नई दिल्ली :कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए कर्नाटक सरकार ने राज्य में आने वालों के लिए कड़े फैसले लेना शुरू कर दिया हैं. राज्य सरकार ने दूसरे प्रदेश से बेंगलुरु आने वाले लोगों के लिए कोविड-19 की निगेटिव रिपोर्ट को लाना अनिवार्य कर दिया है. यह आदेश 1 अप्रैल, 2021 से लागू होगा.
कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने सरकार के इस फैसले की जानकारी दी. सुधाकर ने बताया कि दूसरे राज्यों से बेंगलुरु आने वाले लोगों को अब RT-PCR टेस्ट कराना होगा.
महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मामले
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 35,952 नए मामले सामने आए हैं. 20,444 लोग डिस्चार्ज हुए और 111 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई. कुल मामले 26,00,833 हो गए हैं.
बता दें कि भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 53,476 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,17,87,534 हुई. 251 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,60,692 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 3,95,192 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,12,31,650 है.