नई दिल्ली :भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 47,262 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,17,34,058 हुई. 275 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,60,441 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 3,68,457 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,12,05,160 है.
वैक्सीन
देश में कुल 5,08,41,286 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है.