दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र में कोरोना का कहर, 31 मई तक बढ़ा लॉकडाउन - कोरोना मामले

कोरोना वायरस
कोरोना वायरस

By

Published : May 12, 2021, 6:42 AM IST

Updated : May 12, 2021, 10:55 PM IST

22:54 May 12

बिहार में 9,863 नए कोविड मामले रिपोर्ट किए गए जिससे सक्रिय मामले की कुल संख्या 99,623 हो गई है.

22:54 May 12

आज देशभर में वैक्सीन की 17.7 लाख डोज़ लगाई गई, जिससे कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 17.70 करोड़ हो गया है.

22:53 May 12

तिरुवनंतपुरम के मुन्नार में मेडिटेशन में भाग लेने वाले दो और पादरियों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गई.

22:52 May 12

इंदौर के राधा स्वामी क्वारंटाइन सेंटर के बाद भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में एक हजार बिस्तरों का क्वारंटाइन सेंटर शुरू किया गया है. यहां कोविड मरीजों के लिए लगाए गए बेड के पास मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट, हॉट वाटर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जैसी तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है. यही नहीं एडमिट होने वाला पेशेंट सकारात्मक रहे इसके लिए रामायण और महाभारत का हर रोज प्रसारण किया जाएगा. इसके लिए कोविड सेंटर में एक बड़ी स्क्रीन भी लगाई गई है.

  • पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने किया था शुभारंभ

पिछले दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इस एक हजार बेड की क्वारंटाइन सेंटर का मोतीलाल नेहरू स्टेडियम पहुंचकर शुभारंभ किया था. क्वारंटाइन सेंटर में कोरोना के माइल्ड और मोटरेट पेशेंट को रखा जाएगा. इस कोविट केयर सेंटर को भारतीय जनता पार्टी कि भोपाल इकाई ने तैयार कराया है. क्वारंटाइन सेंटर मरीजों को व्यस्त रखने के लिए तमाम तरह की सुविधाएं जुटाई गई है. यहां मरीजों के लिए हर रोज योगा सेशन होगा साथ ही एक बड़ी स्क्रीन लगाई गई है. जिस पर हर रोज रामायण और महाभारत के एपिसोड दिखाए जाएंगे. यह क्वारंटाइन सेंटर ऐसे लोगों के लिए तैयार किया गया है, जिनके पास कोरोना संक्रमित होने पर घर पर आइसोलेट होने के लिए अलग से स्पेस नहीं है.

सेंटर को अलग-अलग महापुरुषों के नाम से बांटा गया

क्वारंटाइन सेंटर कई भागों में बांटा गया है और हर भाग को फ्रीडम फाइटर्स और प्रसिद्ध हस्तियों के नाम पर उनका नाम रखा गया है. मसलन महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस, अब्दुल कलाम, सरदार पटेल वार्ड, राजा भोज के नाम पर. इसी तरह महिलाओं के लिए अलग हिस्सा तैयार किया गया है. इसका नाम रानी कमलापति और रानी लक्ष्मीबाई रखा गया है.

  • हर बेड पर मोबाइल चार्जिंग और वाटर हीटिंग की सुविधा

क्वारंटाइन सेंटर में हर बेड पर मोबाइल चार्जिंग की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा वाटर हीटिंग की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है. ऐसे मरीज जिन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूरत है उनके लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी उपलब्ध कराया जा रहा है. कोरोना मरीजों को एक्टिव रखने के लिए योगा सेशन कराया जा रहा है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सके. मरीज पॉजिटिव रह सके इसके लिए यहां एक बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गई है, जिस पर रामायण और महाभारत दिखाई जा रही है. इसके अलावा पूरे दिन क्वारंटाइन सेंटर में महामृत्युंजय और गायत्री मंत्र की धुन बजती रहती है.

19:04 May 12

महाराष्ट्र में 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है.

19:03 May 12

असम के गुवाहाटी में कामाख्या देवालय मंदिर 13 मई से अगली सूचना तक श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेगा.

17:42 May 12

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने कोरोना महामारी को देखते हुए अपने सभी स्मारकों को 31 मई तक बंद करने का फैसला की किया है.

17:33 May 12

कर्नाटक में कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2021 को स्थगित कर दिया गया है. उप-मुख्यमंत्री, डॉ. सी एन ए नारायण ने इस बात की जानकारी दी. CET-2021 7 और 8 जुलाई 2021 को आयोजित होने वाली थी. वहीं 9 जुलाई को होने वाले कन्नड़ भाषा के टेस्ट को भी स्थगित कर दिया गया है. 

संशोधित तारीखों के अनुसार, CET-2021 28 और 29 जुलाई 2021 को आयोजित किया जाएगा और 30 जुलाई 2021 को कन्नड़ भाषा टेस्ट आयोजित होगा. 

17:31 May 12

कर्नाटक के बगलकोट जिले के मुधोला कस्बे में एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति की अस्पताल के सामने मौत हो गई. मृतक को ऑक्सीजन नहीं मिला पाया जिससे उसने दम तोड़ दिया. 

14:05 May 12

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद के बाजारों में ईद से पहले खरीदारी करने काफी संख्या में लोग घरों से बाहर निकले. प्रदेश में 17 मई तक के लिए कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है.

14:05 May 12

दिल्ली की हरी नगर के राजकीय बाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पर 18-44 साल के लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई जा रही है.

14:05 May 12

ASDMA के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कहा, शैक्षणिक संस्थान और धार्मिक संस्थान 15 दिनों के लिए बंद रहेंगे. आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर सुबह 5 बजे से दिन के 2 बजे तक गाड़ियों में ऑड-इवेन का नियम लागू होगा. इसका बहुत कड़ाई से पालन कराया जाएगा. यह 13 तारीख सुबह 5 बजे से लागू होगा.

14:05 May 12

असम में नए प्रतिबंधों पर ASDMA के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कहा, ऑफिस सुबह 5 बजे से 1 बजे तक खुलेंगे। 1-2 बजे तक लोग वापस घर आ सकते हैं. 2 बजे से सुबह 5 बजे तक शहरी और उप-शहरी क्षेत्रों में कर्फ्यू रहेगा. गांवों के लिए जैसे आवश्यक सेवाओं को छूट दी गई है, वही शहरी क्षेत्रों के लिए रहेगी.

14:05 May 12

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, कोवैक्सीन ने कल चिट्ठी लिखकर कहा है कि वैक्सीन नहीं दे सकते हैं क्योंकि वैक्सीन उपलब्ध नहीं है. उन्होंने कहा है कि संबंधित सरकारी अधिकारियों के कहने पर राज्यों को वैक्सीन दे रहे हैं. वे कह रहे हैं कि जितना केंद्र कह रहा है उससे ज्यादा वैक्सनी नहीं दे सकते. हमारे पास वैक्सीन का जो भी स्टॉक था खत्म हो गया है. हमारे पास कोविशिल्ड के जो सेंटर थे वे चल रहे हैं. कोवैक्सीन के सेंटर हमें बंद करने पड़े हैं.

14:05 May 12

दिल्ली में लॉकडाउन जारी है. (तस्वीरें करोल बाग, पहाड़गंज और कनाट प्लेस से हैं.) दिल्ली में 17 मई तक के लिए लॉकडाउन को बढ़ाया गया है.

14:05 May 12

पुडुचेरी में 24 घंटे में कोरोना के 2,007 नए मामले

पुडुचेरी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,007 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 1,247 लोग डिस्चार्ज हुए और 27 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई. 

कुल मामले: 77,031 

सक्रिय मामले: 15,562

11:06 May 12

मध्य प्रदेश: जबलपुर में कोरोना कर्फ्यू लागू है.

11:06 May 12

महाराष्ट्र के नागपुर के कुछ केंद्रों पर वैक्सीन नहीं होने की वजह से वैक्सीनेशन रोक दिया गया है. एक व्यक्ति ने बताया, मैं दूसरी डोज के लिए कल भी आया था और आज भी आया हूं. उन्होंने कहा है कि जब वैक्सीन आएगी तब आना है.

11:06 May 12

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन आज जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, बिहार, झारखंड, ओडिशा और तेलंगाना के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ एक बैठक करेंगे.

11:06 May 12

मुंबई के भिंडी बाजार में काफी संख्या में लोग ईद की खरीदारी करने पहुंचे. महाराष्ट्र में 15 मई तक के लिए लॉकडाउन लागू है.

11:06 May 12

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में कोरोना कर्फ्यू लागू है. आवश्यक सेवाओं को छूट है. एक व्यक्ति ने कहा, बहुत सख्त लॉकडाउन लगाया गया है. सरकार को लॉकडाउन में छूट नहीं देनी चाहिए. लगातार बंद रखना चाहिए. पहले अपने आप को बचाना है. ईद तो हम घर में भी मना सकते हैं.

11:06 May 12

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना कर्फ्यू लागू है. दुकानें बंद रहीं और ट्रैफिक पुलिसकर्मी वाहनों की जांच करते नजर आए.

09:46 May 12

देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 17,52,35,991 हो गया है.

09:46 May 12

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,48,421 नए मामले

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,48,421 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,33,40,938 हुई. 4205 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,54,197 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 37,04,099 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,93,82,642 है.

09:34 May 12

केरल में 16 मई तक के लिए लॉकडाउन लागू है. तस्वीरें तिरुवनंतपुरम की हैं. तिरुवनंतपुरम के कुछ हिस्सों में आज बारिश भी हुई.

09:05 May 12

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के आंकड़े

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 30,75,83,991 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 19,83,804 सैंपल कल टेस्ट किए गए.

09:05 May 12

दक्षिण कोरिया से आज सुबह 200 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और अन्य चिकित्सा उपकरण लेकर एक विमान दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचा.

09:05 May 12

उत्तर प्रदेश में 17 मई तक के लिए 'कोरोना कर्फ्यू' लागू है.

09:05 May 12

रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी

मध्य प्रदेश के शहडोल में एक नर्स और दो लैब टेक्निशियन को रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. 

पुलिस के मुताबिक, पहले 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इनके पास से रेमडेसिविर इंजेक्शन बरामद हुआ है. ये मेडिकल कॉलेज में नौकरी करते हैं. पूछताछ के बाद एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. उसके पास से भी कई चीजें बरामद हुईं. महिला नर्स को भी गिरफ्तार किया गया है. मामला दर्ज करके जांच की जा रही है.

06:11 May 12

अमेरिका से 407 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भारत पहुंचे

ऑक्सीजन फॉर इंडिया नामक ग्रुप ने अमेरिका से 407 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भारत भेजे हैं, जिसमें से आठ कंसंट्रेटर KGMU लखनऊ को उपलब्ध हुए हैं. KGMU में एनसथीसिया विभाग के हेड डॉ. जी.पी. सिंह ने बताया, इस ग्रुप का मानना है कि इन कंसंट्रेटर का इस्तेमाल लाइब्रेरी की तरह किया जाए.

06:11 May 12

रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा सिटी कोतवाली टीआई मनीष भदौरिया ने कहा, रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी की सूचना मिली थी. पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए दो लोगों को रेमडेशिविर इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया गया. उनसे पूछताछ के बाद एक नर्स को तीन इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया गया.

06:11 May 12

कोविड के सक्रिय मामलों में 45-50 प्रतिशत गिरावट

उत्तर प्रदेश सरकार में चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना के मुताबिक, कोविड के सक्रिय मामलों में लगभग 45-50 प्रतिशत गिरावट आई है. 18-44 आयु वर्ग के लिए आज से 18 जनपदों में वैक्सीनेशन शुरू हो गया है. आज इस आयु वर्ग के 50,460 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ. 

06:11 May 12

शहर में लॉकडाउन, ड्रोन द्वारा निगरानी

उत्तर प्रदेश के अमरोहा एसडीएम विवेक यादव ने कहा, शहर में लॉकडाउन के निर्देशों का अनुपालन कराने के लिए प्रशासन द्वारा कार्य किया जा रहा है. आवश्यक सेवाओं के अलावा किसी को बाहर निकलने की अनुमति नहीं है. ड्रोन द्वारा भी निगरानी की जा रही है.

06:11 May 12

कोरोना के कारण कई ट्रेन बंद

शिमला स्टेशन सुपरिटेंडेंट जोगेंद्र सिंह ने कहा, कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कारण ट्रेनों की संख्या कम की गई है. कालका-शिमला के बीच पहले 5 ट्रेन चलती थी. अभी हम सिर्फ एक ट्रेन चला रहे हैं. कल ही 2 ट्रेन बंद की गई हैं.

06:11 May 12

प्रदेश में नकली दवाइयों का गोरखधंधा

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, प्रदेश सरकार विचार कर रही है कि प्रदेश में नकली दवाइयों का गोरखधंधा करने वालों के लिए आजीवन कारावास का प्रावधान किया जाए. कानूनी कार्यवाही के लिए कानून में संशोधन के लिए विधि विभाग से परामर्श किया जा रहा है.

06:11 May 12

महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल ने कहा, जब तक कोरोना के मामले कम नहीं होते तब तक लॉकडाउन बढ़ाना चाहिए.

06:06 May 12

कोरोना लाइव अपडेट

दिल्ली : भारत में कोरोना महामारी का संकट बरकरार है. हालांकि, रोजोना सामने आने वाले नए मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है. बीते 24 घंटों के आंकड़ों पर अगर गौर करें तो देश में कोरोना के मामले पहले के मुकाबले घटे हैं. बीते कुछ दिनों से लगातार ने मामलों में कमी देखी गई है. यह कमी थोड़ी सी राहत देने वाली है.

Last Updated : May 12, 2021, 10:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details