हैदराबाद: देश में कोरोना मामलों में रोजाना उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. बुधवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 37,875 नए कोरोना केस सामने आए. वहीं इससे एक दिन पहले 31,222 केस आए थे.
पिछले 24 घंटे में 369 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई, जबकि 39,114 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. केरल में कोरोना मामलों में गिरावट देखने को मिली है.
देश में अब तक कुल तीन करोड़ 30 लाख 96 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 लाख 41 हजार 411 लोगों की मौत हो चुकी है. राहत की बात है कि अब तक 3 करोड़ 22 लाख 64 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या चार लाख से कम है.
कोरोना के कुल मामले- तीन करोड़ 30 लाख 96 हजार 718
कुल डिस्चार्ज- तीन करोड़ 22 लाख 64 हजार 51
कुल एक्टिव केस- तीन लाख 91 हजार 256