ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को कोरोना वायरस की वैक्सीन कोविशील्ड बनाने की अुनमति दी.
पिछले 24 घंटे में 16,505 नए मामले, 214 मौतें - कोरोना वायरस संक्रमण
11:04 January 04
कोरोना वायरस की वैक्सीन कोविशील्ड
10:01 January 04
मिजोरम में 24 घंटे में एक भी मामला नहीं
सूचना और जनसंपर्क विभाग के मुताबिक, मिजोरम में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस का एक भी नया मामला सामने नहीं आया. कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 4,223 है, जिसमें 88 सक्रिय मामले, 4,127 डिस्चार्ज हो चुके मामले तथा आठ मौतें शामिल हैं.
10:00 January 04
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के आंकड़े
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में कल (तीन जनवरी) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 17,56,35,761 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 7,35,978 सैंपल कल टेस्ट किए गए.
07:48 January 04
कोरोना वायरस लाइव अपडेट
नई दिल्ली :भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 16,505 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 1,03,40,470 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की संख्या अब 2,43,953 और कुल रिकवरी की संख्या 99,46,867 है. वहीं, 214 रोगियों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,49,649 हो गई है.