नई दिल्ली : भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 महामारी के नए मामलों में कमी आई है. एक दिन में कोरोना के केस में गिरावट के साथ संख्या 32,937 पर पहुंच गई है. इसके साथ ही नए मामले आने से कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,22,25,513 हो गई जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3,14,11,924 है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार की सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, 417 लोगों की कोरोना से मौत हुई. जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4,31,642 हो गई है.
मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 35,909 है.
रविवार को कोविड-19 के लिए 11,81,212 नमूनों की जांच की गई. इसी के साथ ही अब तक इस बीमारी का पता लगाने के लिए जांच किए गए नमूनों की संख्या 49,48,05,652 हो गई है.
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस की 17,43,114 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 54,58,57,108 हुआ.
देश में पिछले साल कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख के पार हो गए.देश में 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार, चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे.