दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पिछले 24 घंटे में कोरोना के 14,199 नए मामले, 83 मौत - मिजोरम में कोरोना वायरस

कोरोना वायरस
कोरोना वायरस

By

Published : Feb 22, 2021, 10:11 AM IST

09:55 February 22

मिजोरम में कोरोना वायरस

सूचना और जनसंपर्क विभाग मिजोरम सरकार के अनुसार मिजोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस का एक भी नया मामला सामने नहीं आया. कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या अब 4,409 है जिसमें 22 सक्रिय मामले, 4,377 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 10 मौतें शामिल हैं

09:54 February 22

सैंपल टेस्ट

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 21,15,51,746 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 6,20,216 सैंपल कल टेस्ट किए गए. 

09:53 February 22

कोरोना वायरस की वैक्सीन

देश में कुल 1,11,16,854 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है

08:55 February 22

भारत में कोरोना वायरस

भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 14,199 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,10,05,850 हुई. 83 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,56,385 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 1,50,055 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,06,99,410 है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details