दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Corona Update: पिछले 24 घंटे में 34 हजार नए केस, 22 हजार मामले सिर्फ केरल में - देश में वैक्सीन की डोज

कोरोना संक्रमण के मामले लगातार चौथे दिन भी बढ़े हैं. पिछले 24 घंटे में 34 हजार नए केस दर्ज किए गए हैं वहीं 320 कोरोना संक्रमितों की मौत हाे गई है.

Corona
Corona

By

Published : Sep 17, 2021, 11:44 AM IST

Updated : Sep 17, 2021, 2:12 PM IST

हैदराबाद : कोरोना संक्रमण को लेकर संकट बरकरार है. लगातार चौथे दिन कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े हैं. शुक्रवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 34,403 नए कोरोना केस सामने आए हैं वहीं 320 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है, जबकि राहत की बात यह है कि 37,950 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं.

केरल में कोरोना के 22,182 नए मामले

ट्वीट

केरल में बीते दिन कोरोना वायरस संक्रमण के 22,182 नए मामले सामने आए वहीं महामारी से 178 मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही कुल मामले बढ़कर 44 लाख 46 हजार 228 हो गए और मृतकों की संख्या 23,165 पर पहुंच गई.

कोरोना संक्रमण की स्थिति

कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक कुल तीन करोड़ 33 लाख 81 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 लाख 44 हजार 248 लोगों की मौत हो चुकी है. राहत की बात यह है कि अब तक 3 करोड़ 25 लाख 98 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या चार लाख से कम है. कुल 3 लाख 42 हजार 923 लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है.

ट्वीट

कोरोना के कुल मामले- तीन करोड़ 33 लाख 81 हजार 728

कुल डिस्चार्ज- तीन करोड़ 25 लाख 98 हजार 424

कुल एक्टिव केस- तीन लाख 39 हजार 56

कुल मौत- चार लाख 44 हजार 248

कुल टीकाकरण- 77 करोड़ 24 लाख डोज दी गई

वैक्सीन की डोज

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 16 सितंबर तक देशभर में 77 करोड़ 24 लाख कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 67.43 लाख टीके लगाए गए.

वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अब तक करीब 55 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं.

बीते दिन करीब 15 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है. देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.33 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97.64 फीसदी है.

इसे भी पढ़ें : Corona update: पिछले 24 घंटों में कोरोना के 27 हजार से ज्यादा केस, 284 मौत

Last Updated : Sep 17, 2021, 2:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details