नई दिल्ली: भारत में शुक्रवार को कोविड-19 के 1,260 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,30,27,035 हो गई, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 13,445 रह गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, 83 मरीजों के जान गंवाने से संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,21,264 हो गई है.
वहीं देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या, संक्रमण के कुल मामलों का 0.03 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.76 फीसदी है. आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 227 मामलों की कमी दर्ज की गई है. इसके अलावा, संक्रमण की दैनिक दर 0.24 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 0.23 प्रतिशत दर्ज की गई है. वहीं संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 4,24,92,326 हो गई है जबकि मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत दर्ज की गई है.