दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 AM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर - property tax case

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10
top 10

By

Published : Jan 10, 2021, 7:28 AM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. नीतीश कुमार ने बताई बिहार चुनाव में जेडीयू को कम सीटें मिलने की वजह

पटना में शनिवार को जेडीयू के राष्ट्रीय परिषद की बैठक हुई है. जिसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि एनडीए में सीट बंटवारे में देरी के कारण जनता दल यूनाइडेट को चुनाव में नुकसान उठाना पड़ा. वहीं, जेडीयू नेता बोगो सिंह ने कहा कि हमारे ज्यादातर उम्मीदवार भाजपा-लोजपा गठजोड़ की वजह से हारे हैं.

2. पाकिस्तान ने कबूला, बालाकोट एयरस्ट्राइक में मारे गए थे 300 आतंकी

पाकिस्तान के एक पूर्व राजनयिक ने माना है कि भारतीय सेना द्वारा 26 फरवरी, 2019 में पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी ठिकानों पर की गई एयरस्ट्राइक में 300 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए थे.

3. बढ़ रहा खतरा, 1200 से ज्यादा पक्षियों की हो चुकी है मौत

भारत में 1,200 से अधिक पक्षियों की मौत हो चुकी है. उप्र बर्ड फ्लू की पुष्टि वाला सातवां राज्य बन गया है. राजस्थान में भी शनिवार को 350 से अधिक पक्षियों के मरने की खबर मिली.

4. 'विधानसभा चुनाव में JDU-BJP में गठबंधन तो था, लेकिन नदी के दो किनारे की तरह'

जेडीयू राज्य परिषद की बैठक के बाद पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह ने कहा, बीजेपी और जेडीयू में गठबंधन तो हो गया था, लेकिन कार्यकर्ताओं के बीच गठबंधन नहीं था. दोनों दल चुनाव के दौरान नदी के दो किनारे की तरह थे.

5. नए दशक में भारत के तकनीकी नवाचार को दुनिया करेगी सलाम : इसरो अध्यक्ष

ईटीवी भारत के साथ एक विशेष साक्षात्कार में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अध्यक्ष डॉ. के सिवन ने इस वर्ष व नए दशक की योजनाओं के बारे में विशिष्ट चर्चा की. उन्होंने मिशन चंद्रयान-3 और गगनयान मिशन के बारे में भी बताया.

6. छत्तीसगढ़: 75 फीसदी महिलाओं के 'दम' पर लगेगा कोरोना का टीका

देश में 16 जनवरी से कोरोना टीकाकारण की प्रक्रिया शुरू होगी. कोरोना वैक्सीनेशन में आधी आबादी यानी महिलाएं बड़ी जिम्मेदारी निभाने वाली हैं. शहरी, ग्रामीण, आदिवासी हो या नक्सल प्रभावित इलाके हर जगह महिलाओं ने कोरोना वैक्सीनेशन के ड्राई रन की प्रक्रिया को पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाया था.

7. संपत्ति-कर मामला : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को बड़ी राहत, कार्रवाई पर रोक

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के खिलाफ संपत्ति कर वसूली कार्रवाई पर 31 जनवरी तक रोक लगा दी है. साथ ही नगर निगम को विश्वविद्यालय के जब्त खातों को खोलने के निर्देश भी दिए गए हैं.

8. राज्यपाल धनखड़ का बड़ा बयान- बंगाल में अल कायदा ने पांव पसार लिए हैं

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने पहुंचे. मुलाकात के बाद राज्यपाल धनखड़ ने कहा कि यह हमारे लिए उचित समय है कि हम सही मार्ग पर चलते हुए खुद को एक उदहारण को रूप में पेश करें, ताकि हर मतदाता स्वतंत्र रूप से एक शांतिपूर्ण माहौल में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके. साथ ही उन्होंने कहा कि बंगाल में अल-कायदा ने पांव पसार लिए हैं और यहां अवैध बम बनाने का कारोबार बड़े स्तर पर चल रहा है.

9. हिमाचल प्रदेश के चंबा में फिर कांपी धरती, हफ्ते में चौथी बार आया भूकंप

हिमाचल प्रदेश के चंबा में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.2 मापी गई है. फिलहाल जानी नुकसान की सूचना नहीं है.

10. सड़क किनारे खड़ी दो बसों में आग लगी, लाखों का नुकसान

ग्वालियर में सड़क किनारे खड़ी दो बसों में अचानक आग लग गई. जिससे लाखों रुपए के नुकसान का अंदेशा लगाया जा रहा है. आग कैसे लगी फिलहाल इसके बारे में पता नहीं चल सका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details