नई दिल्ली: भारत में एक दिन में कोविड के 702 मामले सामने आए हैं. इससे संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 4,097 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. सुबह 8 बजे अपडेट किए गए मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटे की अवधि में छह नई मौतें हुईं है. इनमें दो महाराष्ट्र से और एक-एक कर्नाटक, केरल, पश्चिम बंगाल और दिल्ली में हुई है.
कोरोना से साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार विजयकांत का हुआ निधन
वहीं, आज सुबह साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार विजयकांत का निधन हो गया है. बताया जाता है कि उनकी मौत कोरोना के चलते हुई. वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. विजयकांत देसिया मुरपोक्कू द्रविड़ कड़गम (DMDK) पार्टी के फाउंडर भी थे. देश में 22 दिसंबर को 752 नए मामले दर्ज किए गए थे. 5 दिसंबर तक दैनिक मामलों की संख्या घटकर दोहरे अंक में आ गई थी, लेकिन एक नए संस्करण के उभरने और ठंड के मौसम की स्थिति के बाद मामले फिर से बढ़ गए. महामारी के चरम पर दैनिक संख्या लाखों में थी.
चार सालों में पूरे देश में 4.5 करोड़ से अधिक लोग हुए संक्रमित
ये 2020 की शुरुआत में शुरू हुई और तब से लगभग चार वर्षों में देश भर में 4.5 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हुए. इस दौरान 5.3 लाख से अधिक मौतें हुईं. मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 98.81 प्रतिशत की राष्ट्रीय रिकवरी दर के साथ 4.4 करोड़ से अधिक है. वेबसाइट के मुताबिक, देश में अब तक कोविड टीकों की 220.67 करोड़ खुराकें लगाई जा चुकी हैं.