दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

corona update : 24 घंटे में 41 हजार से ज्यादा नए केस, 507 की मौत

भारत में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या अभी भी चार लाख से ज्यादा है. पिछले 24 घंटे में 40 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं 507 संक्रमितों की माैत हाे गई है.

corona
corona

By

Published : Jul 22, 2021, 9:43 AM IST

नई दिल्ली : देश में कोरोना संकट बरकरार है. पिछले 24 घंटे में 40 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए हैं.

ट्वीट

गुरुवार सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 41,383 नए कोराेना संक्रमण के मामले सामने आए हैं और 507 संक्रमितों की माैत हाे गई है. इससे पहले बुधवार को 42,015 नए मामले दर्ज किए गए थे. वहीं पिछले 24 घंटे में 38,652 लोग कोरोना से स्वस्थ भी हुए हैं.

देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले

देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या चार लाख से ज्यादा है. कुल 4 लाख 9 हजार लोग अभी भी कोरोना संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है. महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक तीन करोड़ 12 लाख 57 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 लाख 18 हजार 987 लोगों की मौत हो चुकी है. राहत की बात है कि 3 करोड़ 4 लाख 29 हजार लोग ठीक भी हुए हैं.

41 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन के डोज दिए गए

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 21 जुलाई तक देशभर में 41 करोड़ 78 लाख कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 22 लाख 77 हजार टीके लगाए गए. वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अबतक 45 करोड़ 9 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन 17.18 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details