हैदराबाद: देश में काेराेना का कहर जारी है. रविवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 42,766 नए कोरोना केस सामने आए हैं. इससे एक दिन पहले 42,618 मामले आए थे. वहीं पिछले 24 घंटे 308 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई. वहीं 38,091 लोग कोरोना से स्वस्थ भी हुए हैं. वहीं एक्टिव केस की संख्या 4,10,048 है.
जारी आंकड़ाें के मुताबिक देश में रिकवरी दर वर्तमान में 97.42 प्रतिशत है.
केरल में कोरोना मामले
देश में सबसे ज्यादा कोरोना मामले केरल में सामने आ रहे हैं. केरल में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 29,682 नए मामले सामने आए. पिछले एक दिन में महामारी से 142 मरीजों की मौत हो गई. अब तक केरल में संक्रमण के 41 लाख 81 हजार 137 मामले सामने आ चुके हैं और मृतकों की संख्या 21,422 पर पहुंच गई हैं.
देश में कोरोना के कुल मामले
कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 29 लाख 88 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 लाख 40 हजार 533 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं अब तक 3 करोड़ 21 लाख 38 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या चार लाख से ज्यादा है.