दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पिछले 24 घंटे में 59,118 लोग हुए कोरोना संक्रमित, 257 मौतें - सूचना और जनसंपर्क विभाग

भारत में कोरोना
भारत में कोरोना

By

Published : Mar 26, 2021, 10:10 AM IST

Updated : Mar 26, 2021, 5:11 PM IST

16:39 March 26

उत्तराखंड : सर्च एंड रेस्कयू कोर्स के सात प्रशिक्षार्थी कोरोना संक्रमित

सर्च एंड रेस्कयू कोर्स के सात प्रशिक्षार्थी कोरोना संक्रमित

कोरोना का डर बढ़ने लगा है. बीते गुरुवार को उत्तराखंड स्थित नेहरू पर्वतारोहण संस्थान में सर्च एंड रेस्कयू कोर्स के लिए पहुंचे सात प्रशिक्षार्थी एंटीजन टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव आए हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. साथ ही इनकी आरटीपीसीआर जांच के लिए सैम्पल हायर सेंटर भेज दिए गए हैं.  

इस पर जिला प्रशासन ने कोर्स पर रोक लगाते हुए अपील की है कि 'दो गज की दूरी और मास्क है जरूरी' नियम को अपनाएं. एसडीएम भटवाड़ी देवेंद्र नेगी ने कहा कि कैंप को सेनेटाइज किया जा रहा है. जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. एसडी सकलानी ने कहा कि सभी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की स्थिति सामान्य है.  

डीएम मयूर दीक्षित का कहना है कि गत एक सप्ताह में जनपद में 15 कोरोना पॉजिटिव केस आए हैं, जिसके दृष्टिगत जिले के बॉर्डर पर कोरोना जांच शुरू करवाई जा रही है. साथ ही कॉन्ट्रेक्ट ट्रेसिंग के लिए भी टीमों ने काम शुरू कर दिए गए हैं. दीक्षित ने कहा कि हाई रिस्क स्टेट से आने वाले यात्रियों की सघन जांच की जाएगी. साथ ही डीएम ने जनपदवासियों से अपील की है कि भारत सरकार के निर्देशानुसार दो गज की दूरी और मास्क जरूरी के नियम को अपनाएं.  

09:55 March 26

मिजोरम में 6 नए मामले सामने आए

सूचना और जनसंपर्क विभाग मिजोरम सरकार के अनुसार मिजोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 6 नए मामले सामने आए. पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 4,460 है जिसमें 24 सक्रिय मामले, 4,425 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 11 मौतें शामिल हैं 

09:53 March 26

कोरोना वायरस के सैंपल टेस्ट

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 23,86,04,638 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 11,00,756 सैंपल कल टेस्ट किए गए

09:52 March 26

कोरोना वायरस की वैक्सीन

देश में कुल 5,55,04,440 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है. 

08:43 March 26

भारत में कोरोना

नई दिल्ली : भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 59,118 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,18,46,652 हुई. 257 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,60,949 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,21,066 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,12,64,637 है.

Last Updated : Mar 26, 2021, 5:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details