संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2021 स्थगित कर दी गई है. यह परीक्षा 27 जून को आयोजित होने वाली थी. अब यह परीक्षा 10 अक्टूबर 2021 को आयोजित होगी.
देश में कोरोना का संकट बरकरार, 24 घंटे में 3.62 लाख नए केस - दैनिक मामलों में लगातार गिरावट
14:53 May 13
14:49 May 13
बिहार में बढ़ा लॉकडाउन
नितीश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया, आज सहयोगी मंत्रीगण एवं पदाधिकारियों के साथ बिहार में लागू लॉकडाउन की स्थिति की समीक्षा की गई. लॉकडाउन का सकारात्मक प्रभाव दिख रहा है. अतः बिहार में अगले 10 दिनों अर्थात 16 से 25 मई, 2021 तक लॉकडाउन को विस्तारित करने का निर्णय लिया गया है.
12:23 May 13
महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में कोरोना की वजह से लगाए गए प्रतिबंधों को 1 जून सुबह 7 बजे के लिए बढ़ा दिया है. राज्य में प्रवेश के लिए नेगेटिव RT-PCR टेस्ट रिपोर्ट होना अनिवार्य है.
12:11 May 13
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने कहा, दिल्ली में पॉजिटिविटी दर 14 प्रतिशत हो गई है. कोरोना के नए मामले घटकर 10,400 हो गए हैं. मामले कम होने से अस्पतालों में बेड भी खाली हुए हैं. पहले हमें हर रोज 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की ज़रूरत थी, लेकिन अब दिल्ली में ऑक्सीजन की ज़रूरत सिर्फ 582 मीट्रिक टन रह गई है.
12:10 May 13
राघव चड्डा ने कहा, केंद्र सरकार के पास वैक्सीन को लेकर कोई नीति नहीं है और राज्यों को केंद्र ने अपने हाल पर छोड़ दिया है. वैक्सीन ना होने से टीकाकरण केंद्र बंद हो गए हैं. जनवरी में भारत में वैक्सीन आ गई थी तो तीन महीने में मोदी सरकार ने हर किसी को वैक्सीन क्यों नहीं लगवाई?.
12:10 May 13
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर' का निरीक्षण किया.
12:10 May 13
चेन्नई के एक सरकारी मेडिकल कॉलेज के बाहर रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए लोग इकट्ठे हुए. लोगों ने इस दौरान सामाजिक दूरी के नियमों का उल्लंघन किया.
12:10 May 13
दिल्ली के मोती बाग का अटल आदर्श विद्यालय वैक्सीनेशन सेंटर कोवैक्सीन नहीं होने की वजह से बंद है.
12:10 May 13
महाराष्ट्र के पुणे में ऑटो चालकों के एक समूह ने ऑटो को कोरोना मरीजों के लिए एंबुलेंस में बदल दिया है. इसका नेतृत्व कर रहे डॉ. केशव क्षीरसागर ने कहा, बेड मिलने में देर होती है, मरीज की जान भी चली जाती है. हमने ऑटो रिक्शा में ऑक्सीजन सिलेंडर लगाया है. हमारे पास 100 रिक्शे हैं.
12:10 May 13
विदेश मंत्रायल के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, आज ब्रिटिश ऑक्सीजन कंपनी (यूनाइटेड किंगडम) से 1200 ऑक्सीजन सिलेंडर आए हैं.
12:10 May 13
ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने 2-18 आयु वर्ग में COVAXIN के दूसरे और तीसरे चरण के क्लीनिकल ट्रायल को मंजूरी दे दिया है. भारत बायोटेक 525 स्वस्थ स्वयंसेवकों पर ट्रायल करेगा.
12:10 May 13
नवाब मलिक ने कहा, महाराष्ट्र सरकार ने ऑक्सीजन उत्पादन के लिए एक नीति बनाई है. इसके तहत जो मेडिकल ऑक्सीजन उत्पादन के लिए राज्य में नए प्लांट लगाएगा, खासकर जहां प्लांट नहीं हैं, ऐसे प्लांट को हमने वित्तीय सहायता देने का निर्णय लिया है. वे जितना खर्च करेंगे पूरी तरह से सब्सिडी होगी. हमे जानकारी है कि मॉडर्ना कंपनी का टीका भारत में आ रहा है और लोगों को लग रहा है. ये कैसे आ रहा है और कैसे लग रहा है इसका जवाब केंद्र सरकार को देना पड़ेगा.
12:10 May 13
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ऐसे बच्चे जिनके परिवार से पिता का साया उठ गया, कोई कामाने वाला नहीं बचा, ऐसे परिवारों को 5,000 रुपये प्रति माह पेंशन दी जाएगी. ऐसे सभी बच्चों की शिक्षा का निशुल्क प्रबंध किया जाएगा ताकि वे अपनी पढ़ाई लिखाई जारी रख सकें. पात्रता न होने के बावजूद भी ऐसे परिवारों को मुफ्त राशन दिया जाएगा. अगर इन परिवारों में कोई सदस्य ऐसा है या पति नहीं रहे तो उनकी पत्नी काम धंधा करना चाहे तो उनको सरकार की गारंटी पर बिना ब्याज का कर्ज काम धंधे के लिए दिया जाएगा.
09:55 May 13
भोपाल में कोरोना कर्फ्यू लागू
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना कर्फ्यू लागू है. आवश्यक सेवाओं को छूट है. दुकानें बंद और सड़कें सुनसान रहीं. ट्रैफिक पुलिसकर्मी वाहनों की जांच करते नजर आए.
09:54 May 13
उत्तर प्रदेश में 'कोरोना कर्फ्यू' के दौरान लखनऊ की सड़कें सुनसान दिखीं. प्रदेश में 'कोरोना कर्फ्यू' को 17 मई तक के लिए बढ़ाया गया है.
09:54 May 13
देश में कुल 17,72,14,256 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है.
09:25 May 13
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,62,727 नए मामले
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,62,727 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,37,03,665 हुई. 4,120 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,58,317 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 37,10,525 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,97,34,823 है.
09:12 May 13
जम्मू-कश्मीर में कोरोना कर्फ्यू को 17 मई तक के लिए बढ़ाया गया है. आवश्यक सेवाओं को छूट है. (तस्वीरें श्रीनगर से हैं.)
09:12 May 13
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के आंकड़े
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 30,94,48,585 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 18,64,594 सैंपल कल टेस्ट किए गए.
09:12 May 13
ओडिशा में कल 10,649 नए कोरोना मामले और 8,547 रिकवरी और 19 मौतें रिपोर्ट की गई. सक्रिय मामले: 1,00,313
09:12 May 13
महाराष्ट्र में लॉकडाउन जारी है. (तस्वीरें मुंबई के मरीन ड्राइव से हैं.)
07:23 May 13
जर्मनी, ग्रीस और फिनलैंड द्वारा दी गई चिकित्सा सहायता लेकर जर्मनी से एक विमान दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचा.
06:20 May 13
सिविल सर्जन को कारण बताओ नोटिस
मध्य प्रदेश के शाजापुर मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा, इंजेक्शन वितरण में लापरवाही के मामले में 12 लोगों को सेवा से पृथक कर दिया गया है, जिसमें दो डॉक्टर, चार स्टाफ और बाकी सहायक स्टाफ है. तत्कालीन सिविल सर्जन को कारण बताओ नोटिस देकर उनको पद से निष्कासित किया गया है.
06:20 May 13
आरआरटी टीमों की बढ़ाई गई संख्या
कानपुर देहात CMO राकेश कटियार ने कहा, गांव में प्रचार और प्रसार को रोकने के लिए हम कटिबद्ध हैं. आरआरटी टीमों की संख्या बढ़ाई गई है, हमारे यहां 60 आरआरटी टीमें हैं, ये प्रतिदिन होम आइसोलेशन के मरीजों के पास जाती हैं और उनका हाल-चाल लेती हैं.
06:20 May 13
कोविड-19 जागरूकता अभियान
जम्मू-कश्मीर के बारामुला में भारतीय सेना द्वारा कोविड-19 जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसके तहत लोगों को कोविड से बचने के लिए जरूरी सावधानियों से अवगत कराया गया.
06:20 May 13
फूल बरसाकर नर्सों का स्वागत
मुरादाबाद के अपेक्स कोविड अस्पताल में बुधवार को नर्स दिवस के मौके पर नर्सों का ताली बजाकर और फूल बरसाकर स्वागत किया गया. अस्पताल की डायरेक्टर डॉ. लीना मल्होत्रा ने बताया, नर्सिंग स्टाफ ही हमारे अस्पताल की ताकत है, जिनकी मदद से हम कोविड महामारी में मरीजों को संभाल पा रहे हैं.
06:20 May 13
दिल्ली में विश्व स्वास्थ्य संगठन की एक टीम ने राधा स्वामी ब्यास छतरपुर में 500 बेड के सरदार पटेल कोविड सेंटर का बुधवार को दौरा किया.
06:20 May 13
हैदराबाद ओल्ड सिटी में कोविड मामलों में बढ़ोतरी और ईद के त्योहार से पहले भारी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है. निर्देशों का सख़्ती से अनुपालन कराया जा रहा है.
06:12 May 13
कोरोना लाइव अपडेट
नई दिल्ली :देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर थमने को लेकर कुछ अच्छे संकेत मिल रहे हैं. राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में लगाए गए लॉकडाउन व अन्य कदमों का भी असर दिखने लगा है.
सरकार के मुताबिक महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, छत्तीसगढ़, बिहार, गुजरात, मध्य प्रदेश और तेलंगाना उन 18 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में शामिल हैं, जहां कोविड-19 संक्रमण के दैनिक मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है.