दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Corona Updates : पिछले 24 घंटे में 28 हजार नए कोरोना केस दर्ज, 338 की मौत - देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना केस

देश में पिछले 24 घंटे में 28 हजार से ज्यादा नए कोरोना केस दर्ज किए गए हैं. वहीं 338 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है.

फाेटाे
फाेटाे

By

Published : Sep 12, 2021, 9:49 AM IST

Updated : Sep 12, 2021, 1:29 PM IST

हैदराबाद: देश में कोरोना के मामलों में मामूली गिरावट देखी जा रही है. रविवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 28,591 नए कोरोना केस दर्ज किए गए हैं.

ट्वीट

इससे पहले शनिवार को 33,376, नए केस आए थे. वहीं पिछले 24 घंटे 338 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है. वहीं केरल में बीते दिन कोविड से 181 और मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 43 लाख 55 हजार 191 हो गई है जिनमें से 22,844 लोगों की जान गई है.

कोरोना के कुल मामले

अब तक कुल तीन करोड़ 32 लाख 36 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 लाख 42 हजार 655 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं अब तक 3 करोड़ 24 लाख 9 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या चार लाख से कम है.

कोरोना के कुल मामले- तीन करोड़ 32 लाख 36 हजार 921

कुल डिस्चार्ज- तीन करोड़ 24 लाख 9 हजार 345

कुल एक्टिव केस- तीन लाख 84 हजार 921

कुल मौत- चार लाख 42 हजार 655

कुल टीकाकरण- 73 करोड़ 82 लाख 7 हजार डोज दी गई

73 करोड़ वैक्सीन की दी गई डोज

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 11 सितंबर तक देशभर में 73 करोड़ 82 लाख 7 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 72.86 लाख टीके लगाए गए. वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार, अबतक 54 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं.देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.33 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97.49 फीसदी है.

इसे भी पढ़ें :देश में अब तक टीकों की 73.73 करोड़ खुराक दी गई : सरकार

Last Updated : Sep 12, 2021, 1:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details