दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

1 अप्रैल से दूसरे राज्यों से बेंगलुरु आने वालों को लाना होगा कोविड-19 निगेटिव रिपोर्ट - corona virus

कर्नाटक सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 1 अप्रैल से दूसरे राज्यों से आने वालों के लिए कोविड-19 निगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य कर दिया है. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 53,476 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,17,87,534 हुई.

भारत में कोरोना
भारत में कोरोना

By

Published : Mar 25, 2021, 11:15 AM IST

Updated : Mar 25, 2021, 11:04 PM IST

नई दिल्ली :कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए कर्नाटक सरकार ने राज्य में आने वालों के लिए कड़े फैसले लेना शुरू कर दिया हैं. राज्य सरकार ने दूसरे प्रदेश से बेंगलुरु आने वाले लोगों के लिए कोविड-19 की निगेटिव रिपोर्ट को लाना अनिवार्य कर दिया है. यह आदेश 1 अप्रैल, 2021 से लागू होगा.

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने सरकार के इस फैसले की जानकारी दी. सुधाकर ने बताया कि दूसरे राज्यों से बेंगलुरु आने वाले लोगों को अब RT-PCR टेस्ट कराना होगा.

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मामले

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 35,952 नए मामले सामने आए हैं. 20,444 लोग डिस्चार्ज हुए और 111 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई. कुल मामले 26,00,833 हो गए हैं.

बता दें कि भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 53,476 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,17,87,534 हुई. 251 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,60,692 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 3,95,192 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,12,31,650 है.

वैक्सीन

देश में कुल 5,31,45,709 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है.

सैंपल टेस्ट
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 23,75,03,882 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 10,65,021 सैंपल कल टेस्ट किए गए.

महाराष्ट्र के नांदेड़ में लगा लॉकडाउन

बीड में 10 दिन के लॉकडाउन के बाद नांदेड़ जिले में भी कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर 25 मार्च से 4 अप्रैल तक लॉकडाउन लागू किया गया है. सब्जी, किराने का सामान और अन्य आवश्यक वस्तुओं के लिए पार्सल सेवा भी सुबह 7 से 12 बजे तक दी गई है. प्रशासन ने कोरोना नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

Last Updated : Mar 25, 2021, 11:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details