दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पिछले 24 घंटे में 40,715 लोग हुए कोरोना संक्रमित, 199 मौतें - केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या एक बार फिर तेजी से बढ़ रही है. बीते 24 घंटे में 40,715 से ज्यादा लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. देश में संक्रमितों की संख्या 1,16,86,796 हो गई है. वहीं 199 और लोगों की संक्रमण से मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,60,166 हो गई है.

कोरोना वायरस
कोरोना वायरस

By

Published : Mar 23, 2021, 10:28 AM IST

नई दिल्ली :देश में कोरोना वायरस के फैलने की रफ्तार दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. पिछले 24 घंटे में 40 हजार 715 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई. बीते दिन 29 हजार 785 मरीज ठीक हुए.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना वायरस के 40,715 मामले सामने आए. 29,785 लोग डिस्चार्ज हुए और पिछले 24 घंटों में 199 मौतें हुई हैं.

पढ़ें-उत्तराखंड : गुजरात से आए 22 यात्री कोरोना संक्रमित, तलाश जारी

सोमवार को 199 लोगों को इस वायरस से जान गंवानी पड़ी है. 15 मार्च के बाद से कोरोना मामलों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक 1 करोड़ 16 लाख 86 हजार 796 लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं. इनमें से एक करोड़ 11 लाख 81 हजार 253 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि एक लाख 60 हजार 166 लोगों ने जान गंवाई है.

पढ़ें- कोविड-19 : हरिद्वार कुंभ में सख्ती की तैयारी, महाराष्ट्र में लग सकता है लॉकडाउन

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 23,54,13,233 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 9,67,459 सैंपल कल टेस्ट किए गए.

मिज़ोरम सूचना और जनसंपर्क विभाग के मुताबिक आंकड़े

मिज़ोरम सूचना और जनसंपर्क विभाग के मुताबिक, मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के तीन नए मामले सामने आए हैं. पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 4,451 है, जिसमें 17 सक्रिय मामले 4,423 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 11 मौतें शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details