दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

देश में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 14,241 हुई - देश में कोरोना के सक्रिय मामले

भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,451 नये मामले सामने आये. देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,30,52,425 हो गई. वहीं, एक्टिव केस भी बढ़कर 14,241 हो गए हैं.

The number of active cases of covid-19 in the country increased to 14,241
देश में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 14,241 हुई

By

Published : Apr 22, 2022, 12:10 PM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,451 नये मामले सामने आने के बाद अब तक कोविड-19 से संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,30,52,425 हो गई. इसी तरह सक्रिय मामले भी बढ़कर 14,241 हो गए हैं.

केंद्र सरकार के मुताबिक सुबह आठ बजे तक 24 घंटों में भारत में कोविड संक्रमण के कारण 54 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,22,116 हो गई. मंत्रालय के मुताबिक देश में सक्रिय मामलों में कुल संक्रमण का 0.03 प्रतिशत शामिल है, वहीं मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.75 प्रतिशत है. पिछले चौबीस घंटे की अवधि में इलाज कराने वाले कोविड मरीजों की संख्या में 808 की बढ़ोतरी के साथ कुल सक्रिय मामले 14,241 हो गये.

ये भी पढ़ें- OMG... 505 दिनों तक कोरोना से संक्रमित रहा ब्रिटेन में एक मरीज

गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details