दिल्ली

delhi

corona update : पिछले 24 घंटों में 42 हजार 618 नए केस, 330 लोगों की मौत

By

Published : Sep 4, 2021, 10:09 AM IST

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 42 हजार 618 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इससे 330 लोगों की मौत हो गई.

corona india tracker
corona india tracker

हैदराबाद :देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 42 हजार 618 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 330 लोगों की मौत हो गई.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में 36 हजार 385 लोग स्वस्थ हुए हैं. काेराेना से स्वस्थ हाेने वाले लाेगाें से ज्यादा संक्रमिताें की संख्या हाे गई है. वहीं ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर अब कुल तीन करोड़ 21 लाख हो गई है. वहीं अब एक्टिव केस बढ़कर 4 लाख 5 हजार 681 हो गए हैं.

ट्वीट

आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के अब तक 3 करोड़ 29 लाख 45 हजार 907 केस सामने आ चुके हैं. जिनमें से अब तक 4 लाख 40 हजार 225 लोगों की मौत हो चुकी है.

वहीं देश में पिछले दिन कोरोना वैक्सीन की 58 लाख 85 हजार 687 डोज़ दी गईं. जिसके बाद टीकाकरण का कुल आंकड़ा 67 करोड़ 72 लाख 11 हजार 205 पर पहुंच गया है.

बता दें कि देश के सभी राज्यों की तुलना में केरल में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं. यहां पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 29 हजार 322 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 22 हजार 938 मरीज कोरोना से ठीक हुए और 131 मौतें हुईं है. राज्य में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 2 लाख 46 हजार 437 हो गई है.

इसे भी पढ़ें :Corona Update: 24 घंटे में करीब 40 हजार काेराेना के नए केस

सवाल उठ रहे हैं कि आखिर क्यों राज्य की पिनराई विजयन सरकार लॉकडाउन नहीं कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details