दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 4 PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10
top 10

By

Published : Apr 28, 2021, 4:05 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. काेराेना : मांगा शव तो परिजन पर सीएमओ ने बरसाए थप्पड़, देखती रही पुलिस

भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे नगर पालिका सीएमओ देवेंद्र मर्सकोले अब अपने अमानवीय व्यवहार के कारण एक बार फिर विवादाें में घिर चुके हैं. दरअसल, सीएमओ ने लांजी के कोविड सेंटर में मृतक के परिजन द्वारा शव मांगने पर थप्पड़ बरसा दिए और मारपीट की. वहीं मौके पर मौजूद पुलिस तमाशबीन बनकर खड़ी रही.

2. आईआईटी ग्रेजुएट और रिलायंस के पूर्व अधिकारी बने जैन भिक्षु

रिलायंस के पूर्व अधिकारी प्रकाश शाह ने जैन धर्म के दीक्षा ग्रहण की और एक भिक्षु बन गए. उन्होंने मोह माया छोड़ते हुए एक भिक्षु बनना पसंद किया. उनसे पहले उनके बेटे ने भी जैन धर्म की दीक्षा ग्रहण की थी. प्रकाश शाह रिलायंस प्लांट, जामनगर के उपाध्यक्ष थे.

3. दिल्ली में लागू किए गए GNCTD अधिनियम के प्रभाव के बारे में जानें

तमाम मतभेदों के बाद राजधानी दिल्ली में आखिरकार GNCTD अधिनियम को 27 अपैल 2021 से लागू कर दिया गया है. जिसके बाद दिल्ली में बड़ा बदलाव देखने को मिलगा. आइए जानते हैं कि इस कानून के लागू होने के बाद अब दिल्ली में क्या-क्या बदलेगा.

4. अहंकारी शासकों के पत्थर दिली का सबूत है अंतिम संस्कारों का अंतहीन सिलसिला: सुरजेवाला

कोरोना से बिगड़ते हालातों पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट 'हम होंगे कामयाब' लिखा है. वहीं, अब पार्टी प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी ट्वीट किया है.

5. महाराष्ट्र : रत्नागिरी में फार्मा कंपनी में लगी भीषण आग

महाराष्ट्र के रत्नागिरी में एक फार्मा कंपनी में भीषण आग लगने की खबर है. फार्मा कंपनी की फैक्ट्री से धुएं का भारी गुबार उठता देखा गया. आग लगने के बाद फैक्ट्री के पास लोगों को जान बचाकर भागते हुए देखा गया. फिलहाल इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

6. अस्पताल में बेड नहीं मिलने से परेशान कोरोना संक्रमित युवक ने दी जान

गुजरात के वलसाड जिले में कोरोना संक्रमित युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. उसे अस्पताल में बेड नहीं मिल रहा था. जिससे हताश होकर उसने यह कदम उठाया.

7. क्या टेलीविजन चैनलों पर दिखाए जा रहे दृश्य झूठें हैं : पी चिदंबरम

पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने सवाल पूछा कि क्या सभी टेलीविजन चैनल नकली दृश्य प्रसारित कर रहे हैं? क्या सभी अखबारों की कहानियां गलत हैं? क्या सभी डॉक्टर झूठ बोल रहे हैं? क्या परिवार के सभी सदस्य गलत बयान दे रहे हैं? क्या सभी दृश्य और तस्वीरें नकली हैं?

8. कोरोना संकट के बीच वायुसेना ने अस्पतालों में बढ़ाईं सुविधाएं : एयर चीफ मार्शल

एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोविड-19 महामारी से निपटने में मदद के लिए वायुसेना द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी दी.

9. बंगाली लेखक अनीश देब का कोरोना से निधन

बंगाली लेखक अनीश देब का आज शहर के एक अस्पताल में निधन हो गया. उनकी उम्र 70 साल थी. देब कोरोना संक्रमण से पीड़ित थे, जिसके चलते वह वेंटिलेशन पर थे.

10. दिल्ली में अब केजरीवाल नहीं उप राज्यपाल होंगे 'बॉस'

गृह मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव गोविंद मोहन के हस्ताक्षर के साथ जारी अधिसूचना में कहा गया कि दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी राज्यक्षेत्र शासन (संशोधन) अधिनियम, 2021 (2021 का 15) की धारा एक की उपधारा -2 में निहित शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए केंद्र सरकार 27 अप्रैल 2021 से अधिनियम के प्रावधानों को लागू करती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details