रैल के विशेष अभियान के लिए फिर से लेटर लिखा जा रहा है फिलहाल वैक्सीन की कमी नहीं है.
  12. आरएमआरआई से मिलने वाले रिपोर्ट में हो रही देरी पर भी प्रत्यय अमृत ने कहा स्वास्थ्य विभाग की टीम वहां गई थी .जल्द ही स्थिति में सुधार होगी, मेरी नजर उस पर है।
  13. सीएम ने कहा कि पिछले अनुभव के आधार पर लॉकडाउन की फिलहाल जरूरत नहीं. नाइट कर्फ्यू पर आगे विचार होगा.
  14. महाराष्ट्र से आ रहे लोगों की जांच होगी और जिनका रिपोर्ट नेगेटिव भी आ गया है तो भी वे कुछ दिन अलग रहे.
  15. बंगाल में कोरोना संक्रमण नहीं दिखने पर नीतीश कुमार ने कहा कि चुनाव वाले राज्यों में कोरोना नहीं बढ़ना अच्छी बात है. वहां नहीं बढ़े लेकिन हमें अलर्ट रहने की जरूरत है.
  16. शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने कहा की सरकार कहां चाहती है स्कूल बंद रहे. लेकिन बच्चों का स्वास्थ्य पहली प्राथमिकता है.

18:27 April 09

दिल्ली में सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल-कॉलेज अगले आदेश तक बंद

राजधानीदिल्ली में कोरोना के नए मामलों में लगातार बड़ी बढ़ोतरी होती दिख रही है. हर दिन करीब 5 हजार के पार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. जिसको देखते हुए दिल्ली में सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल-कॉलेजों को अगले आदेश तक बंद किए जाने का सीएम केजरीवाल ने आदेश दिया है. दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी होने की वजह से यह फैसला लिया गया है. यह आंकड़ा आज 23,181 पर पहुंच गया है. कोरोना को मात देने वालों का कुल आंकड़ा अब 6,63,667 हो गया है. देश में कोरोना का संक्रमण बहुत तेजी से बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,31,968 नए मामले आने के बाद कुल कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,30,60,542 हो गई है. पिछले 24 घंटों में 780 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,67,642 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 9,79,608 है और डिस्चार्ज हुए मरीजों की कुल संख्या 1,19,13,292 है.

18:26 April 09

राजस्थान में कोरोना वैक्सीन की कमी

राजस्थान में कोरोना वैक्सीन की कमी

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इस बीच राजस्थान में कोरोना वैक्सीन की कमी भी होने लगी है. प्रदेश के पास अब केवल अगले दो दिन का ही कोरोना वैक्सीन का स्टॉक बचा है. वैक्सीन की बढ़ती कमी को देखते हुए सीएम अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. उन्होंने पीएम से राजस्थान को कोरोना वैक्सीन की डोज उपलब्ध करवाने की मांग की है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर राज्य को 30 लाख वैक्सीन डोज मुहैया करवाने की मांग की है. महाराष्ट्र के बाद राजस्थान दूसरा राज्य है, जहां पर वैक्सीनेशन की कमी को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला जा रहा है. गहलोत ने प्रधानमंत्री को पत्र के जरिए कहा है कि राजस्थान में बढ़ते कोरोना संस्करण के चलते हर रोज करीब 50 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है. अब तक करीब 86 लाख से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है.

18:25 April 09

पटना एयरपोर्ट पहुंची कोरोना वैक्सीन की खेप

पटना एयरपोर्ट पहुंची कोरोना वैक्सीन की खेप

पटना एयरपोर्ट पर शुक्रवार को कोरोना वैक्सीन की खेप पहुंची. वैक्सीन की ये खेप पुणे से स्पाइस जेट के विमान से यहां पहुंची है. पुणे से आये कोविशील्ड वैक्सीन की सप्लाई सभी जिलों में की जाएगी.  बता दें कि राज्य में लगातार वैक्सीन की कमी दिख रही थी. गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग ने दावा किया था कि 9 अप्रैल को वैक्सीन का 9 लाख डोज प्रदेश पहुंचेगा. विभाग के दावे के अनुरूप वैक्सीन पहुंच गया है.  वैक्सीन को एयरपोर्ट पर रिसीव करने पहुंचे राज्य स्वास्थ्य समिति के लैब टेक्नीशियन मुकेश कुमार के अनुसार वैक्सीन का खेप पटना पहुंच गया है. इसे विशेष वाहन से राज्य स्वास्थ्य समिति ले जाया जा रहा है.

17:00 April 09

कोरोना वैक्सीन की जगह लगाया एंटी रैबीज का टीका

एंटी रैबीज का टीका

कोरोना टीकाकरण के बीच उत्तर प्रदेश के शामली में स्वास्थ्य विभाग की चौंकाने वाली लापरवाही सामने आई है. यहां पर कोरोना की वैक्सीन लगवाने के लिए सरकारी अस्पताल पहुंची तीन बुजुर्ग महिलाओं को स्वास्थ्य अमले ने एंटी रैबीज का टीका लगा दिया. मामले की पोल खुलने पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी लीपापोती में जुट गई. डीएम ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच बैठा दी है.

16:59 April 09

रेस्टोरेंट्स व्यापारियों के लिए नाइट कर्फ्यू बना सिरदर्द, 25 से 30% बिजनेस सिमटने के आसार

दिल्ली में कोरोना के चलते लगे नाइट कर्फ्यू के बाद रेस्टोरेंट और हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री पर असर पड़ना शुरू हो गया है. रेस्टोरेंट बिजनेस एक बार फिर 25 से 30% पर सिमटता दिखाई दे रहा है. रेस्टोरेंट्स व्यापारियों का कहना है कि दिल्ली में रेस्टोरेंट्स के लिए सबसे महत्वपूर्ण समय रात 8 बजे से लेकर 11:30 बजे तक होता है.

16:56 April 09

AIIMS में 35 डॉक्टर समेत 50 स्वास्थ्यकर्मी कोरोना संक्रमित

AIIMS में 35 डॉक्टर समेत 50 स्वास्थ्यकर्मी कोरोना संक्रमित

सर गंगाराम हॉस्पिटल के बजी 37 डॉक्टर्स कोरोना के मरीजों का इलाज करने के दौरान कोविड पॉजिटिव पाए गए. ये सभी डॉक्टर्स भी कोवि शील्ड वैक्सीन लगवा चुके थे. इनमें से ज्यादातर दोनों ही डोज ले चुके थे.दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में 50 से ज्यादा कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित होने का पता चला है. इसमें 35 डॉक्टर हैं. इसके अलावा 15 स्वास्थ्यकर्मी हैं. जानकारी के अनुसार पिछले एक सप्ताह में ये सभी स्वास्थ्यकर्मी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं.

16:54 April 09

वाराणसी पहुंचे सीएम योगी, मुख्य फ्लीट का ड्राइवर कोरोना पॉजिटिव

वाराणसी पहुंचे सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए उठाए जा रहे प्रभावी कदम की पड़ताल के लिए अलग-अलग जिलों का दौरा कर रहे हैं. पहले लखनऊ फिर प्रयागराज और अब वाराणसी पहुंचे सीएम योगी लगातार अधिकारियों के साथ संक्रमण की रोकथाम के लिए मंथन कर रहे हैं. मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर काशी हिंदू विश्वविद्यालय के मैदान में उतरा और यहां से उनका काफिला केंद्रीय कार्यालय के लिए रवाना हो गया.

ड्राइवर निकला पॉजिटिव 

सीएम योगी बीएचयू स्थित केंद्रीय कार्यालय सभागार में मुख्यमंत्री अधिकारियों के साथ संक्रमण की रोकथाम के लिए समीक्षा बैठक करेंगे और उठाए जा रहे कदम के बारे में जानेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन से पहले ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों का हेलीपैड पर ही एंटीजन टेस्ट किया जा रहा था. इस दौरान मुख्यमंत्री की फ्लाइट में शामिल मुख्य पायलट गाड़ी की ड्राइवर कोरोना पॉजिटिव मिला. आनन-फानन में ड्राइवर के साथ मौजूद अन्य लोगों का भी टेस्ट किया गया. हालांकि बाकी लोग नेगेटिव निकले. इसके बाद पूरे हेलीपैड को फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की मदद से सैनिटाइज करवाया गया. 

15:57 April 09

उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद  ने कहा कि अब तक प्रदेश में 69,68,387 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है. इसी प्रकार 11,97,401 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी जा चुकी है, 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक टीका उत्सव मनाया जाएगा. जिसमें व्यापक स्तर पर टीका लगाने का काम किया जाएगा.

15:55 April 09

मुरादाबाद में 16 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू

मुरादाबाद जिला प्रशासन ने आज से लेकर 16 अप्रैल तक के लिए मुरादाबाद में नाइट कर्फ्यू लागू किया. नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा.

14:31 April 09

एम्स में ओपीडी सेवा 8 अप्रैल से बंद

कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए देश के सबसे बड़े अस्पताल एम्स में ओपीडी सेवा 8 अप्रैल से बंद करने का फरमान जारी करने के बाद, अब हर विभाग में होने वाली सर्जरी को भी बंद करने का फैसला लिया गया है. शनिवार से एम्स में सभी ऑपरेशन थिएटर बंद हो जाएंगे. 

केवल इमरजेंसी सेवा ही चालू होगी. इमरजेंसी में, अगर किसी को सर्जरी करने की जरूरत पड़े, तो की जा सकती है. सभी रूटीन की सर्जरी को, अस्थाई तौर पर बंद करने का निर्णय लिया गया है.

इस संबंध में एम्स के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. डीके शर्मा ने एक सर्कुलर जारी किया है. इसमें कहा गया है कि अस्पताल के इंफ्रास्ट्रक्चर, मैन पावर और सभी संसाधनों का इस्तेमाल, प्राथमिक तौर पर कोरोना के मरीजों से निपटने के लिए किया जाएगा, इसीलिए नॉन कोविड एक्टिविटी को धीरे- धीरे कम किया जा रहा है.

14:31 April 09

37 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव

दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल के 37 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें से पांच को उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार, कोरोना संक्रमित डॉक्टरों में से ज्यादातर ने कोविड टीका लगवाया था, इसके बावजूद डॉक्टर कोरोना संक्रमित पाए गए.

सर गंगाराम अस्पताल प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि ये सभी डॉक्टर कोरोना मरीजों के वार्ड में अपनी सेवाएं दे रहे थे. 37 डॉक्टरों में से 32 होम आइसोलेशन में हैं और पांच डॉक्टरों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

14:30 April 09

देश में लगातार तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण के बीच दिल्ली सहित 11 राज्यों में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. नाइट कर्फ्यू लगने के बाद असर रेस्टोरेंट, हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री पर पड़ना शुरू हो गया है. 

दिल्ली में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक का नाइट कर्फ्यू लगने के बाद 50% पर चल रहा रेस्टोरेंट बिजनेस फिर 25 से 30% पर सिमटता दिखाई दे रहा है. 

नाइट कर्फ्यू से रेस्टोरेंट मालिक बेहाल

रेस्टोरेंट्स व्यापार से जुड़े व्यापारियों का कहना है कि दिल्ली में रेस्टोरेंट्स के लिए सबसे महत्वपूर्ण समय रात 8 बजे से लेकर 11:30 बजे तक का होता है. ऐसे में नाइट कर्फ्यू लगने के बाद अब ग्राहक रेस्टोरेंट में नहीं आएंगे, जिससे व्यापार पर इसका सबसे ज्यादा बुरा असर पड़ेगा.

14:29 April 09

गाजियाबाद के प्राइवेट अस्पतालों में वैक्सीन की कमी से लोगों को वैक्सीन नहीं लग पा रही है. इन्हीं में से इंदिरापुरम के लाइफ हॉस्पिटल के गेट पर वैक्सीन खत्म होने का नोटिस लगा दिया गया है.

वैक्सीन का स्टॉक खत्म

अस्पताल के डॉक्टर आलोक गुप्ता का कहना है कि सोमवार के बाद से अस्पताल में वैक्सीन का स्टॉक खत्म हो गया है. जिसके चलते लोगों को वापस भेजना पड़ रहा है. वहीं अस्पताल में वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने आए महेश चौरसिया और उनकी पत्नी संतोष का कहना है कि वैक्सीन के लिए मैसेज आया था, मगर अस्पताल पहुंचने पर वैक्सीन का स्टॉक नहीं होने से टीका नहीं लग पाया.

वैक्सीन की नहीं है कमी
सरकारी अधिकारी मामले पर कुछ भी कहने से कैमरे पर बच रहे हैं, लेकिन जानकारी के तौर पर यह बताया गया है कि वैक्सीन की कोई कमी जिला गाजियाबाद में नहीं है. क्योंकि सरकारी केंद्रों पर लगातार वैक्सीन लग रही है और उसके लिए लोग भी लगातार आ रहे हैं.

लेकिन प्राइवेट में वैक्सीन क्यों नहीं पहुंची है, इसका जवाब अभी तक किसी की तरफ से नहीं दिया गया है. सिर्फ एक ही अस्पताल नहीं बल्कि वैशाली नगर के एक अन्य अस्पताल पर भी इसी तरह से नोटिस चिपका हुआ देखा गया, जहां पर लिखा था कि वैक्सीन अवलेबल नहीं है.

06:46 April 09

कोरोना वायरस लाइव

नई दिल्ली: देश में कोरोना का संक्रमण बहुत तेजी से बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,31,968 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,30,60,542 हो गई. 

पिछले 24 घंटों में 780 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,67,642 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 9,79,608 है और डिस्चार्ज हुए मरीजों की कुल संख्या 1,19,13,292 है. 

Last Updated : Apr 9, 2021, 10:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details