दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Corona Vaccination: ग्वालियर जिला प्रशासन का फरमान 'वैक्सीन सर्टिफिकेट दिखाओ,पेट्रोल भरवाओ' - madhya pradesh

मध्य प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) को लेकर टीकाकरण का महाअभियान चलाया जा रहा है. ज्यादा से ज्यादा लोग इस अभियान के तहत वैक्सीन लें, इसे लेकर ग्वालियर जिला प्रशासन (Gwalior district administration) ने नया आदेश जारी किया है, जिसके तहत 'वैक्सीन सर्टिफिकेट दिखाओ,पेट्रोल भरवाओ' यानी वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट (vaccine certificate) दिखाने वाले को ही पेट्रोल पंप से तेल दिया जाएगा.

ग्वालियर जिला
ग्वालियर जिला

By

Published : Nov 11, 2021, 7:43 PM IST

ग्वालियर : ग्वालियर जिला वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) को लेकर लगातार पिछड़ रहा है यही वजह है कि जिला प्रशासन (Gwalior district administration) से लेकर स्वास्थ्य विभाग तमाम ऐसे उपाय कर रहा है जिससे शहर में शत-प्रतिशत टीकाकरण लगाए जा सके. इसको लेकर अब जिला प्रशासन सख्त हो गया है, जिला प्रशासन ने तय किया है कि ऐसे लोग जो बार-बार समझाइश के बाद भी वैक्सीन का पहला या दूसरा डोज नहीं लगा रहे हैं, उन्हें पेट्रोल पंप पर पेट्रोल नहीं दिया जाएगा. सीधे शब्दों में कहें तो वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट (vaccine certificate) दिखाओ और पेट्रोल भरवाओ.

वैक्सीन सर्टिफिकेट दिखाओ पेट्रोल भरवाओ.

कलेक्टर के निर्देश के बाद मुख्य चिकित्सा एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनीष शर्मा ने अपनी टीम के लोगों को पेट्रोल पंप पर तैनात करने की शुरुआत कर दी है,जहां 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोग जिन्हें की वैक्सीन की पहली या दूसरी डोज लगायी है उनका सर्टिफिकेट चेक किया जाएगा और तभी पेट्रोल-डीजल दिया जाएगा,और जिसको नहीं लगा है उनको नजदीकी अस्पताल में टीकाकरण (Corona Vaccination) के लिए भेजा जाएगा.

टारगेट पूरा करने के सीएम के कड़े निर्देश

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अन्य जिलों के कलेक्टरों के साथ-साथ ग्वालियर के कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह को भी जल्द-से-जल्द पहली डोज की तरह दूसरी डोज लगवाने के लिए निर्देश जारी किए हैं. लोग पहली डोज लगाने के बाद सेकेंड डोज लगवाने में लापरवाही बरत रहे हैं, हालात यह हो चुके हैं कि प्रदेश में ग्वालियर जिला लगातार दूसरे डोज को लेकर पिछड़ता जा रहा है.

ये भी पढ़ें - Corona Update: भारत में 24 घंटे में 13,091 नए मामले, 340 मौतें

यही वजह है कि अब जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग तमाम ऐसी कवायद में जुट गया है ताकि जल्द से जल्द सेकेंड डोज का आंकड़ा भी पूरा किया जा सके. इसी कारण जिला प्रशासन (Gwalior district administration) और स्वास्थ्य विभाग ने यह तय किया है कि शहर के पेट्रोल पंप पर उन लोगों को ही पेट्रोल दिया जाएगा जो अपना वैक्सीन सर्टिफिकेट दिखाएंगे.

सेकेंड डोज में लगातार पिछड़ रहा है ग्वालियर

जिला प्रशासन (Gwalior district administration) के द्वारा लगातार वैक्सीनेशन महा अभियान (Corona Vaccination) चलाया जा रहा है, लेकिन महा अभियान में अभी तक टॉरगेट पूरा नहीं हो पाया है. इसका सबसे बड़ा कारण यह देखने को मिल रहा है कि सरकार के द्वारा लगातार यह बताया जा रहा था कि नवंबर से पहले कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर आ जाएगी, लेकिन पूरे देश भर के साथ-साथ मध्यप्रदेश में कोरोना का टीका लगने के बाद संक्रमण के हालात अभी काबू में हैं.

ग्वालियर में कोरोना का आंकड़ा शून्य पर पहुंच गया है और यही वजह है कि लोग अब वैक्सीन को लेकर लापरवाह होते जा रहे हैं. उन्हें लग रहा है कि अब कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर नहीं आने वाली और यही वजह है कि वह वैक्सीन लगवाने के लिए सेंटर पर नहीं पहुंच रहे हैं. अभी तक के आंकड़ों के अनुसार, 14 लाख 56 हजार 587 लोगों को पहला डोज, 7 लाख 2 हजार 64 लोगों को दूसरा डोज यानी कुल 22 लाख 11 हजार 851को टीका लग चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details