रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डीआरडीओ की एंटी कोविड दवा 2DG की पहली खेप लॉन्च की. इस कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन और एम्स के निदेशक डॉ.रणदीप गुलेरिया भी मौजूद रहे.
कोरोना की रफ्तार पर लगा ब्रेक! 24 घंटे में 2.81 लाख नए केस
11:06 May 17
11:06 May 17
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोरोना वायरस पर टीम-9 के साथ बैठक की.
11:06 May 17
आरजेडी तेजस्वी यादव ने कहा, हमारी पार्टी दफ़्तर, सरकारी बंगला और आर्थिक सहयोग देने को तैयार है, लेकिन सरकार मदद नहीं लेना चाहती है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरी तरह थक चुके हैं, उनसे अब बिहार नहीं संभल रहा है, उन्हें बिहार के लोगों की कोई चिंता नहीं है. हम मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखने जा रहे हैं कि आपसे सरकार नहीं चल रही है तो आप हमें अनुमति दें हमसे जो मदद हो सकती है हम वो मदद करेंगे. हमें जायज़ा, समीक्षा, राहत सामग्री बांटने की अनुमति दी जाए.
11:06 May 17
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डीआरडीओ की एंटी कोविड दवा 2DG की पहली खेप लॉन्च की. इस कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.ह र्षवर्धन और एम्स के निदेशक डॉ.रणदीप गुलेरिया भी मौजूद रहे. डॉ.हर्षवर्धन ने कहा, मई के महीने में आज का दिन हम सबके लिए सबसे ज़्यादा सुखद दिन है. हम एक साल से ज़्यादा समय से कोविड की जंग लड़ रहे हैं. रक्षा क्षेत्र के आउटकम के तहत ये हमारी पहली स्वदेशी दवा है, ये कोविड वायरस के प्रकोप को वैज्ञानिक दृष्टिकोण से कम करने की पूरी क्षमता रखती है.
09:49 May 17
जम्मू-कश्मीर प्रशासन होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड मरीज़ों को मुफ़्त में उनके घर पर कोविड मैनेजमेंट किट उपलब्ध करा रहा है. जम्मू के बाहू के तहसीलदार रोहित शर्मा ने बताया, इस किट में ऑक्सीमीटर, हेल्थ सप्लीमेंट, एंटीबायोटिक हैं.
09:49 May 17
मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 150 नए मामले
मिज़ोरम सूचना और जनसंपर्क विभाग के मुताबिक, मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 150 नए मामले सामने आए और एक मौत हुई. पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 8,829 है, जिसमें 2,117 सक्रिय मामले, 6,687 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 25 मौतें शामिल हैं.
09:49 May 17
उत्तर प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू के दौरान प्रयागराज में सड़कें सुनसान दिखीं. उत्तर प्रदेश में 24 मई तक कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा.
09:41 May 17
भारत में कोरोना के 2,81,386 नए मामले
भारत में कोरोना के 2,81,386 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,49,65,463 हुई. 4,106 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,74,390 हो गई है. 3,78,741 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,11,74,076 हुई. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 35,16,997 है.
09:41 May 17
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 6,91,211 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 18,29,26,460 हुआ.
09:41 May 17
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच भोपाल में 24 मई तक कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा. कर्फ्यू में जरूरी सेवाओं की अनुमति है.
09:41 May 17
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के आंकड़े
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 15,73,515 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 31,64,23,658 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.
09:41 May 17
केरल में चार ज़िलों तिरुवनंतपुरम, एर्णाकुलम, त्रिशूर और मल्लपुरम में ट्रिपल लॉकडाउन लागू है. केरल के जिन चार ज़िलों में पॉजिटिविटी रेट ज़्यादा है, वहां ट्रिपल लॉकडाउन लागू किया गया है. तस्वीरें तिरुवनंतपुरम की हैं.
07:16 May 17
चक्रवात तौकते के चलते महाराष्ट्र में सोमवार को भी कोविड-19 टीकाकरण नहीं होगा
मुंबई नगरपालिका ने चक्रवाती तूफान तौकते को लेकर जारी चेतावनी के मद्देनजर कोविड-19 टीकाकरण अभियान को 17 मई को तीसरे दिन भी रोके रखने का रविवार को फैसला किया. नगपालिका आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने यह जानकारी दी.
बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने शुक्रवार को घोषणा की कि भारत मौसम विज्ञान विभाग की चक्रवात संबंधी चेतावनी को ध्यान में रखते हुए 15 और 16 मई को कोई टीकाकरण नहीं किया जाएगा.
07:14 May 17
गुजरात के निचले इलाकों से डेढ लाख लोग सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाये जा रहे हैं
चक्रवाती तूफान तौकते के सोमवार शाम को गुजरात तट पहुंचने और मंगलवार तड़के इसे पार करने की आईएमडी की चेतावनी के मद्देनजर रविवार को राज्य के निचले तटीय क्षेत्रों से करीब डेढ़ लाख लोगों को अन्यत्र पहुंचाया जा रहा है तथा एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की 54 टीमें तैनात की गयी हैं.
सरकार ने कोविड-19 मरीजों का उपचार कर रहे अस्पतालों से बिजली का बैकअप सुनश्चित करने को कहा गया है. आठ विनिर्माण इकाइयों में मेडिकल ऑक्सीजन का उत्पादन एवं उसकी आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए इंतजाम किये जा रहे है. किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए सशस्त्रबलों को तैयार रहने को कहा गया है.
गांधीनगर में चक्रवात समीक्षा बैठक में हिस्सा लेने के बाद मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने पत्रकारों से कहा, चक्रवात से विद्युत आपूर्ति प्रभावित होने की आशंका के मद्देनजर कोविड-19 मरीजों का उपचार कर रहे अस्पतालों से पावर बैकअप सुनिश्चित करने को कहा गया है. आठ विनिर्माण इकाइयों में मेडिकल ऑक्सीजन का निर्बाध उत्पादन सुनिश्चित करने के लिए प्रबंध किया गया है एवं उसका बफर स्टॉक भी तैयार किया गया है.
उन्होंने कहा कि सरकार ने सोमवार और मंगलवार को टीकाकरण रोकने का भी फैसला किया है, क्योंकि स्वास्थ्यकर्मियों को इस चक्रवाती तूफान से पैदा होने वाली किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार रहने को कहा गया है.
रूपाणी ने कहा, राज्य सरकार ने यह फैसला किया है कि चक्रवात की वजह से किसी की जान नहीं जाए. हमारे पास समय है, इसलिए निचले क्षेत्रों एवं तटीय गांवों में रहने वालों को (रविवार) आधीरात तक अन्यत्र पहुंचाया जाएगा. अनुमान है कि करीब डेढ़ लाख लोग अन्यत्र ले जाये जायेंगे.
06:49 May 17
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, आज हम कोरोना को नियंत्रित करने में सफल हुए हैं. छत्तीसगढ़ में संक्रमण दर केवल 12 प्रतिशत रह गई है. कोरोना की पहली और दूसरी लहर में हमने कुछ गलतियां और लापरवाहियां की. हमने उससे सबक सीखे हैं, उसे याद रखना है ताकि तीसरी लहर की आशंका ही ना रहें.
06:49 May 17
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, प्रदेश में अलग-अलग ज़िलों में ब्लैक फंगस के 70 के आसपास मामले सामने आए हैं. इनमें से कुछ लोगों का अस्पताल में इलाज हो रहा है और कुछ लोग घर में इलाज कर रहे हैं. ब्लैक फंगस बीमारी के इलाज के लिए हमने चार अस्पतालों का चयन किया है.
06:49 May 17
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, कोरोना का पीक अब नियंत्रण में है. 24 अप्रैल को हमारे पास 38,055 मामले आए थे, जो एक दिन में आने वाले सबसे ज्यादा मामले थे और आज पूरे प्रदेश में 10,600 नए मामले आए हैं. पिछले 15 दिनों में पूरे राज्य में 1,47,000 सक्रिय मामले कम हुए हैं.
06:49 May 17
भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने कहा, दिल्ली में कोरोना के मामले कम नहीं हुए हैं. दिल्ली में टेस्टिंग कम हो गई है. आप टेस्टिंग नहीं करोगे तो नए मामले आएंगे ही नहीं. अरविंद केजरीवाल ने लॉकडाउन को बढ़ाया है, क्योंकि उनके पास इसके अलावा कोई विकल्प ही नहीं है.
06:49 May 17
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गाज़ियाबाद के एक गांव का जायजा लिया. साथ ही गांव के लोगों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कोरोना संक्रमण के संदर्भ में उच्च अधिकारियों के साथ बैठक भी की.
06:49 May 17
उन्नाव ज़िले की गंगा नदी में बहते शवों पर उन्नाव ज़िले के एसडीएम ने कहा, मैं इस इलाके में आठ महीनों से कार्यरत हूं. कोई भी प्रकरण ऐसा नहीं पाया गया है कि कोई शव हमें नदी में बहता मिला हो. नदियों में शव नहीं बहाए जा रहे हैं. पारंपरिक तौर पर शवों की यहां पर अंत्येष्टि हो रही है.
06:49 May 17
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, अकेले मेरठ मंडल में वर्तमान में 35 नए ऑक्सीजन प्लांट लगाने का काम चल रहा है. इसमें अकेले 10 मेरठ में हैं जिन पर कार्य प्रारंभ हो चुका है या होने जा रहा है.
06:49 May 17
उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को मेरठ में 'कोविड कमांड सेंटर' का निरीक्षण किया और कोविड संक्रमण के संदर्भ में उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की.
06:09 May 17
कोरोना लाइव अपडेट
दिल्ली :कोरोना की बढ़ती रफ्तार को रोकने के लिए अलग-अलग राज्यों ने अपने यहां लॉकडाउन की मियाद बढ़ा दी है, क्योंकि लॉकडाउन के जरिए कोरोना के केसे में कमी आ रही है. दिल्ली में कोरोना के मामले घट रहे हैं, यूपी में भी नए कोरोना संक्रमितों में कमी आ रही है, मगर चिंता की बात सिर्फ इतनी है कि अभी भी कोविड से मरने वालों का आंकड़ा डराने वाला है. देश में 24 घंटे में कोविड से 4 हजार से ज्यादा लोगों ने दम तोड़ दिया है. देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में पिछले तीन दिन से गिरावट आ रही है, लेकिन कोविड मरीजों के मरने का सिलसिला अभी थमता दिखाई नहीं दे रहा है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और महाराष्ट्र में कोरोना के नए केस घटे हैं, जबकि मौतों का ग्राफ नीचे नहीं आया है. वहीं, दक्षिण भारत में अब भी कोरोना संक्रमण की स्पीड हाई है. केरल एवं कर्नाटक समेत दक्षिण भारत के कई राज्यों में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है.