दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 9 PM : देश-दुनिया की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

देश-दुनिया की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक करके देशभर की खबरों को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10
top 10

By

Published : Apr 19, 2021, 9:01 PM IST

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक करके देशभर की खबरों को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. कोरोना टीके पर बड़ा फैसला : एक मई से 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को लगेगी वैक्सीन

भारत में कोरोना महामारी को लेकर बढ़ते संकट के बीच सरकार ने अहम फैसला लिया है. कोरोना टीकाकरण को लेकर सरकार ने कहा है कि एक मई से शुरू होने वाले तीसरे चरण की वैक्सीनेशन के दौरान 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को टीके लगाए जाएंगे.

2. कोरोना की लड़ाई में टीकाकरण सबसे बड़ा हथियार : मोदी

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच पीएम मोदी दो बैठकों में हिस्सा लिया. पीएम ने इस दौरान मौजूदा हालात पर डॉक्टरों और फार्मा कंपनियों के साथ बैठक की.

3. यूपी में कोरोना संकट : हाईकोर्ट का पांच शहरों में लॉकडाउन का निर्देश, योगी सरकार का इनकार

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने राज्य के पांच प्रभावित शहरों में 26 अप्रैल तक संपूर्ण लॉकडाउन का राज्य सरकार को आदेश दिया है. वहीं, उप्र सरकार ने इस आदेश से इनकार करते हुए संपूर्ण लॉकडाउन नहीं लगाने की घोषणा की है. राज्य सरकार ने अपने पक्ष में कहा है कि कोरोना के नियंत्रण के लिए सख्ती आवश्यक है. लेकिन जीवन बचाने के लिए आजीविका बचानी भी जरूरी है.

4. पश्चिम बंगाल : भाजपा की रैलियां बनीं मुद्दा, पार्टी ने कहा जिम्मेदारी चुनाव आयोग की

पश्चिम बंगाल में कोरोना के मामले को बढ़ता देख जहां सत्ताधारी पार्टी टीएमसी ने बड़ी रैलियों में कटौती की बात की वहीं दूसरी तरफ भाजपा की रैलियां बदस्तूर जारी हैं. विपक्ष के तमाम आलोचनाओं के बावजूद भी भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को पश्चिम बंगाल में चार सभाएं की जबकि गृह मंत्री ने भी तीन सभाएं कीं.

5. तेलंगाना सरकार लॉकडाउन पर 48 घंटे में ले फैसला : हाईकोर्ट

तेलंगाना हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को नाइट कर्फ्यू और सप्ताहांत के लॉकडाउन पर निर्णय लेने का निर्देश दिया है. इस संबंध में कोर्ट ने तेलंगाना सरकार से 48 घंटे भीतर जवाब मांगा है.

6. भारत-पाक के बीच बातचीत में 'तीसरे पक्ष' की मध्यस्थता भारत को स्वीकार नहीं : विशेषज्ञ

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि वे दोनों पड़ोसियों के बीच जारी तनाव को कम करने में दखल देने के लिए किसी और की, यहां तक कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की भी सराहना करेंगे. हालांकि इस मसले पर भारत के पूर्व राजदूत और उच्चायुक्त जी पार्थसारथी ने ईटीवी भारत से कहा कि भारत नहीं चाहता है कि बातचीत में किसी तीसरे की मध्यस्थता हो.

7. पूर्व पीएम मनमोहन सिंह कोरोना संक्रमित, एम्स में भर्ती

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को तबीयत खराब होने पर एम्स दिल्ली में भर्ती कराया गया है. बता दें कि मनमोहन सिंह कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

8. भारत यात्रा रद्द होने पर बोले ब्रिटिश पीएम- दु:ख, लेकिन अभी यही समझदारी

भारत में कोरोना के मामले लगातार चिंता के सबब बने हुए हैं. लगातार मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है. वहीं, पीएम मोदी ने देर शाम डॉक्टरों संग बैठक में फैसला लेते हुए कहा कि 1 मई से 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगेगी.

9. भारतीय नौसेना ने मछली पकड़ने वाली नौका से जब्त किया 3000 करोड़ रुपये का नशीला पदार्थ

भारतीय नौसेना ने अरब सागर में मछली पकड़ने वाली नौका से 3,000 करोड़ रुपये का नशीला पदार्थ जब्त किया है.

10. कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन : डीआरडीओ ने विकसित की स्वचालित प्रणाली, बनेगा वरदान

कोविड -19 के तेजी से बढ़ रहे संक्रमण के बीच एक राहत की खबर है कि रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने सप्लीमेंटल ऑक्सीजन डिलीवरी सिस्टम का विकास किया है जो कोरोना मरीजों के लिए वरदान साबित होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details