सिवान:कोरोना का वैक्सीन लेने के बाद लोग राहत की सांस लेते हैं. कोरोना से बचने के लिए वैक्सीन जरूरी है. लेकिन वैक्सीन लेने के एक मैसेज ने सभी को हैरान कर दिया है. दरअसल जिले में एक मृत व्यक्ति को वैक्सीन (Corona Vaccine In Siwan) देने का मामला सामने आया है. मृतक के परिजन पूछ रहे हैं कि जो इस दुनिया में नहीं है, उसे वैक्सीन (Controversy Of Covid 19 Vaccination) का दूसरा डोज कैसे दे दिया गया.
बताया जा रहा है कि जिस व्यक्ति को कोरोना का वैक्सीन दिया गया है, उसकी मौत अप्रैल महीने में ही हो चुकी है. पांच महीने बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से मृत व्यक्ति के नाम मैसेज आया कि उसे वैक्सीन का दूसरा डोज दे दिया गया है. पूरे मामले में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है.
सिवान के भगवानपुर हाट प्रखंड (Bhagwanpur Hat Block) के बनसोहीं गांव के कन्हैया साह के बेटे दुलारचंद साह की इसी साल अप्रैल में मौत हो गई थी. अब उसके नाम पर वैक्सीन का डोज लगाए जाने का मैसेज आया है. शनिवार को दुलारचंद साह के घर के मोबाइल नंबर पर वैक्सीन का दूसरा डोज लेने का मैसेज आया. मृतक के परिजनों का कहना है कि जब मौत अप्रैल में ही हो गयी, तो इतने महीने बाद वैक्सीन की दूसरी डोज कैसे दी गयी.
दुलारचंद साह की मौत को लेकर भी परिजनों ने कई सवाल खड़े किए थे. दुलारचंद की मौत संदिग्ध थी. परिजनों का कहना है कि इसी साल अप्रैल के 20 तारीख को दुलारचंद, बसंतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वैक्सीन का पहला डोज लेने गए थे. वहां उनका कोरोना जांच भी किया गया था. रैपिड एंटीजन किट से की गई जांच में रिपोर्ट निगेटिव आई थी. जिसके बाद उन्हें वैक्सीन का पहला डोज दिया गया था.