दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Corona Updates : कोरोना केस में सामान्य सुधार, 24 घंटे में 38,948 नए केस, 219 की मौत - कोरोना के कुल मामले

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में 38,948 नए कोरोना केस आए हैं.

Corona
Corona

By

Published : Sep 6, 2021, 10:19 AM IST

हैदराबाद : देश में कोरोना संकट जारी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 38,948 नए कोरोना केस आए है. वहीं पिछले 24 घंटे 219 कोरोना संक्रमितों की माैत हाे गई. 43,903 लोग कोरोना से स्वस्थ हुए हैं.

आपकाे बता दें कि इससे पहले देश में लगातार पांच दिन 40 हजार से ज्यादा कोरोना मामले सामने आए थे. मंगलवार को 41,965, बुधवार को 47,092, गुरुवार को 45,352, शुक्रवार को 42,618, शनिवार को 42,766 केस दर्ज किए गए थे.

कोरोना के कुल मामले

ट्वीट

अब तक कुल तीन करोड़ 30 लाख 27 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 लाख 40 हजार 752 लोगों की मौत हो चुकी है. अच्छी बात ये है कि अब तक 3 करोड़ 21 लाख 81 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. कुल 4 लाख 4 हजार 874 लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है.

कोरोना के कुल मामले - तीन करोड़ 30 लाख 27 हजार 621

कुल डिस्चार्ज- तीन करोड़ 21 लाख 81 हजार 995

कुल एक्टिव केस- चार लाख 4 हजार 874

कुल मौत- चार लाख 40 हजार 752

कुल टीकाकरण- 68 करोड़ 75 लाख 41 हजार डोज दी गई

केरल में कोरोना संकट

केरल में रविवार को कोविड के 26,701 नए मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 42 लाख 7 हजार 838 हो गयी. जबकि 74 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 21,496 पर पहुंच गयी. केरल के विभिन्न जिलों में इस समय 6,24,301 लोगों को निगरानी में रखा गया है, जिसमें से 33,240 लोग अस्पतालों में हैं.

करीब 69 करोड़ वैक्सीन की डोज दी गई

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया 5 सितंबर तक देशभर में 68 करोड़ 75 लाख 41 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 25.23 लाख टीके लगाए गए. वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अबतक 53.14 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं.

इसे भी पढ़ें :Corona update : 24 घंटों में 42,766 नए मामले, 308 कोरोना संक्रमितों की माैत

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.34 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97.42 फीसदी है. एक्टिव केस 1.24 फीसदी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details