नई दिल्ली : भारत में एक दिन में कोविड-19 (Covid-19 cases) के 8,318 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,45,63,749 पर पहुंच गई, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 1,07,019 हो गयी जो 541 दिनों में सबसे कम है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह आठ बजे जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, 465 मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,67,933 हो गई है. कोरोना वायरस के रोज आने वाले मामले लगातार 50 दिनों से 20,000 से कम और लगातार 153वें दिन 50,000 से कम है.
ओडिशा के मयूरभंज जिले के राजकीय आवासीय बालिका विद्यालय की 26 छात्राएं कोरोना से संक्रमित पाई गई हैं. वहीं, कर्नाटक के मैसूर में दो निजी नर्सिंग कॉलेजों में भी संक्रमण के मामले साने आए हैं. यहां 50 से अधिक छात्र की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिला अस्पताल के सूत्रों (जहां इन छात्रों ने भर्ती कराया है) के अनुसार, इन सभी संक्रमित छात्रों ने कोविड के टीके की दोनों खुराक ली हैं.
आंकड़ों के मुताबिक, उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 1,07,019 हो गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.31 प्रतिशत है और मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है. कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की दर 98.34 प्रतिशत है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है. पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 3,114 मामलों की गिरावट आई है.