नई दिल्ली : भारत में एक दिन में कोविड-19 के 36,083 नए मामले आने से कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,21,92,576 हो गई जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3,13,76,015 हो गई.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार की सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, 493 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,31,225 हो गई. मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 37,927 है.
शनिवार को कोविड-19 के लिए 19,23,863 नमूनों की जांच की गई. इसी के साथ ही अब तक इस बीमारी का पता लगाने के लिए जांच किए गए नमूनों की संख्या 49,36,24,440 हो गई है.