आईसीएमआर के डीजी कोरोना संक्रमित
आईसीएमआर डीजी (प्रो) बलराम भार्गव को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. वह नई दिल्ली में स्थित एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती हैं.
20:08 December 18
आईसीएमआर के डीजी कोरोना संक्रमित
आईसीएमआर डीजी (प्रो) बलराम भार्गव को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. वह नई दिल्ली में स्थित एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती हैं.
17:31 December 18
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री कोरोना पॉजिटिव
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत शुक्रवार को कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. इससे पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी कोरोना से संक्रमित हो गए थे.
13:27 December 18
सुप्रीम कोर्ट का राज्यों को निर्देश- कोविड अस्पतालों में कराएं अग्नि सुरक्षा जांच
उच्चतम न्यायालय ने सभी राज्यों को शुक्रवार को निर्देश दिया कि वे कोविड-19 समर्पित अस्पतालों में आग से सुरक्षा की जांच करें ताकि देश में अस्पतालों में आग लगने की घटनाओं को रोका जा सके. उच्चतम न्यायालय ने कोविड-19 समर्पित अस्पतालों को चार सप्ताह के अंदर अग्नि अनापत्ति प्रमाण पत्र का नवीकरण कराने का निर्देश देते हुए कहा कि ऐसा ना करने पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.
13:08 December 18
30,000 से अधिक लेकिन 2,50,000 से कम मामलों वाले राज्य
13:08 December 18
मौतों की संख्या
13:07 December 18
2,50,000 से अधिक मामलों वाले राज्य
2,50,000 से अधिक मामलों वाले राज्य
13:05 December 18
30,000 से कम कोरोना के मामलों वाले राज्य
30,000 से कम कोरोना के मामलों वाले राज्य
13:04 December 18
राज्यों का रिकवरी रेट
राज्यों का रिकवरी रेट
12:06 December 18
रिकवरी रेट बढ़कर 95.40%
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार भारत में कोरोना वायरस के रिकवर मामलों की कुल संख्या 95 लाख के पार पहुंची. रिकवरी रेट बढ़कर 95.40% हुआ
10:57 December 18
सक्रिय मामले 3,13,831
सक्रिय मामले 3,13,831
09:49 December 18
सैंपल टेस्ट
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार कोरोना वायरस के लिए कल(17 दिसंबर) तक कुल 15,89,18,646 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 11,13,406 सैंपल कल टेस्ट किए गए:
09:32 December 18
भारत में कोरोना वायरस
हैदराबाद :भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 22,889 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 99,79,447 हो गई है.
वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से 338 लोगों की मौत हुई है, जिससे मृतकों का आंकड़ा 1,44,789 पहुंच गया है. वर्तमान में देश में कोरोना के सक्रिय मामले 3,13,831 हैं. पिछले 24 घंटों में 31,087 लोग डिस्चार्ज हुए हैं और अब तक कुल 95,20,827 संक्रमित लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं.