नई दिल्ली: देश में कोरोना का कहर अभी थमा नहीं है. हर दिन मामले सामने आ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को जो ताजे आकड़ें जारी किए उसके मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना के 27,176 नए केस सामने आए. वहीं, पिछले 24 घंटे में 284 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई. बता दें, करीब 38,012 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं.
भारत में कोरोना संक्रमण की स्थिति
कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 32 लाख 89 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 लाख 43 हजार 213 लोगों की मौत हो चुकी है. अबतक 3 करोड़ 24 लाख 84 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या चार लाख से कम है. कुल 3 लाख 62 हजार 207 लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है.
केरल में भी कम हो रहा है संक्रमण
केरल में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 15,876 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 44,06,365 हो गई. राज्य में सितंबर के पहले सप्ताह के दौरान रोजाना संक्रमण के लगभग 30 हजार या उससे अधिक मामले सामने आ रहे थे, लेकिन उसके बाद संक्रमण में कमी आई है. बीते 24 घंटे में 129 रोगियों की मौत हुई है, जिसके बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 22,779 हो गई.