दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 9 PM: देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10
top 10

By

Published : May 13, 2021, 9:03 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. गंगा में लाश मामला : मानवाधिकार आयोग ने केंद्र, उत्तर प्रदेश और बिहार को नोटिस जारी किया

उत्तर प्रदेश और बिहार में गंगा नदी में कई लाशें मिलने की शिकायतों के बाद बृहस्पतिवार को एनएचआरसी ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय और दोनों राज्यों को नोटिस जारी किया.

2. यूपी में संक्रमण कम हुआ या टेस्टिंग, आंकड़ों ने खोली सरकार की पोल

उत्तर प्रदेश में कोरोना के खिलाफ गांवों में विशेष अभियान चलाया गया. इस दौरान संदिग्ध मरीजों की घर-घर जाकर कोरोना जांच की गई. सरकार से लेकर डब्ल्यूएचओ तक ने इसमें पूरी ताकत झोंक दी, लेकिन परिणाम ढाक के तीन पात ही साबित हुए. इस रिपोर्ट में पढ़िये कि यूपी में संक्रमण नहीं, टेस्टिंग कम हो रही है.

3. प्रियंका गांधी ने गंगा में शव मिलने के मामले की न्यायिक जांच की मांग की

बिहार के बक्सर जिले में गंगा नदी के घाटों पर शवों के मिलने के मामले में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाद्रा ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस मामले में उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की अध्यक्षता में जांच की बात कही है.

4. अगले हफ्ते से भारत के बाजार में मिलेगी स्पूतनिक वैक्सीन : नीति आयोग

रूस में विकसित किया गया कोरोना टीका- स्पूतनिक अगले हफ्ते से भारत के बाजार में बिकने के लिए उपलब्ध होगा. नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल ने आज यह जानकारी दी. इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया है कि भारत में बना कोरोना टीका- कोवैक्सीन अपना फॉर्मूला अन्य उत्पादकों के साथ साझा करने पर सहमत है.

5. 80 मीट्रिक टन एलएमओ लेकर चेन्नई पहुंचेगी पहली ऑक्सिजन एक्सप्रेस

तमिलनाडु के चेन्नई में पहली ऑक्सिजन एक्सप्रेस देर रात पहुंचेगी. 80 मीट्रिक टन लिक्विड ऑक्सिजन वाले चार टैंकर के साथ ये ऑक्सीजन एक्सप्रेस पहुंचेगी.

6. 19 राज्यों के डीएम के साथ कोरोना संकट की समीक्षा करेंगे पीएम मोदी

भारत सरकार के सूत्रों ने कहा है कि देश में गहराते कोरोना संकट की समीक्षा के लिए पीएम मोदी दो उच्चस्तरीय बैठकें करेंगे. इन दो बैठकों में पीएम मोदी 19 राज्यों के 100 जिलाधिकारियों के साथ संवाद करेंगे.

7. मूर्तिकार कनक मूर्ति का कोविड-19 से निधन

मूर्तिकार कनक मूर्ति का 79 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. वे कोरोना से संक्रमित थी. जानकारी के अनुसार स्थिति खराब होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उन्होंने अंतिम सांस ली.

8. कोरोना महामारी : अर्थव्यवस्था को फिर 'आत्म निर्भर पैकेज' की जरूरत

कोरोना की पहली लहर के दौरान अर्थव्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो गई थी. इसे संभालने के लिए सरकार को आत्मनिर्भर पैकेज की घोषणा करनी पड़ी थी. देश में इस वक्त फिर से कोरोना की दूसरी लहर जारी है. इसकी तीव्रता पहली लहर के मुकालबे कहीं अधिक है. ऐसे में सरकार से उम्मीद की जा रही है कि वह अर्थव्यवस्था में नई जान डालने के लिए फिर से किसी पैकेज की घोषणा जल्द से जल्द करे, ताकि देश के आर्थिक विकास की रफ्तार फिर से सामान्य हो सके. एक विश्लेषण आर्थिक विशेषज्ञ डॉ महेंद्र बाबू कुरुवा का.

9. ना तो बीजेपी का कार्यालय जला, ना ही नेता के साथ झड़प हुई : मदन मित्रा

टीएमसी विधायक मदन मित्रा ने कहा है कि केंद्र सरकार टीके, दवाएं और सहायता भेजने के बजाय, यह सुनिश्चित करने के लिए केंद्रीय टीम भेज रहे हैं कि चुनाव के बाद हिंसा न हो.

10. पप्पू यादव की पत्नी रंजीता ने दी 'सरकार' को चेतावनी- 'नीतीश जी आपने छेड़ा है, हम भी छोड़ेंगे नहीं'

जाप सुप्रीमो पप्पू यादव को जेल भेजने के मामले में उनकी पत्नी व पूर्व सांसद रंजीता रंजन ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुख्यमंत्री नीतीश, भाजपा नेता राजीव प्रताप रूडी और ड्रग्स माफिया के खिलाफ जमकर निशाना साधा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details