स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार भारत में कोरोना वायरस के करीब 70% सक्रिय मामले महाराष्ट्र, केरल, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ से हैं
पिछले 24 घंटे में 43,082 हजार से अधिक नए कोरोना पॉजिटिव केस, 492 मौतें - केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय
12:08 November 27
भारत में कोरोना वायरस
11:44 November 27
24 घंटों में कोरोना वायरस के 23 नए मामले
सूचना और जनसंपर्क विभाग मिजोरम सरकार के अनुसार मिजोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 23 नए मामले सामने आए हैं. कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या अब 3,788 है जिसमें 431 सक्रिय मामले, 3,352 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 5 मौतें शामिल हैं
11:42 November 27
देशभर में एक्टिव कोरोना केस 4,55,555 हैं
देशभर में एक्टिव कोरोना केस 4,55,555 हैं
11:41 November 27
ऐसे राज्यों की सूची जहां कोरोना संक्रमण के 2.25 लाख तक मामले हैं
ऐसे राज्यों की सूची जहां कोरोना संक्रमण के 2.25 लाख तक मामले हैं
11:40 November 27
ऐसे राज्यों की सूची जहां कोरोना संक्रमण के 2.25 लाख से अधिक मामले हैं
ऐसे राज्यों की सूची जहां कोरोना संक्रमण के 2.25 लाख से अधिक मामले हैं
11:40 November 27
ऐसे राज्यों की सूची जहां कोरोना संक्रमण के 30 हजार से कम मामले हैं
ऐसे राज्यों की सूची जहां कोरोना संक्रमण के 30 हजार से कम मामले हैं
10:50 November 27
भारत में कोरोना वायरस
भारत में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 43,082 नए मामले सामने आए हैं. इसले अलावा पिछले 24 घंटे में ही 492 लोगों की मौत भी हुई है. देशभर में एक्टिव कोरोना केस 4,55,555 हैं. नए आंकड़े सामने आने के बाद देशभर में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 93,09,788 तक पहुंच गए हैं. इनमें ठीक होने वाले 87,18,517 लोगों की संख्या भी शामिल है. पिछले 24 घंटे में ठीक होने वाले लोगों की संख्या 39,379 रही. नवीनतम आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोरोना संक्रमण के 46,232 मामले सामने आए थे, जबकि 564 लोगों की मौत हुई थी. शनिवार के आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोरोना संक्रमण के 84,78,124 केस ठीक हो चुके हैं. 4,39,747 कोरोना संक्रमित लोगों का इलाज किया जा रहा है.