मध्य प्रदेश सीए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, रतलाम, विदिशा, खरगोन, जबलपुर में कोविड को लेकर काफी सावधानियों की जरूरत हैं इसलिए कुछ निर्देश दिए हैं. क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप ने कलेक्टर के साथ बैठक में तय किया है कि इन शहरों में रात के समय भीड़-भाड़ नहीं होगी.
कहीं रात 9 बजे से कहीं रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू का ऐलान किया है, आवाजाही रोकी है. शादी-विवाह होंगे, उनको हम नहीं रोकेंगे. परन्तु अलग-अगल जिलों ने शादी में लोगों की अधिकतम संख्या संक्रमण के हिसाब से तय की है.
राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश में 1,766 नए कोविड-19 मामले, 1,112 डिस्चार्ज और 11 मौतें दर्ज़ की गई. कुल मामले 1,96,511 हो गए हैं, जिसमें 1,80,349 रिकवरी, 12,979 सक्रिय मामले और 3,183 मौतें शामिल हैं.