महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल में सबसे ज्यादा रिकवरी हुई है. कुल रिकवरी के 52 फीसदी मामले इन्हीं पांच राज्यों में है. सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट 90 फीसदी से ज्यादा है. राहत की बात है कि मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.45 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 96 फीसदी से ज्यादा है. एक्टिव केस ढाई फीसदी से भी कम है.
24 घंटे में 16,375 नए मामले, 201 मौतें
10:40 January 05
मृत्यु दर और रिकवरी रेट
10:39 January 05
17 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, तीन जनवरी तक कोरोना वायरस के लिए कुल 17 करोड़ 65 लाख कोरोना के सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 8.96 लाख सैंपल कल टेस्ट किए गए. देश में पॉजिटिविटी रेट सात फीसदी है. 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस के 20,000 से कम सक्रिय मामले हैं. कोरोना वायरस के कुल सक्रिय मामलों में 40 फीसदी मामले केरल और महाराष्ट्र से हैं.
09:40 January 05
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के आंकड़े
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में बीते दिन सोमवार (4 जनवरी) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 17,65,31,997 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 8,96,236 सैंपल कल टेस्ट किए गए.
09:36 January 05
उत्तरप्रदेश में आज होगा कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन
दो सत्रों में पूर्वाभ्यास होगा. लाभार्थियों को एक घंटे पहले आने का निर्देश दिया गया है. पूर्वाभ्यास के लिए बने 24 केंद्रों में से प्रत्येक पर होंगे छह वैक्सीनेटर. दूसरा पूर्वाभ्यास सुबह 1000 बजे से शाम 400 बजे तक चलेगा.
कोरोना वैक्सीन को लेकर राहत भरी खबर आ रही है. रामपुर में मंगलवार को कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन होगा. इसके लिए स्वास्थ्य महकमें ने कमर कस ली है. ड्राई रन के लिए छह सेंटर बनाए गए हैं.
09:30 January 05
मिजोरम में पिछले 24 घंटे में 11 नए मामले
सूचना और जनसंपर्क विभाग के मुताबिक, मिज़ोरम में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 11 नए मामले सामने आये हैं. कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 4,234 है, जिसमें 79 सक्रिय मामले, 4,147 डिस्चार्ज हो चुके और 8 मौतें शामिल हैं.
07:52 January 05
कोरोना अपडेट लाइव
नई दिल्ली :भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 16,375 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,03,56,845 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की संख्या अब 2,31,036 और कुल रिकवरी की संख्या 99,75,958 हो गई है. वहीं, 201 मरीज की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,49,850 हो गई है.