दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

देशभर में 3.81 लाख से अधिक का टीकाकरण, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए आंकड़े - कोविड वैक्सीनेशन के आंकड़ें

corona vaccination
कोविड वैक्सीन

By

Published : Jan 19, 2021, 12:38 PM IST

11:49 January 19

देशभर में अब तक 3.81 लाख से अधिक लोगों को लगी वैक्सीन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव मनोहर अगनानी ने बताए आंकड़े

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बीते सोमवार को बताया था कि देश में अब तक 3,81,305 लोगों को कोविड-19 से बचाव के टीके दिए गए हैं और टीके के बाद प्रतिकूल असर के 580 मामले आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव मनोहर अगनानी ने बताया कि बीते सोमवार को शाम पांच बजे तक 25 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में 1,48,266 लोगों को टीके दिए गए.

उन्होंने कहा कि अनंतिम रिपोर्ट के मुताबिक, (सोमवार शाम पांच बजे तक) 3,81,305 लोगों को टीके दिए गए हैं. बीते सोमवार को 1,48,266 लोगों का टीकाकरण हुआ. इनमें से बिहार में 8,656, असम में 1822, कर्नाटक में 36,888, केरल में 7070, मध्यप्रदेश में 6,665, तमिलनाडु में 7,628, तेलंगाना में 10,352, पश्चिम बंगाल में 11,588 और दिल्ली में 3111 लोगों का टीकाकरण हुआ.

अगनानी ने कहा था कि 16 जनवरी को टीकाकरण शुरू होने के बाद प्रतिकूल असर के अब तक 580 मामले आए हैं. दिल्ली में तीन लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जिनमें से दो को छुट्टी मिल चुकी है और एक को मैक्स अस्पताल, पटपडगंज में निगरानी में रखा गया है.

08:34 January 19

कोविड वैक्सीन लाइव अपडेट

चंडीगढ़ : हरियाणा में कोविड वैक्सीनेशन के दूसरे दिन के आंकड़ें स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए हैं. विभाग की तरफ से जो लक्ष्य रखा गया था, उससे काफी कम लोग दूसरे दिन वैक्सीन लगवाने सेंटर्स में पहुंचे.

दूसरे दिन कुल 18807 लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन सिर्फ 11457 यानी करीब 60.9 फीसदी लोग ही वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंचे.

कोविशील्ड वैक्सीन के लिए लक्ष्य

बता दें कि कोविशील्ड वैक्सीन के लिए लक्ष्य 17563 था, जबकि सिर्फ 10849 लोगों ने ही ये वैक्सीन लगवाई. वहीं, कोवैक्सीन के लिए 1244 का लक्ष्य रखा गया था, जबकि सिर्फ 608 लोगों ने ही ये वैक्सीन लगवाई.

पंचकूला में सिर्फ 16 लोगों ने लगाई वैक्सीन

विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, ज्यादा चौंकाने वाले आंकड़ें पंचकूला से सामने आये हैं. यहां सोमवार को 150 लोगों को वैक्सीन लगनी थी, लेकिन सिर्फ 16 लोगों ने ही वैक्सीन लगवाई. रोहतक में 500 लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य था, जबकि सिर्फ 122 लोग वैक्सीन लगवाने आए. इसके अलावा वैक्सीन लगवाने वाले 52 लोगों ने साइड इफेक्ट की शिकायत भी की.

अंबाला की बात की जाए तो 410 लोगों को वैक्सीन के लिए बुलाया गया था, जिसमें से 400 लोग वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंचे. भिवानी में 292 लोगों को वैक्सीन के लिए बुलाया गया था और सिर्फ 232 लोग सेंटर्स पहुंचे. चरखी दादरी में 50 लोगों को वैक्सिंग के लिए बुलाया गया था, जिसमें सभी 50 लोग पहुंचे.

फरीदाबाद में 1362 लोगों ने लगाई वैक्सीन

इसके अलावा फरीदाबाद में 1700 में से 1362 , फतेहाबाद में 300 में से 271, गुरुग्राम में 4836 में से 2881, हिसार में 2148 में से 1364 लोग ही पहुंचे. झज्जर में 400 में से 137, जींद में 214 में से 88, कैथल में 494 में से 258, करनाल में 764 में से 400 लोग, कुरुक्षेत्र में से 100 में से 81 लोग, महेंद्रगढ़ में 983 में से 624 लोग, नूंह में 2331 में से 961 लोग पहुंचे, जबकि यमुनानगर में 500 लोगों को बुलाया गया था, जिसमें से 366 लोग ही कोरोना वैक्सीन लगाने पहुंचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details