तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गए हैं. उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. केसी राव के निजी डॉक्टरों ने उनकी जांच की. रैपिड एंटीजेन टेस्ट में उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. आरटी-पीसीआर जांच की रिपोर्ट गुरुवार को आएगी.
देश में कोरोना का कहर, 24 घंटे में रिकॉर्ड 3.61 लाख केस - कोरोना केस
![देश में कोरोना का कहर, 24 घंटे में रिकॉर्ड 3.61 लाख केस कोरोना](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11562408-thumbnail-3x2-covid19.jpg)
20:05 April 28
तेलंगाना : कोरोना संक्रमण मुक्त हुए सीएम केसी राव
17:56 April 28
खुले बाजार से कोरोना टीके की एक करोड़ खुराक खरीदेगी केरल सरकार
केरल सरकार खुले बाजार से कोरोना टीके की एक करोड़ खुराक खरीदेगी. सीएम पिनारई विजयन ने एक ट्वीट में यह जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि अगले तीन महीनों में कोविशील्ड की 70 लाख खुराक और कोवैक्सीन की 30 लाख खुराक खरीदी जाएगी.
15:43 April 28
महाराष्ट्र में 18-44 साल के लोगों को मुफ्त लगेगा कोरोना टीका
महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में हुई बैठक में फैसला लिया गया है कि प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच 18 से 44 साल के लोगों को मुफ्त कोरोना टीका लगाया जाएगा.
14:18 April 28
बिलासपुर के जिलाधिकारी ने कहा, कुछ ऐसी मीडिया रिपोर्ट मिली हैं कि 26 और 27 अप्रैल की रात बिलासपुर जिला अस्पताल में ऑक्सीजन लीक हुआ और कुछ मरीजों की मौत हुई है. मैं इस खबर का पूरी तरह से खंडन करता हूं. ऐसी कोई घटना नहीं हुई है. उस दिन बहुत कम लीकेज हुआ था जिसे ठीक करा दिया गया था.
14:18 April 28
असम CM सर्बानंद सोनोवाल ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने असम में सुबह आए भूकंप को लेकर अपनी चिंता व्यक्त की. वो भूकंप से हुई क्षति का विवरण जानना चाहते थे, मैंने उन्हें असम की मौजूदा स्थिति से अवगत कराया. उन्होंने संकट की इस घड़ी में पूरी मदद का आश्वासन दिया.
14:18 April 28
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा, हमारे पास पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन है, हमने दूसरे राज्यों को भी ऑक्सीजन दिया है. दिक्कत सिलेंडरों की है लेकिन वो भी हमारे पास पर्याप्त मात्रा में आ रहे हैं.
14:18 April 28
मुंबई के नेस्को वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन खत्म हो जाने से वैक्सीनेशन रोक दिया गया है. एक व्यक्ति ने बताया, मैं पहले बांद्रा BKC गया वहां वैक्सीन खत्म हो गई है. वहां से यहां आकर काफी टाइम तक लाइन में लगा तो बोला गया वैक्सीन खत्म हो गई है, कल आईयेगा.
14:18 April 28
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा, राज्य में 29 अप्रैल शाम 7 बजे से 3 मई सुबह तक लॉकडाउन रहेगा. आवश्यक सेवाओं और औद्योगिक गतिविधियों को अनुमति रहेगी. सार्वजनिक परिवहन बंद रहेगा. कैसिनो, होटल और पब बंद रहेंगे. आवश्यक सेवाओं के लिए सीमाएं खुली रहेंगी.
14:18 April 28
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा, हम केंद्र के आभारी हैं कि उन्होंने हमारी मांग पर हरियाणा का ऑक्सीजन कोटा 162 MT से बढ़ाकर 232 MT कर दिया. हम शीघ्र उसे हरियाणा में लाने की कोशिश कर रहे हैं, हमारा प्रयास है कि हम उसको एयरलिफ्ट करके ला सकें ताकि हरियाणा के लोगों को जल्दी राहत मिल सके.
12:59 April 28
कर्नाटक में वाहनों की जांच कर रहे ट्रैफिक पुलिसकर्मी
कर्नाटक में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच लागू लॉकडाउन के दौरान ट्रैफिक पुलिसकर्मी वाहनों की जांच कर रहे हैं.
12:59 April 28
कई भाषाओं में है हेल्पलाइन
जे.पी.नड्डा ने कहा, यह हेल्पलाइन कई भाषाओं में है. एक बार पंजीकरण कराने के बाद डॉक्टर फोन करेंगे. मुझे बताया गया है कि इस पर 350 से अधिक डॉक्टर हैं. डॉक्टरों से मेरी अपील है कि वे इस हेल्पलाइन पर नामांकन कराकर कुछ घंटे प्रतिदिन दें ताकि होम क्वारंटीन में रहने वाले लोगों की मदद की जा सके.
12:58 April 28
BJYM डॉक्टर हेल्पलाइन का उद्घाटन
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से BJYM डॉक्टर हेल्पलाइन का उद्घाटन करने के बाद BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने कहा, यह हेल्पलाइन नागरिकों को डॉक्टरों से जोड़ेगी, जो उन्हें कोरोना के बारे में बताएंगे. इस पर देश के किसी भी कोने के नागरिक फोन करके डॉक्टरों से मेडिकल सलाह ले सकते हैं.
12:58 April 28
12:58 April 28
12:58 April 28
12:22 April 28
महाराष्ट्र के मंत्री असलम शेख ने कहा, आज हम कैबिनेट में मुख्यमंत्री से कहेंगे कि पूरे राज्य में सभी लोगों का मुफ्त वैक्सीनेशन होना चाहिए. मुझे लगता है कि महाराष्ट्र में सभी लोगों को मुफ्त वैक्सीन दी जाएगी.
12:20 April 28
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, कोरोना वायरस के 73.59 प्रतिशत नए मामले महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, कर्नाटक, केरल, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, गुजरात और राजस्थान से हैं.
12:20 April 28
गुजरात में नई गाइडलाइन जारी
गुजरात में करोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए नई गाइडलाइन जारी होने के बाद राजकोट में सभी दुकानें और बाजार बंद हैं.
12:20 April 28
कांग्रेस के पूर्व सांसद एकनाथ गायकवाड का मुंबई में निधन
कांग्रेस के पूर्व सांसद और पार्टी के वरिष्ठ नेता एकनाथ गायकवाड का मुंबई में निधन हो गया.
11:14 April 28
राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, हम एक दिन में सात लाख लोगों को वैक्सीन लगाने की स्थिति में है, इस गति से वैक्सीन लगाएंगे तो 1-1.5 महीने में 18-45 साल के लोगों को वैक्सीनेट कर पाएंगे. इस श्रेणी में सवा तीन करोड़ लोग हैं, राज्य को सात करोड़ डोज की जरूरत है (दूसरी डोज और 10 प्रतिशत वेस्टेज मिलाकर).
11:14 April 28
'अधिकारियों ने सीरम इंस्टीट्यूट से बात की'
राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने कहा, हमारे अधिकारियों ने सीरम इंस्टीट्यूट से बात की, हमने तीन करोड़ 75 लाख डोज बुक की तो उन्होंने कहा कि हमें भारत सरकार से पहले से जो ऑर्डर मिले हैं. 15 मई तक तो हम उनकी आपूर्ति ही नहीं कर पाएंगे तो आपको कहां से देंगे.
11:14 April 28
इंडोर स्टेडियम में कोविड केयर सेंटर तैयार
जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस की दूसरी वेव का सामना करने के लिए श्रीनगर में एक इंडोर स्टेडियम में कोविड केयर सेंटर तैयार किया जा रहा है. सेंटर के इंचार्ज ने बताया, ज़िला प्रशासन की तरफ से यहां पर सेंटर बनाने का आदेश है. यहां 110 बेड लगाए जाएंगे.
11:14 April 28
यूपी CM ने टीम 11 के साथ बैठक की
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए राज्य में कोरोना वायरस की स्थिति पर टीम-11 के साथ बैठक की.
10:19 April 28
बीकेसी जंबो वैक्सीनेशन सेंटर में वैक्सीन खत्म
मुंंबई के बीकेसी जंबो वैक्सीनेशन सेंटर में वैक्सीन खत्म होने के बाद लोग सेंटर के बाहर इंतजार करते दिखे.
10:15 April 28
24 घंटे में लगाई गई 25,56,182 कोरोना वैक्सीन
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 25,56,182 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 14,78,27,367 हुआ.
10:14 April 28
भारत में 24 घंटे में कोरोना के 3,60,960 नए मामले
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,60,960 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,79,97,267 हुई. 3,293 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,01,187 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 29,78,709 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,48,17,371 है.
09:44 April 28
ऑक्सीजन एक्सप्रेस बोकारो से मंडीदीप पहुंची
ऑक्सीजन एक्सप्रेस ऑक्सीजन टैंकर के साथ झारखंड के बोकारो से मध्य प्रदेश भोपाल के मंडीदीप पहुंची.
09:12 April 28
कर्नाटक में दो हफ़्ते का लॉकडाउन लागू
कर्नाटक में दो हफ़्ते का लॉकडाउन लागू होने के बाद बेंगलुरु में प्रवासी मज़दूर अपने गांव वापस जाते दिखे.
09:12 April 28
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के आंकड़े
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 28,27,03,789 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 17,23,912 सैंपल कल टेस्ट किए गए.
09:12 April 28
ऑक्सीजन कोटा 162 से बढ़ाकर 232 मीट्रिक टन किया
हरियाणा सरकार के मुताबिक, केंद्र सरकार ने हरियाणा का ऑक्सीजन कोटा 162 मीट्रिक टन से बढ़ाकर 232 मीट्रिक टन किया.
08:42 April 28
उत्तर प्रदेश में तेजी से बढ़ी कोरोना मरीजों की संख्या
उत्तर प्रदेश में भी कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. यूपी में एक दिन में कोरोना से 265 लोगों की मौत हुई. कोरोना से लखनऊ में सबसे ज्यादा 39 लोगों ने दम तोड़ा. दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा और गाजियाबाद में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. गाजियाबाद में 1068 नए कोरोना मरीज मिले और 15 लोगों की जान गई.
08:42 April 28
मिज़ोरम में 24 घंटों में कोरोना के 229 नए मामले
मिज़ोरम सूचना और जनसंपर्क विभाग के मुताबिक, मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 229 नए मामले सामने आए. पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 5,742 है, जिसमें 986 सक्रिय मामले, 4,743 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 13 मौतें शामिल हैं.
08:42 April 28
अस्पताल में आग लगने से 4 मरीज़ों की मौत
ठाणे के मुंबरा में प्राइम क्रिटिकेयर अस्पताल में आग लगने से 4 मरीज़ों की मौत हो गई.
08:42 April 28
आगरा से रांची एयरलिफ्ट हुए ऑक्सीजन के 2 खाली टैंकर
उत्तर प्रदेश में ऑक्सीजन के दो खाली टैंकर को भारतीय वायुसेना के विमान के जरिए आगरा से रांची एयरलिफ्ट किया गया.
06:15 April 28
'वायु, रेल और सड़क तीनों मार्गों से ऑक्सीजन की पूर्ति'
मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, प्रदेश में वायु, रेल और सड़क तीनों मार्गों से ऑक्सीजन की पूर्ति हो रही है. हमें आवश्यकतानुसार ऑक्सीजन प्राप्त हो रही है. प्रदेश में छह प्लांट में ऑक्सीजन उत्पादन शुरू हो गया है. रिकवरी रेट 85 प्रतिशत है, संक्रमण दर काबू में आती जा रही है.
06:15 April 28
ज्यादा पैसे चार्ज करने के मामले में हॉस्पिटल के खिलाफ केस दर्ज
कानपुर जिलाधिकारी आलोक तिवारी के अनुसार, फैमली हॉस्पिटल में मरीजों से ज्यादा पैसे चार्ज करने के मामले में एक टीम ने जांच की थी. संतोषजनक जवाब न मिलने के चलते फैमली हॉस्पिटल के खिलाफ मामला दर्ज़ कराया गया है.
06:15 April 28
उत्तराखंड के इन शहरों में 5 मई तक कोरोना कर्फ्यू
जिलाधिकारी हरिद्वार ने कहा, वर्तमान कोरोना वायरस की स्थिति के मद्देनज पांच मई तक हरिद्वार, रुड़की, लक्सर, भगवानपुर में 'कोरोना कर्फ्यू' लगाया जाएगा.
06:15 April 28
'महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में होनी चाहिए चर्चा'
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में चर्चा होनी चाहिए, गरीब और मध्यम वर्ग को मुफ्त में वैक्सीन मिलनी चाहिए. अमीर लोगों से पैसा लेकर उसका इस्तेमाल गरीबों की मदद के लिए करना चाहिए. मुख्यमंत्री पर फैसला छोड़ना ठीक नहीं है, मंत्रिमंडल की बैठक में फैसला लेना चाहिए.
06:15 April 28
रेमडेसिविर की कालाबाजारी
गाजियाबाद एसपी सिटी निपुण अग्रवाल ने कहा, जनपद गाजियाबाद में रेमडेसिविर की कालाबाजारी की सूचना मिल रही थी. आज तीन अभियुक्तों को लगभग 70 रेमडेसिविर शीशियों के साथ पकड़ा गया है. 36 लाख रुपये भी बरामद किए गए हैं. मुकदमा पंजीकृत करके आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
06:15 April 28
'अरविंद केजरीवाल से नहीं संभलेगी दिल्ली'
भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने कहा, अरविंद केजरीवाल से दिल्ली नहीं संभलेगी. पिछले साल भी हाथ खड़े कर दिए, अब भी हाथ खड़े कर दिए. ऑक्सीजन नहीं, ऑक्सीजन टैंकर नहीं, अस्पतालों में बेड नहीं, कोविड सेंटर नहीं हैं. हाई कोर्ट से अनुरोध करता हूं कि जल्द फैसला लें क्योंकि दिल्ली की जनता मर रही है.
06:15 April 28
उत्तराखंड को अहमदाबाद से मिले रेमेडेसिविर इंजेक्शन
उत्तराखंड को गुजरात के अहमदाबाद से 7,500 रेमेडेसिविर इंजेक्शन प्राप्त हुए हैं. पिछले 72 घंटों में उत्तराखंड को 11,000 रेमेडेसिविर इंजेक्शन मिले हैं.
06:15 April 28
धारा 144 लागू
श्रीनगर जिलाधिकारी ने कहा, जिला श्रीनगर में बढ़ते कोविड मामलों के चलते संक्रमण को रोकने के लिए जिले की नगरपालिका सीमा के भीतर धारा 144 लगाई गई है. पांच या अधिक लोगों द्वारा सभा को तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित कर दिया गया है.
06:15 April 28
केंद्र से चर्चा जारी
राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने कहा, ऑक्सीजन, रेमडेसिविर और टोसीलीजुमैब इंजेक्शन के लिए हमारी केंद्र से चर्चा बहुत सकारात्मक रही. हमें उम्मीद है कि केंद्र सरकार आने वाले समय में हमारी मदद करेगी. राजस्थान में आज जो स्थिति है, उसे समय रहते नियंत्रित कर सकते हैं.
06:15 April 28
अमृतसर में नई गाइडलाइंस
पंजाब के अमृतसर में नई गाइडलाइंस के चलते शाम पांच बजे ही आवश्यक सेवाओं से जुड़ी दुकानों को छोड़कर सभी दुकानों को बंद करा दिया गया है.
06:15 April 28
नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन बनाकर बेचने वाले 7 लोग गिरफ्तार
मध्य प्रदेश के रतलाम में नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन बनाकर बेचने वाले 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया, सूचना मिली थी कि कुछ लोग रेमडेसिविर की कालाबाजारी कर रहे हैं, मामले में पहले दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था, पूछताछ में उन्होंने बाकी लोगों का नाम बताया.
05:54 April 28
कोरोना लाइव अपडेट
नई दिल्ली :देश में कोरोना संक्रमण के मामले बीते छह दिनों में तीन लाख से ज्यादा सामने आये हैं. महामारी की शुरुआत के बाद से अप्रैल 2021 सबसे घातक महीना साबित हुआ है. इस महीने हुई मौतों का आधे से ज्यादा हिस्सा बीते एक सप्ताह में हुआ. सप्ताहांत में कम टेस्टिंग के बावजूद, सोमवार को लगातार छठे दिन कोरोना के मामले 3 लाख पार गए और लगातार सातवें दिन मौतें 2,000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई.