हैदराबाद : देश में काेराेना संक्रमण का कहर लगातार जारी है, हालांकि काेराेना संक्रमिताें की संख्या में सामान्य उतार-चढ़ाव देखने काे मिल रहा है.
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 33 हजार 376 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 308 लोगों की मौत हो गई.
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में 32 हजार 198 लोग स्वस्थ हुए हैं, जिसके बाद ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर अब तीन करोड़ 23 लाख 74 हजार 497 हो गई है.
वहीं अब एक्टिव केस घटकर 3 लाख 91 हजार 516 हो गए हैं. आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के अबतक 3 करोड़ 32 लाख 8 हजार 330 केस सामने आ चुके हैं. जिनमें से अबतक 4 लाख 42 हजार 317 लोगों की मौत हो चुकी है.