दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पिछले 24 घंटे में कोरोना के 22,065 नए मामले, 354 लोगों की मौत - corona virus havoc in india

कोरोना वायरस
कोरोना वायरस

By

Published : Dec 15, 2020, 9:56 AM IST

Updated : Dec 15, 2020, 9:19 PM IST

13:30 December 15

पांच हफ्तों में कोरोना वायरस की औसत पॉजिटिविटी रेट में गिरावट

औसत पॉजिटिविटी रेट में गिरावट

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा कि देश में बीते पांच हफ्तों में कोरोना वायरस के औसत दैनिक पॉजिटिविटी रेट में गिरावट आई है.

12:02 December 15

24 घंटे में हुईं 354 मौतें

24 घंटे में हुईं 354 मौतें

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा कि कोरोना वायरस से बीते 24 घंटे में हुईं 354 मौतों में से 79.66% मौतें 10 राज्यों/ केंद्र शासित प्रदेशों से हैं. महाराष्ट्र और दिल्ली में सबसे ज्यादा 60 नई मौतें हुईं.

12:01 December 15

रिकवरी रेट बढ़कर हुआ 95.12 प्रतिशत

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा कि भारत में 161 दिनों बाद कोरोना वायरस के 22,065 नए मामले सामने आए. भारत का राष्ट्रीय रिकवरी रेट बढ़कर 95.12% हुआ.    

10:06 December 15

मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के 477 नए मामले, 7 की मौत

मुंबई: मुंबई में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक महीने में दूसरी बार सबसे कम 477 मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,87,303 हो गई. शहर के नगर निकाय ने यह जानकारी दी.

नगर निकाय ने कहा कि सोमवार को इस महीने दूसरी बार मौत के सबसे कम सात मामले सामने आने के बाद मृतकों की संख्या 10,988 हो गई.

बृह्नमुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने कहा कि इससे पहले मुंबई में 16 नवंबर को 409 मामले सामने आए थे. 533 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की संख्या 2,66,695 हो गई है. 9,008 लोग अब भी वायरस से संक्रमित हैं.

09:22 December 15

मिजोरम में 4,049 पुष्ट मामले

मिजोरम में कोरोना वायरस के मामले.

मिजोरम सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग के अनुसार, मिजोरम में कोरोना वायरस के 9 नए मामले सामने आए हैं. कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या अब 4,049 है, जिसमें 173 सक्रिय मामले, 3,869 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 7 मौतें शामिल हैं. 

09:22 December 15

14 दिसंबर तक 15.55 करोड़ टेस्टिंग

कोरोना वायरस के ताजा आंकड़ें

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक, सोमवार (14 दिसंबर) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 15,55,60,655  सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 9,93,665 सैंपल कल टेस्ट किए गए. 

08:49 December 15

कोरोना वायरस लाइव

15 दिसंबर पूर्वाह्न आठ बजे तक के कोरोना संक्रमण के आंकड़े

नई दिल्ली : भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 22,065 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 99,06,165 हो गई.

पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण से 354 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद कुल मौतों की संख्या बढ़कर 1,43,709 तक जा पहुंची है.

देश में सक्रिय मामलों की संख्या अब 3,39,820 है. पिछले 24 घंटे में 34,477 कोरोना के मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. जिसके बाद कुल डिस्चार्ज मरीजों की संख्या बढ़कर 94,22,636 तक जा पहुंची है. 

Last Updated : Dec 15, 2020, 9:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details